अगर आपका एक youtube channel है या आप एक नया youtube channel बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की copyright strike kya hai, copyright claim kya hota hai और community guidelines kya hota hai?
साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए की इसके बिच किया difference है? यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप अपना काफी नुक्सान कर सकते हैं और आप शायद अपना youtube channel भी गवा सकते हैं.
इसी लिए आपको copyright strike kya hai और copyright claim kya hai के बारे में पता होना चाहिए.
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की copyright strike और copyright claim क्या है और इसके बिच किया अंतर है?
अनुक्रम
Copyright Claim क्या है?
तो सबसे पहले जानते हैं की copyright claim kiya hota hai? जैसा की नाम से ही पता चलता है की किसी ने आपको copyright claim किया है मतलब की youtube को report किया है की इस विडियो में हमारा copyright material उपयोग किया गया है.
Copyright Claim तब आता है जब आप किसी का video उठा कर अपने youtube channel पर upload कर देते हैं या फिर आप किसी के video को थोडा बहोत edit कर के अपने youtube channel पर upload कर देते हैं.
Copyright Claim तभी आता है जब आपने किसी ऐसे content को इस्तिमाल किया हो जिसको youtube की तरफ से एक content ID दिया गया है जैसे की songs और movies वगेरा.
जब आप किसी ऐसे content को इस्तिमाल कर लेते हैं तो आपकी विडियो पर लिखा हुआ आता है include copyright content.
अगर इसकी फायदे की बात करें तो इसका फायदा ये है की आपका video youtube channel से delete नहीं होता है और नहीं आपको strike मिलती है.
अगर नुकसान की बात करें तो आपका ये विडियो monetize नहीं होता है और अगर monetize होता भी है तो इसका सारा revenue उस विडियो के owner के पास चला जाता है.
अगर आपका youtube channel अभी monetize नहीं हुआ है और आपकी videos पर copyright claim है और आप उसको monetization के लिए submit करते है तो आपका monetization reject कर दिया जाता है.
इसलिए आपको copyright claim वाली videos को जल्द से जल्द delete कर देना चाहिए जिस से वो copyright claim भी ख़तम हो जायेगा.
> Youtube से पैसे कैसे कमायें?
Copyright Strike क्या है?
जैसे की नाम से ही पता चल रहा है की इस में आपके youtube channel को एक strike दे दी जाती है.
मतलब की आप अगर किसी person की कोई विडियो या content उपयोग करते है या आप उसका content उठा कर अपने youtube channel पर ऐसे ही upload कर देते हैं और उसको पता चलता है की आपने उसके content का उपयोग किया है जैसे की audio, video, photo वगेरा.
तो वो person youtube को report कर देता है तो youtube आपके channel से वो video delete कर देता है और साथ ही आपको एक strike भी दे देता है.
Copyright strike मिलने के बाद आपके पास दो आप्शन होते हैं एक ये की अगर आपको यकीन है की उस video में कोई भी copyright content नहीं था तो आप उसका reply दे सकते हैं.
लेकिन अगर् आपको पता है की उस video में कोई copyright content है तब आपको wait करना होगा 3 महीने का. क्यूँ की 3 महीनो के बाद copyright strike अपने आप ख़तम हो जाएगी.
लेकिन हां! अगर आपके youtube channel पर लगातार 3 copyright strike आ जाती है तो आपके youtube channel को suspend कर दिया जाता है चाहे आपका youtube channel कितना ही बड़ा क्यूँ न हो.
Community Guidelines क्या है?
एक चीज़ और आती है community guidelines strike. इसका मतलब ये है की youtube ने कुछ community guidelines बनाई हुई है की किस तरह की videos आप youtube पर upload कर सकते हैं और किस तरह के videos आप youtube पर upload नहीं कर सकते हैं.
जैसे की आपको hacking, tracking, abusing, harassment इस तरह के videos channel पर upload नहीं करना है.
अगर आप इस तरह के videos अपने youtube channel पर upload करते हैं तो आपको एक community guidelines strike दे दी जाती है.
इस में भी आपके youtube channel से उस video को delete कर दिया जाता है और आपके channel पर एक strike आ जाती है.
अगर आपके चैनल पर लगातार 3 strike आ जाती है तो आपके youtube channel को youtube से delete कर दिया जाता है.
Copyright Strike Kya Hai?
तो उम्मीद है दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे की Copyright Strike, Copyright Claim, Community Guidelines Kya Hai? और इनके बिच किया अंतर होता है.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो निचे LIKE button है उसे दबा दीजिये और साथी इस आर्टिकल को अपने youtuber दोस्तों को और जो youtube channel start करने वाले हैं उनको share कीजिये.
यदि आपको इस आर्टिकल में कोई बात समझ न आई हो या आपको इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें बेझिझक comment कर के बता सकते हैं.
आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया…
Leave a Reply