• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

Blogging से कितना पैसा मिलता है – Blog se kitna paisa milta hai

by anassiddiki

अनुक्रम

  • ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
  • Blog से कितना कमा सकते हैं?
  • कोन blogging से पैसे कमा सकता है?
  • blogging से पैसे कितने दिन में आते हैं?
  • Blog से कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं?
  • Blog से कितान पैसा कम सकते हैं?

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं ये सवाल आपके मन जरुर आता होगा अगर आप एक blogger हैं या blogging में अपना career बनाने के बारे में सोच रहे हैं.

आज के इस टाइम में blogging की कुछ ज्यादा ही मांग है. लोग काफी ज्यादा इस बारे में अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. देख कर ऐसा लगता है की आगे भी blogging में काफी धूम मचेगी.

आज भी कई लोग ऐसे मिलते हैं जो blogging सीखना चाहते हैं और वो भी अपना एक blog बना कर पैसा कमाना चाहते हैं.

अगर आप अपना एक blog बनाना चाहते हो तो इस पर मेने एक आर्टिकल तैयार कर रखा है जिसमे मेने आपको बताया है की ब्लॉग कैसे बनाये – a to z blogging guide.

Blog से कितना कमा सकते हैं?

Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं

तो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की आप blogging कर के कितना पैसा कमा सकते हो?

लोग तरह तरह की बातें सोचते हैं की क्या हम job से जायदा कमा सकते हैं या हम blogging से जयादा पैसा कमा सकते हैं और ब्लॉग से पैसे कितने दिन में आते हैं.

हर beginner पहले यही सोचता है की blog से कितने दिन में पैसे कमा सकते हैं. मतलब की आपने आज ब्लॉग बनाया तो आप कितने दिन में पैसे कमाने लग जायेंगें और कितने कमाएंगे.

कोन blogging से पैसे कमा सकता है?

internet पर दो तरह के लोग होते हैं एक creator और दूसरा consumer.

जो creator है वो internet पर तरह तरह के content बना रहा है. कहीं पर blogpost share कर रहा है तो कहीं पर video share कर रहा है तो कहीं पर photo share कर रहा है. मतलब कोई न कोई चीज़ contribute कर रहा है.

जो consumer है वो सिर्फ चीजों को consume कर रहे हैं यानि की चीजें देख के entertain हो रहे हैं. आर्टिकल पढ़ कर या videos या photos देख कर entertain हो रहे हैं बस खुद को entertain करने के लिए चीजों को consume कर रहे हैं. वो इनको सिख कर या utilize कर के दुसरो को नहीं सिखा रहे हैं लोगो को वैल्यू नहीं दे रहे हैं.

तो अगर आप इस तरह का mindset रखते हो की चीजों को सिख कर सिर्फ entertain हो रहे हो और लोगो को नहीं सिखा रहे हो या internet पर नहीं सिखा रहे हो तो blogging आपके लिए नहीं है.

मतलब की सिंपल भासा में बात करे तो आप सिर्फ सब सीखे जा रहे हो और internet को कुछ नहीं दे रहे हो तो आप blogging कैसे कर सकते हो और पैसे कैसे कमा सकते हो.

सिंपल सी बात है की अगर आपको internet से पैसे कमाने है तो आपको internet को भी कुछ देना पड़ेगा. कुछ से मतलब बहोत कुछ होता है यानि की एक फ्रेश और quality content देना पड़ेगा quality value देना पड़ेगा तब ही आप internet से पैसे कमा सकते हो.

blogging से पैसे कितने दिन में आते हैं?

इसका कोई एक फिक्स जवाब नहीं है ये चीज़ आपकी मेहनत पर डिपेंड करती है की आप अपने ब्लॉग पर कितना समय दे रहे हो. कितने अच्छे से seo freindly article लिख रहे हो. कितने अच्छे से आप अपने काम पर ध्यान दे रहे हो.

लेकिन पहले आपका फोकस अपने काम पर होना चाहिए. जब आप अपने ब्लॉग पर quality content डालोगे और अपनी साईट को अच्छी तरह से optimize करोगे तब आपको adsense approval मिलेगा. जब आपको adsense approval मिलेगा तभी तो अपने blog से पैसे कमा पाओगे.

इसीलिए सबसे पहले आपको अपने blog और अपने काम पर ध्यान देना है क्यूँ की अगर आप अपना फोकस पैसे पे लगाओगे तो आप blog से पैसा नहीं कमा सकते.मान लो की अगर आप पैसा कमाने भी लग गए तो जयादा लम्बे समय आप टिक नहीं पाओगे.

अब बात आती है traffic की. जब आपके blog पर traffic आएगा तभी तो पैसे कमा सकोगे. एक नए blog को rank होने में काफी टाइम लगता है.

पहले तो हमें हमारे blog की authority build करना पड़ेगा फिर धीरे धीरे थोडा बहोत traffic आएगा जिस में एक से दो महीने लग जाते है.

फिर आर्टिकल को फर्स्ट पेज पर लाने में तीन से चार महीने तक लग जाते हैं और ये process काफी धीरे धीरे होता है.

लेकिन अगर आप चाहते हैं की day – 1 से हमारे blog पर traffic पर आने लगे तो इसके लिए आपको अपने आर्टिकल को अपने सभी social media हैंडल पर share करना पड़ेगा. Quora एक काफी अच्छा platform है अपने blog पर traffic लेन के लिए.

लेकिन फिर भी अगर over all बात करे तो कम से कम आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए छे से सात महीने लग सकते हैं. या तो एक साल भी लग सकता हैं अगर आप इतना इन्तिज़ार कर सकते हो तब ही आप blogging से पैसे कमा सकते हो.

Blog से कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं?

ब्लॉग से आप कई और तरीको से भी पैसे कमा सकते हो. आज जितने भी successful blogger है वो काफी भारी मात्र में blogging के अलावा पैसे कमाते हैं.

  • तो सबसे पहला तरीका है जो की सबसे इजी तरीका है वो है google adsense. ज्यादा कर के bloggers google adsense का ही उपयोग करते हैं.
  • दूसरा तरीका है affiliate marketing. Bloggers affiliate marketing से google adsense के मुकाबले अधिक पैसे कमाते हैं. लेकिन अगर आपका hindi blog है तो आप affiliate marketing से ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते.
  • तीसरा है sponshered post:- sponshered post से भी काफी अच्छे पैसे मिलते हैं. लेकिन शुरुआत में sponshered post नहीं मिलते हैं. जब आपके blog की एक अच्छी खासी authority build हो जाती है और अच्छा खासा traffic आने लग जाता है तो लोग sponshered post के लिए ऑफर करते हैं. तो जिस भी काटेरी का आपका blog है उस से रिलेटेड आप sponshered post अपने blog में लगा सकते हो.
  • चोथा है paid link placement. ये सबसे आसान काम है. इस में आपको कोई आर्टिकल पोस्ट नहीं करना है. आपके आर्टिकल से रिलेटेड कोई आर्टिकल है तो आप उसका लिंक अपने आर्टिकल में लगा  सकते हो. इसका भी उतना ही चार्ज होता है जितना हम sponshered post के लिए चार्ज करते हैं.

तो अगर आपके blog का DA PA यानी की आपके blog की जो authority है काफी अच्छी है तो आप 100 से 200 डॉलर चार्ज कर सकते हो. जैसे जैसे आपके blog की authority बढ़ेगी आपको अपना चार्ज भी धीरे धीरे बढ़ाते जाना है.

Blog से कितान पैसा कम सकते हैं?

ये निर्भर करता है की हमारे blog पर traffic किस तरह का है. क्यूँ की बहोत से ऐसे ब्लॉग हैं जो affiliate marketing  करते हैं जिनके blog पर दिन का हज़ार से दो हज़ार traffic है और आसानी से तीस से चालीस डॉलर कमा लेते हैं. और वहीँ अगर बात करे google adsense की तो आप मुश्किल से चार से पांच डॉलर कमा सकते हैं.

अब बात आती है की क्या blogging से job से ज्यादा कमाया जा सकता है. तो सुरुआत में तो आप इतना नहीं कमा सकते हैं लेकिन जब आपके blog पर अच्छा खासा traffic आने लग जाएगा तो यहाँ तक मुमकिन है की आप job से दस गुना ज्यादा कम सकते हो.

आज भी ऐसे बहोत से हिंदी ब्लॉगर है जो महीने के तीन से चार लाख कमाते हैं. इसके लिए आपको खूब मेहनत करनी होगी. टाइम टू टाइम अपने articles में बदलाव करना होगा और लेटेस्ट technology से अपडेट रहना होगा तभी आप एक successful blog run कर सकते हो.

तो उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो निचे LIKE button है उसे दबा दो और इस आर्टिकल को जितना हो सके share करदो.

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment कर के बता सकते हो.

आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया.

 

 

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

Related

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us