Mobile Chori Ho Gaya Hai Kya Kare? क्या आपको भी कभी इस सब्द का उपयोग करना पड़ा है. अगर आपका mobile चोरी हो गया होगा तो जरूर आपको ये सब्द उपयोग करना ही पड़ेगा पड़ा होगा.
आप लोग मुझे एक बात बताओ जब आपका mobile चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है तो आप क्या करते हो.
आप यही सोचते होंगें की अरे यार मेरा mobile कहाँ खो गया, मेने अपना phone कहाँ छोड़ दिया या फिर में अपना mobile भूल तो नहीं गया कहीं पर या फिर आप सोचते होंगें की किसी ने मेरा mobile चोरी तो नहीं कर लिया.
मतलब आप ऐसे खबर जाते हो जैसे की पेरो तले ज़मीन खिसक गयी हो और ऐसा होना भी चाहिए क्यूँ की आज कल mobile इतने मेहेंगें जो हो गए हैं.
Mobile Chori Ho Gaya Hai Kya Kare
लेकिन क्या आप जानते हो इस ऊँची उड़ान भरते हुवे टेक्नोलॉजी के ज़माने में लाखो करोडो लोग ऐसे है जिन्हें ये तक नहीं पता की phone या Mobile Chori Ho Gaya Hai या कहीं खो गया है तो क्या करें?
आज भी बहोत से लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं की Mobile Chori Ho Gaya Hai कोई बात नहीं जाने दो नया ले लेंगें. Sim card खो गया कोई नि नया खरीद लेंगें.
अगर आप भी ऐसा सोचते हो और फ्यूचर में अगर कभी आपका mobile चोरी हो जाता है या खो जाता है और आप भी ऐसा करते हो तो एक बात याद रखना की आप बहोत बुरा फँस सकते हो.
तो जब हमारा phone चोरी हो जाये तो ऐसा क्या करें चलिए में आपको एक एक कर के समझाता हूँ.
Mobile Kho Jaye to Kya Kare
सबसे पहले तो आपको जरा भी घबराना नहीं है क्यों की mobile या phone खो जाने पे या चोरी हो जाने पे या कुछ देर mobile या phone न मिलने पर हम में से बहोत से लोग घबरा जाते हैं और जो चीजें हमें याद रहती है वो भी हम भूल जाते हैं घबराने की वजह से.
इसीलिए आपको घबराना नहीं है और आराम से काम लेना है और सोचना है की लास्ट टाइम आप कहाँ कहाँ गए थे अपना phone या mobile कहाँ कहाँ इस्तिमाल किया था और कहाँ कहाँ पर रखा था.
उसके बाद किसी के भी mobile या phone से अपने नंबर पर जल्दी से कॉल लगा कर देखना है और अगर रिंग जाती है तो इसका मतलब है की आपका mobile या phone कहीं पर गिर गया है या यहीं आस पास ही होगा.
तो आप जिन जिन जगहों आर गए थे वहां जा कर चेक कर लेना है.
लेकिन हाँ अगर आप कॉल कर रहे हो और कॉल नहीं लग रहा है और mobile स्विच ऑफ बता रहा है तो इसका मतलब है की आपका phone चोरी हो चूका है किसी ने उठा लिया है. और उन जगहों पर जाके कोई फायदा नहीं है.
अब बात आती है की mobile चोरी हो गया अब क्या करे. तो अब आपको अपना sim card block कर देना है. बहोत से लोग अपने sim card को block करना भूल जाते हैं और वो phone के चोरी हो जाने के बाद जानते हुए भी sim card को block नहीं करते हैं. जो बहोत ही बड़ी गलती है.
अब आप सोच रहे होंगे की में सबसे पहले आपको sim card block कर ने के लिए क्यूँ कह रहा हूँ क्यूँ की जो हमारा mobile नंबर होता है वो बहोत सारे account से जुदा होता है जैसे की आपका facebook account, twitter account, gmail account, bank account आदि.
Sim card जो है एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट चीज़ है और किसी के भी पास आपका sim ऐसे ही चला जाता है तो वो उस sim का गलत इस्तिमाल कर सकता है.
तो जिस भी कंपनी का आप sim card इस्तिमाल करते हो उस कंपनी के कस्टमर केयर में कॉल कीजिये और अपने नंबर को सबसे पहले block करवा लीजिये.
क्यूँ की ये सबसे जरुरी चीज़ है जो की आपको सबसे पहले इसे follow करना है.
Android Mobile Kho Jane Par Kya Kare
अगर आपका एंड्राइड mobile चोरी हो गया है तो आपको अपने घर वालो में से किसी का phone लेना है और find my device का इस्तिमाल करना है.
इसकी App भी हैं जो की आप playstore से आसानी से download कर सकते हो.
तो इसके लिए आपको google में search करना है find my device. जो पहली लिंक आएगी उस click कर देना है. click करने के बाद आप इस लिंक पर पहोच जायेंगे.
यहाँ आप अपने mobile का लास्ट location देख सकते हो और साथ ही आप अपने phone का नाम और अपने phone में लगी हुई सिम कार्ड का नाम और अपने phone की battery percentage भी देख सकते हो.
उसके बाद आपको 3 आप्शन नज़र आयेंगें.
- Play Sound:- इस पर अगर आप click करेंगें तो जहाँ कही भी आपका phone होगा वो रिंग करने लगेगा. लेकिन में आपको एक बात बतादूँ की आपको play साउंड पर click नहीं करना है. क्यूँ की अगर आप play साउंड पर click करोगे और जिसके भी हाथ में आपका mobile होगा उसे पता चल जायेगा की आप अपना mobile ट्रैक कर रहे हो और आपके लिए और परेशानी हो जाएगी.
- Secure Device:- इस पर अगर आप click कर के अपने mobile या phone को लॉक लगा सकते हैं. जैसे की अगर आपके phone में कोई लॉक न हो तो आप secure device वाले आप्शन पर click कर के आसानी से लॉक लगा सकते हैं चाहे आपका phone कहीं भी हो.
- Erase Device:- इस पर अगर आप click कर के अपने mobile या phone को आसानी से format कर सकते हैं. जैसा की आप जानते हैं की हमारे mobile या phone में कई सारी प्राइवेट चीजें होती हैं जैसे की bank details, documents आदि.
Iphone Chori Ho Gaya
लेकिन अगर आप iphone user है और आपका iphone चोरी हो गया है तो आपको findmy का इस्तिमाल करना है.
इसकी मदद से आप अपने phone को लॉक कर सकते हो format कर सकते हो या फिर आप अपने mobile की लास्ट location को भी देख सकते हो.
लेकिन अगर ये सब करने के बाद भी आपका mobile या phone नहीं मिलता है तो समझो की आपका phone गया. अब आपका mobile नहीं मिलने वाला.
लेकिन हाँ इसका मतलब ये नहीं की आप अपने खोये हुए phone को यूँ ही छोड़ दो. उसके imei नंबर को ब्लाक करवाना बहोत ही ज्यादा जरुरी है वरना आपके mobile या phone का गलत उपयोग हो सकता है और आप बहोत बुरे फँस सकते हो.
अगर आपका imei नंबर एक बार ब्लाक हो जाता है तो कोई भी इंसान आपके खोये हुए mobile में किसी भी तरह का सिम कार्ड दाल कर इस्तिमाल नहीं कर सकता है.
अब आप सोच रहे होगे की खोये हुए mobile का imei नंबर कैसे ब्लाक करे तो इसके लिए आपको CEIR.GOV.IN website पर जाना होगा.
इस वेबसाइट में आपको imei ब्लाक और अनब्लॉक करने का आप्शन मिल जाता है. यहाँ से आप आसानी से अपना imei नंबर ब्लाक कर सकते हैं.
लेकिन ये करने से पहले आपको अपने करीबी पुलिस स्टेशन जाना होगा और जो भी आपका mobile खो गया है उसकी कंप्लेंट कर होगा.
जब आप कंप्लेंट कर देंगे तो आपको पुलिस की तरफ से कंप्लेंट नंबर मिलेगा जो डिटेल आपको इसी वेबसाइट में आकर भरनी होगी.
imei नंबर ब्लाक करने के लिए आपको block stolen/lost mobile पर click करना है उसके बाद आपसे काफी details पूछी जायेगी वो आपको पूरी तरह से भर देनी है और साथ में आप से कंप्लेंट नंबर भी भर देना है और रजिस्टर कर देना है.
Registration complete करने के बाद आपकी इनफार्मेशन department of telecommunication के पास पहोच जायेगी और वो आपके imei नंबर को ब्लाक कर देंगें.
ताकि जिसके पास भी आपका phone है वो आपके phone का गलत इस्तिमाल न कर सके और ऐसे में आप बिलकुल सेफ हो जायेंगे और आगे आपको किसी भी तरह की तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा.
लेकिन अगर आपने अपने phone के imei नंबर को ब्लाक कर दिया और आपका phone मिल जाता है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. क्यूँ की आप इसी वेबसाइट पर जा कर अपने imei नंबर को अनब्लॉक भी कर सकते हो और साथ ही आप status को भी चेक कर सकते हो.
तो उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल Mobile Chori Ho Gaya Hai क्या करें? पसंद आया होगा. अगर पसंद आया हो तो निचे LIKE button है उसे दबा दीजिये और जो भी जरुरत मंद है उनके साथ share करें.
अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment कर के बता सकते हो.
Youtube Play Button kab or kaise milta hai?
आर्टिकल पढने के दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply