What is Cyberpunk 2077 in Hindi? क्या आपके मन भी ये सवाल आया है क्या आप भी जानना चाहते है की cyberpunk 2077 क्या है तो बने रहिये.
जैसा की दोस्तों हाल ही में एक बहोत ही जबरदस्त open world RPG game cd projekt red की तरफ से launch की गयी है. और इसके launch होने से पहले ही इसकी काफी चर्चा हुई.
अब इस game ने launch हो कर धमाल मचा दिया है. लोगो को ये game कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही है.
लेकिन हा अगर आप भी इस game को खेलते है तो इस से पहले आपको इस game के बारे में complete information होनी चाहिए.
तो आज के इस आर्टिकल में आपको cyberpunk 2077 के बारे में सारी जानकारी देने वला हूँ.
तो चलिए देखते है की cyberpunk 2077 क्या है? (What is Cyberpunk 2077 in Hindi?)
What is Cyberpunk 2077 in Hindi?

Cyberpunk 2077 का पहला teaser trailer जो आया था वो आया था 2013 में. इस game को CD Projekt Red game developer कंपनी ने बनाया है.
ये वही company है जिन्हों ने 2015 में witcher 3 game के लिए game of the years का title जीता है.
Cyberpunk 2077 एक open world RPG game है. जो की release हुई है 10 December 2020 को.
ये game PC, PS4, XBOX, GOOGLE STADIA पे release हुई है और Upcoming नए जनरेशन consoles पे भी 2021 तक आ जाएगी.
Cyberpunk 2077 game का पहला gameplay footage 2018 में देखने को मिला था. और इसकी एक 48 minute की gameplay video भी आई थी.
जब आप इस game को खेलेंगे तो आपको पता चलेगा की इस game में काफी ज्यादा first person को दिखाया गया है.
ये game game developer के हिसाब से first person game होने वाला है. यहाँ तक के आपको इसके बहोत से cut scene भी first person में ही देखने को मिलेंगे.
हालाकि आप driving के दौरान third person पर भी switch कर सकते हो. तो आप सोच रहे होगे की सिर्फ first person ही क्यूँ? तो में इसको भी क्लियर कर डेता हूँ.
इस game को first person में सेट कर ने का सिर्फ 2 ही रीज़न है.
पहला रीज़न ये है की इस game के जो developers हैं ये चाहते हैं की आप लोग इस game में एक अच्छे combat को फेल कर सको. जो की सिर्फ और सिर्फ first person में ही possible है.
दूसरा रीज़न ये है की इस game में आपको बहोत ही बड़े mega buildings देखने को मिलेंगें. तो उस वेर्तिकालिटी को एक्स्पीरिएंस करने के लिए developers लोगों ने first person में सेट करने का फैसला लिया है.
सो उम्मीद है की ये आपको समझ में आ गया होगा.
Cyberpunk 2077 game में आप V नाम के character के रूप में खेल रहे होंगें.
इस game में आपको बहोत ही ज्यादा customization और variety देखने को मिलेगा.
जैसा की जब आप अपने character को बना रहे होंगें तो वहां पर आप अपने सरीर के एक एक हिस्से को भी customize कर सकते हो यहाँ तक की आप अपना private parts भी customize कर सकते हो .
इस game में आपको बहोत ही सारी guns देखने को मिलेगी और साथ ही एक से एक cars भी देखने को मिलेगे.
ये game इतना customizable है की आप अपने character का back story skins भी change कर सकते हो.
जब आप पहली बार इस game को play करोगे तो आपको 3 lifepath देखने को मिलेगा और उन में से आपको कोई एक lifepath choose करने को कहा जायेगा.
ये 3 lifepath है street kid, nomad, corpo. Lifepath change करने से सिर्फ आपकी backstory और history ही change नहीं होगा इसके साथ आपका पूरा game का dialogue ट्रिक के साथ अप्प game में किस किस के साथ मिलेंगे ये भी change हो जाएगी.
इस game का एक favourite पार्ट है जो की मुझे काफी अच्छा लगा. इस game को आप बिना किसी को मारे भी complete कर सकते हो या फिर आप इस game का main story mission को complete किया बिना भी game को complete कर सकते हो.
तो चलिए अब बात कर लेते है इस game के combat के ऊपर. इस game में आपको बहोत ही ज्यादा फ़ास्ट फॉरवर्ड shooting देखने को मिलेगा और साथ ही आपको hacking, talking और sicking जैसी कई सारी game mode देखने को मिलेगा.
hackings में आप सिर्फ equipments को ही नहीं बल्कि आप कसीस के भी दिमाग को भी hack कर सकते हो. लेकिन उसके लिए आपको कई सारे मिशंस करने पड़ेंगें तभी जाकर skill tree से ये वाले skill unlock होंगें.
जैसे की मेने आपको पहले ही बताया की इस game में आपको बहोत सारे guns देखने को मिलेंगे. लेकिन guns जो है आपको 3 क्लासेज में एखने को मिलेगा जैसे की power weapons, tech weapons & smart weapons.
और इसके साथ mile weapons और कई सारे cyberware भी देखने को मिल जाएगा.
Cyberpunk 2077 game based होगी एक night city में. जो की north california located होगा.
जैसा की Cyberpunk 2077 नाम से ही पता चल रहा है की इसमें आपको best upcoming technology देखने को मिलेगी.
इस game में आपको बहोत ही सारे futurestic elements देखने को मिल जायेंगें. जैसे की आप अपना body part implants कर सकते हो और अपने body को कोई भी हथियार में बदल सकते हो.
यहाँ तक की आप अपने car को भी अपने पास बुला सकते हो. ये game इतना detailed होगा की इस game में आपको 1000 से ज्यादा unique npc’s देखने को मिल जायेंगें. जो की किसिस भी game के लिए बहोत ही ज्यादा हिता है.
साथ ही in npc’s का lifestyle भी एक दुसरे से अलग अलग होने वाला है. और साथ ही आप night city में बहोत से npc’s से बात कर के mission भी ले सकते हो. जो की सुनने में बहोत ही excited है.
सबसे अच्छी ये है की इस game में आपको जितने भी घर या mega buildings दिखेंगें उसमे आप किसी भी घर या building के अन्दर जा सकते हो. एक बात और की सारे के सारे घर और buildings एक दुसरे से अलग होने वाले हैं.
मतलब जितने भी घर और बिल्डिंग्स होंगे उनका exterier तो अलग होगा ही लेकिन साथ ही उनका interier भी अलग अलग देखने को मिलेगा.
इस game में आपको हर कोने कोने में detail देखने को मिलेगा. इस से पता चलता है developers ने काफी म्हणत की है इस game को बनाने में.
तो उम्मीद है दोस्तों की आपको cyberpunk 2077 क्या है? – What is Cyberpunk 2077 in Hindi समझ में आ गया होगा.
अगर आपको कुछ समझ में न आया हो या आपको इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें बेझ्झाक comment करके बता सकते हैं.
→ What is Copyright Strike, Copyright Claim & Community Guidelines Strike in Hindi?
आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया…
Leave a Reply