• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

DigiBoxx Kya Hai? – DigiBoxx Kaise Use Kare – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

by anassiddiki

DigiBoxx Kya hai?जैसा की आप जानते हैं की कुछ ही समय बाद google drive की सुविधाए हमें फ्री में मिलना बंद हो जायेगी. और यहीं एक indian कंपनी NITI Aayog ने DigiBoxx indian cloud service launch कर दी है और इस में आपको 20 G.B तक की storage बिलकुल फ्री में दी जायेगी.

digiboxx

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जान ने  वाले हैं की DigiBoxx Kya hai और साथ में हम ये भी जानेंगे की DigiBoxx kaise use kare.

DigiBoxx Kya Hai?

DigiBoxx की आपको एक वेबसाइट मिलेगी जिसे आप किसी भी browser में जा कर access कर सकते हैं और आपको इसकी app भी मिल जायेगी जो की playstore पर available है. ये app आपको appstore और playstore दोनों पर मिल जायेगी वह जाकर आप download कर सकते हैं. तो चलिए अब जानते हैं की DigiBoxx kya hai?

DigiBoxx kya hai
DigiBoxx क्या है और कैसे use करें?

DigiBoxx एक indian cloud service है जैसे की google drive आदि. इसमें आप अपने pictures, videos, documents, folders या किसी भी तरह का digital data online store कर सकते हैं और आप किसी भी location से या किसी भी device से उसको access कर सकते हैं.

लेकिन ख़ास बात ये है की ये एक indian cloud service है जैसे की google drive, mega विदेशी कंपनियां है तो वहीँ digiboxx indian cloud service है इसमें आप जो भी documents या जो भी data upload करेंगें वो india में ही store होगा.

DigiBoxx individuals और enterprises दोनों की लिए बनाया गया है.

individuals में आप अपने सभी documents को एक जगह पर store कर सकते हैं जब की enterprises plan में अगर कोई company चाहे वो अपना data इसमें store करके अलग अलग team members बना सकती हैं उसको access करने के लिए.

DigiBoxx के Plans

DigiBoxx kya hai
DigiBoxx Plans

DigiBoxx में आपको चार तरह के plans देखने को मिलते हैं.

  • पहला है free plan जिसमे आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है और इसमें आपको 20 G.B का free space मिलेगा और maximum आप इसमें 2 G.B की files upload कर सकते हैं.
  • दूसरा है paid plan इसमें आपको 30 रुपये प्रति महिना देना होगा और इसमें आपको 2000 G.B space मिलेगा और maximum 10 G.B की file आप इसमें upload कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें instashare का एक feature दिया गया है जिस से आप 2 G.B तक की file कहीं भी share कर सकते हैं और जो भी file आप share करेंगे वो सिर्फ 45 दिन तक वहां रहेगी उसके बाद वो अपने आप delete हो जायेगी.

DigiBoxx Kaise Use Kare

DIgiBoxx kaise use kare
DIgiBoxx kaise use kare

DigiBoxx को use करने के लिए आपको उसकी ऑफिसियल साईट पर जाना होगा. उसके बाद आपको signup कर click करना है जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

  • उसके बाद आपको चार plan नज़र आयेंगें इनमे से आपको फ्री plan को चूस करना है.
  • उसके बाद आपको अपना digispace का नाम लिखना है.
  • उसके बाद create digispace पर click कर देना हैं.
  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल fill करना पड़ेगा जैसे:- full name, email-id, mobile number, address, city, country, state, zip code etc.
  • डिटेल्स को भरने के बाद टर्म्स को accept करना है और confirm details पर click कर देना है.
  • उसके बाद आपके mobile नंबर पर एक OTP आएगा उसे वहां पर दाल दें और टर्म्स को accept कर ले और confirm details पर click करदें.
  • उसके बाद आपके सामने सारी details आ जायेगी यहाँ आपको complete registration पर click कर देना है.

ये सभी स्टेप्स follow करने के बाद आपका DigiBoxx account create हो जाएगा और आपको 20 G.B का फ्री cloud storage दिया जाएगा.

  • →Youtube Creator Award क्या है और कैसे और कब मिलता है?

 

तो उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा ये आर्टिकल DigiBoxx kya hai or DigiBoxx kaise use kare जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आया हो तो निचे LIKE button पर click करदो और अगर आपने share नहीं किया है तो share भी कर दो.

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment करके बता सकते हैं.

आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया.

 

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

Related

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us