Blog kaise banaye 2023 ये सवाल 2023 में कुछ ज्यादा ही लोग पूछ रहे है. अगर आप blogger हैं तो आपके आस पास वाले या आपके friends आपसे पूछते होंगे की भाई website/blog kaise banate hai. और भी बहोत से तरीके के सवाल पूछते होंगे जैसे की blog kya hai? blog setup कैसे करे? कोनसा domain & hosting ख़रीदे? wordpress और blogger पर blog कैसे बनाये. तो कुछ इस तरह के पॉइंट हम इस article में cover करेंगे.
अनुक्रम
Blog Kaise Banaye 2023 Step by Step
तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारे blog anassiddiki.com पर. तो चलिए एक एक कर के सारी चीज़ें समझते हैं. एक बार आप मेरा ये आर्टिकल अच्छे से पढ़ लोगे तो आपको दुबारा search नहीं करना पड़ेगा.
अगर आप अपना एक ब्लॉग बनाकर अच्छा खासा पैसा कामना चाहते है तो आपको एक professional blogger बनना पड़ेगा इसके लिए आपको अपना एक अच्छा सा blog बनाना होगा और उसमे अच्छे content लिखने पडेगें अपने साइट को अच्छी तरह से optimize करना पड़ेगा और अपने ब्लॉग को responsive बनाकर adsense approvel लेना होगा. अगर आपको adsense approval मिल जाता है तो आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते हो.
Step 1. 2023 में Blog बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
पहले तो हम जानेंगे की हम दो तरह से blogging कर सकते है अगर आप जानना चाहते है की mobile se blogging kaise kiya jata hai. तो में आपको बतादूँ की laptop या computer के मुकाबले में mobile से blogging करना थोड़ा मुश्किल है.
क्यों की मोबाइल में हमे ये सारे ऑप्शन नहीं मिलते. अगर आप desktop mode में ब्लॉग्गिंग करते है तो मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने की वजह से blogging करना काफी मुश्किल होता है. इस लिए blogging करने के लिए computer या laptop एक बेस्ट option है.
अगर आपके पास mobile या laptop नहीं है. तो आपको बिलकुल चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप मोबाइल से भी blogging कर सकते है. इसके लिए आपको wordpress app की जरुरत पड़ेगी. हमने ये तो जान लिया की आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते हैं. अब हम ये जानेंगे की हमे और किन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी.
- सबसे पहले हमें अपना प्लेटफार्म चुनना है की आप कहा ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं WordPress पर या फिर blogger पर.
- उसके बाद आपको अपना टॉपिक चूज़ करना है की किस टॉपिक पर आप बेहतर लिख सकते हो.
- आपको डोमेन नेम कैसे और कहाँ से खरीदना है कोनसी वेबसाइट बेहतर है domain के लिए.
- अच्छी और cheap hosting कैसे और कहाँ से खरीदें कोनसी hosting ज्यादा अच्छी है.
ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है?
2. Blog बनाने के लिए कोनसा Topic Choose करे – 2023
इंटरनेट पर आपको बहोत से ऐसे टॉपिक मिल जाएंगे जिन से आप अच्छी ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो दूसरों को देखकर ब्लॉग्गिंग करते है. ये बात आप कभी मत भूलना की दूसरे को देखकर की हुई चीज़ में न ही मज़ा आता है और ना ही success मिलती है.
कई ब्लोगर ऐसे है जो दुसरो की website traffic या उसकी blog earning को देख कर उसी topic को choose करते हैं और कुछ वक़्त वो उस पर काम करते हैं उसके बाद वो उसको छोड़ देते हैं अगर आपको उस टॉपिक के बारे में कोई नॉलेज ही नहीं है तो आप उस topic पर blog कैसे चलोगे.अगर आप सीरियसली ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं एक successful blogger बनना चाहते है तो आप वही topic choose कीजिये जिसकी आपको नॉलेज हो जिस पर अच्छा कंटेंट लिख सकते हो.
दुनिया में हर इंसान को किसी न किसी चीज़ में इंट्रेस्ट जरूर होता है. किसी को पढ़ने का शोक है, तो किसी को पढ़ने का शोक है या फिर किसी को computer या technology का शोक है, किसी को खाना खाना पसंद है तो किसी को पकाना, किसी को मूवी देखना पसंद है तो किसी को वीडियोस बनाने का शोक है.
तो दोस्तों कुछ इस तरह से हर इंसान को कुछ न कुछ जरूर पसंद होता है ऐसे ही आपको भी किसी चीज़ में ज्यादा इंट्रेस्ट होगा. इस लिए में आपको यही कहूंगा की आप blogging के वही topic choose कीजिये जिस में आपको इंट्रेस्ट है जिस में आपको करने में आपको मज़ा आता हो आपको खुशी मिलती हो कुछ इस तरह से आप अपना blogging topic choose कर सकते हो.
3. Blog Kaise Banaye Best Trending Topics 2023
How-to Guides |
Politics |
Recipes |
Beginner Guides |
Ultimate Guides |
Frequently asked questions |
Interviews |
Personal Stories |
Product Reviews |
Breaking News |
Contest |
Advice |
Productivity |
Travel |
History |
GIF and memes |
Funny Stories |
Parenting Tips |
Internet Stars |
Tech Support |
Lifestyle |
Infographics |
Fitness |
Share Your Secrets |
Start a Series |
Share Customer success stories |
Opinion |
Health |
Technology Guides |
Experience |
4. Domain & Blog Name क्या होना चाहिए और कहाँ से खरीदें – 2023
डोमेन नेम और ब्लॉग नेम एक ही चीज है जब भी हम कोई डोमेन खरीदते हैं तो वही हमारे ब्लॉग का नाम होता है. Domain name choose करने के लिए हमें internet पर बहोत सी ऐसी website मिल जाती हैं जो हमें domain name suggest करती है लेकिन ऐसे में हमारा सही डोमेन न मिले तो ये सही नहीं है. इसलिए जहाँ तक हो सके आप अपना domain name खुद ही सोच समझ कर खरीदे क्यों कि डोमेन नेम एक ऐसी चीज जिसको चेंज नहीं किया जा सकता.
- सिंपल और आसान domain name खरीदें.
- ज्यादा लम्बा डोमेन नेम न ले short domain name ले.
- जितना हो सके छोटा domain name ख़रीदे.
- ऐसा domain ख़रीदे जो लोगों को आसानी से याद हो जाए.
- जितना हो सके domain में अपना keyword कवर करें.
- हिंदी में domain न ख़रीदे हिंगलिश में खरीद सकते हैं.
- अपने domain में किसी भी तरह का कोई स्पेशल करैक्टर इस्तिमाल न करें.
5. Blogger Me Free में Blog Kaise Banaye 2023
दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग में रुचि रखते हैं तो आप जानते ही होंगे की blogging क्या है और blogger के बारे में भी जानते होंगे. blogger गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माद्यम से आप free में अपना एक blog/website बना सकते हैं यहाँ न आपको कोई hosting का खर्चा देना है और न किसी domain का खर्चा देना है.
अगर आप एक स्टूडेंट है और आप अपनी पढाई के साथ साथ blogging भी करना कहते हैं या अपने लिए कुछ pocket money generate करना चाहते है तो चलिए में आपको बताता हु की blogger पर free me blog/website kaise banaye.
- सबसे पहले आप blogger.com वेबसाइट पर चले जाईये.
- आपको create your blog का option नज़र आएगा इस पर आपको क्लिक करना है.
- आपको अपने blog का नाम लिखना है.
- आपको अपने blog के लिए domain लिखना है.
- आपको create blog पर क्लिक कर देना है.
तो कुछ इस तरह से आप blogger पर free में blog बना सकते हैं लेकिन याद रहे कि ब्लॉगर में आपको ज्यादा features नहीं मिलते हैं और रैंक होने में भी काफी वक्त लगता है लेकिन आज भी बहुत से ऐसे ब्लॉग हैं जो ब्लॉगर पर हैं और वो अपनी मेहनत और consistency के साथ सिर्फ ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं.
6. WordPress पर Free में Blog Kaise Banaye 2023
जैसा की आपको पता है की blogger के मुक़ाबले में wordpress को लोग ज्यादा प्रेफर करते है. अब आपकी मर्ज़ी है आप किस पर अपना blog बनाना चाहते हैं. तो चलिए अब देखते हैं की wordpress me free blog kaise banaye 2023.
- सबसे पहले आप wordpress.com search कर के open कर लीजिये.
- Open करने के बाद आपको start your website का option नज़र आएगा उस पर क्लिक करना है.
- आपको अपना एक अकाउंट बना लेना.
- Account create करने के बाद कुछ इंटरफ़ेस नज़र आएगा.
- आप अपने blog का क्या नाम रखना चाहते.
- Select पर क्लिक कर दीजिये.
तो दोस्तों जैसा की मेने आपको दोनों प्लेटफार्म पर free में blog बनाना सीखा दिया है. अब आपको जिस भी प्लेटफार्म पर सही लगे आप वहाँ अपना free में blog बना सकते है.
नीचे दिए गए इस video में आपको बताया गया है की blog kaise banaye 2023. एक एक कर के आपको step by step सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. अगर आप beginner blogger हैं तो इस वीडियो के माद्यम से काफी कुछ सिखने को मिलगा.
अगर आपने ऊपर दिए गयी सभी बातों को ध्यान से पढ़ा होगा और उसे अपने दिमाग में रखा होगा. तो आप किसी को भी ये बेसिक चीज़ें आसानी से सीखा सकते हैं और दुबारा आपको google पर ये search नहीं करना पड़ेगा की blog kaise banaye 2023.
7. डोमेन कहाँ से ख़रीदे 2023
domain name खरीदने के लिए domain name provider की website पर जाना पड़ेगा. इंटरनेट पर आपको बहोत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ से आप एक अच्छा और सस्ता domain name खरीद सकते हो जैसे की godaddy.com.
में आपको यही वेबसाइट suggest करूँगा क्यों की एक सस्ता और अच्छा domain name खरीदने के लिए ये website best है. यहाँ से आप तरह तरह के extension वाले डोमेन खरीद सकते हो जैसे xyz.com, xyz.in, xyz.net, xyz.co.in, xyz.org, xyz.store आदि.
8. godaddy से डोमेन कैसे खरीदें 2023
अगर आप इसी वेबसाइट से डोमेन खरीदना चाहते हो तो चलिए में आपको बताता हूँ की godaddy से domain कैसे ख़रीदे.
- सबसे पहले आप godaddy.com पर login कर लीजिये.
- उसमे अपना account बना लीजिये.
- अपना domain name टाइप कीजिये जो आप खरीदना चाहते हैं.
- अपने domain को add to cart कर लीजिये.
- फिर आप अपना प्लान choose कीजिये और पैमेंट करिये.
- पेमेंट करने के बाद आपको मेल आएगा की आपने successfully domain purchase कर लिया है.
यदि आप इसका पूरा प्रोसेस step by step जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए विडिओ को देखकर सिख सकते हैं.
9 .Hosting कहाँ खरीदें 2023
अगर आप blogger पर अपना ब्लॉग बनाते है तो आपको hosting खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आप worpress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छी hosting की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए देखते हैं की hosting kaise kharide और कहाँ से खरीदें.
वैसे होस्टिं खरीदने के लिए बहोत से hosting provider हैं. लेकिन में आपको दो best hosting provider के बारे में बताऊंगा जो की एकदम best है.
- Hostinger hosting. (डिस्काउंट के लिए “GRAB” coupon code का इस्तिमाल करें) (सबसे अच्छी और सस्ती होस्टिंग beginner’s के लिए)
- Siteground hosting.
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो में आपको hostinger hosting recommend करूँगा क्योंकि यहाँ आपको अच्छी और सस्ती होस्टिंग मिल जाती है.
आगे चलकर अगर आपका ब्लॉग काफी रैंक होता है और आपके ब्लॉग पर काफी अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आपके लिए siteground hosting सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
10. होस्टिंग कैसे ख़रीदे – 2023
hosting wordpress hosting india में बहोत ही पॉपुलर hosting provider है जहाँ से आप एक सबसे अच्छी और सस्ती होस्टिंग खरीद सकते हैं और इनके ऑफर भी चलते रहते हैं जिसमें आपको बहुत ही अच्छी कीमत में होस्टिंग मिल सकती है. चलिए अब देखते हैं की hostinger से hosting कैसे ख़रीदे.
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाईये और अपना एक अकाउंट क्रिएट कर लीजिये.
- अपना best hosting plan choose कीजिये और उसे खरीद लीजिये.
Hosting खरीदने के बाद कुछ देर में आपको एक मेल आएगा उसमे आपको name server दिया होगा उसे यहाँ पर दाल कर सेव करना पड़ेगा जिसका पूरा तरीका आपको इस विडिओ में अच्छे से बताया गया है.
11. Hosting और Domain को कैसे जोड़ें 2023
जैसा की आपने ये तो सिख ही लिया की एक नया blog या वेबसाइट बनाने के लिए किन चीज़ों की जरूरत पड़ती है. अब हम जानेंगे की domain को hosting से कैसे connect करें. hosting और domain को अगर एक ही जगह से ख़रीदा जाये तो हमें domain को hosting से connect करने की जरूरत नहीं पड़ती है. हम direct ही cpanel में जाकर अपना blog setup कर सकते है.
अगर हम domain और hosting को अलग अलग जगह से खरीदते हैं तो हमें domain को hosting से connect करना पड़ता है.
12. Name server कैसे add करते हैं 2023
- godaddy में जाकर login कर लीजिये.
- manage पर क्लिक कीजिये.
- name server paste कर के save कर दीजिये.
ns1.dns-parking.com
ns2.dns-parking.com
कुछ ही देर में आपका server connect हो जाएगा.
13. WordPress install कैसे करे 2023
- hostinger में जाकर login कीजिये.
- hosting पर क्लिक कीजिये.
- manage पर क्लिक कीजिये.
- auto installer पर क्लिक कीजिये.
- wordpress पर क्लिक कीजिये.
WordPress पर क्लिक करने के बाद आप अपने हिसाब से सेटिंग कर के wordpress इंसटाल कर सकते हो. तो कुछ इस तरह से हम अपना wordpress blog setup कर सकते हैं.
14. Blog में theme कैसे लगाए 2023
आप ये जानते होंगे की घर को बना लेना सर काफी नहीं है जब तक हम घर को अच्छे से कलर नहीं करेंगे तो घर अच्छा कैसे लगेगा. ऐसे ही हमारे blog में भी होता है अगर हम अपना blog बना लें और उस मे अच्छा theme न हो अच्छे से customize न किया जाये तो blog अच्छा कैसे लगेगा.
अब हम जानेगे की apne blog me theme kaise lagaya jata hai?
- google में टाइप कीजिये http://www.yourwebsite.com/wp-admin.
- अपना email और password डालकर login कर लीजिये.
- appearance पर क्लिक कीजिये.
- themes पर क्लिक कीजिये.
यहाँ पर आपको wordpress की तरफ से कई themes मिल जाती है. जो theme आपको पसंद हो आप उसे अपने blog पर activate कर लो. अगर आपने अलग से theme download किया है तो उसे आप upload कर सकते हो.
Blogging से कितना पैसा मिलता है?
आपने क्या सिखा?
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा को blog kaise banaye 2023. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर share करिये. अगर आपको हमारे इस आर्टिकल कोई ऐसी बात हो जो समझ में न आयी हो या आपको कोई कमी और गलती नज़र आयी हो तो आप हमें बेजिझक कमेंट कर के बता सकते हैं.
इंडिया का सबसे फेमस गेम कोनसा है।
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
PUSHKAR SHARMA says
HELLO SIR
MAIN AAPKO 1 SAL SE FOLLOW KAR RAHA HUN
AAPSE BAHUT KUCH SIKHNE KO MILA HAI
AAPSE INSPIRE HOKAR MAINE EK BLOG BANAYA HAI
PLEASE BATAYE KYA SUDHAR KARU
anassiddiki says
जितना आप जानते हो उसे इम्प्लीमेंट करते जाओ और जो आप नहीं जानते हो उसे सीखो और इम्प्लीमेंट करते रहो.
Khushal says
आप बहुत अच्छी जानकारी देते है मैन आपके पोस्ट को share भी किया है
Dipika Lade says
very good information thanks
Sd says
Hello,
you have written good content thanks for sharing this with us…
Anil Sharma says
Very nice post sir 👍👍 Please Make a post on How to create a professional Age Calculator Online
Mohd Shiraz says
nice post
Amaljith H B says
Nice post
Sandeep Kumar says
bahut hi useful jaankari di hai bhaiaan aapne
Rohit says
can i go with blogger?