FAUG Game क्या है? काफी लम्बे समय के बाद faug game launch हो चूका है. कुछ लोगो के मन में ये सवाल है की आखिर ये game कैसा है. क्या ये game pubg या free fire से अच्छा है. क्या ये game pubg और free fire को टक्कर दे पायेगा. चलिए इस बारे में detail में जानते हैं.
FAUG Game क्या है?
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. आज के इस article में हम faug game के बारे में बहोत कुछ जानने वाले हैं.
तो ये game कैसा है और ये pubg और free fire को टक्कर दे पायेगा तो इसके लिए हम game की सभी चीजों को के बारे में जानेंगे.
लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं की faug game का concept क्या है. तो इस game का जो size है वो है 460 MB और ये फिलहाल एंड्राइड में उपलभध है. जिसे आप playstore से download कर सकते हैं.
जैसे आप इस game को download करते हो और ओपन करते हो तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा फिर बैकग्राउंड म्यूजिक सुने देगा.
जैसे ही आप इस game में प्ले option पर क्लिक करोगे तो आपको इस game में तीन mode देखने को मिलेंगें.
- Campaign Mode
- Team Death Match
- Free For All
भले ही आपको यहाँ तीन mode दिए गए हैं लेकिन फिलहाल Campaign Mode ही खेल सकते हो. game का जो concept है बड़ा simple है जैसे ही आप Campaign Mode को स्टार्ट करते हो तो ये आपको गलवान घाटी के बारे में बताएगा वो भी हिंदी में जो की एक बेहतरीन चीज़ है.
जैसे ही आप Campaign Mode को स्टार्ट करते हो तो आपको इसमें चार स्टेज मिलेगे. आपको इन्ही चार स्टेज को क्लियर करना होगा. जैसे जैसे आप आगे बढोगे और फाइट करोगे तो फाइट और भी ज्यादा मुश्किल होता जायेगा. लेकिन आपको यहाँ फाइट करने के लिए अपने हाथो का इस्तिमाल करना पड़ेगा. फिलहाल के लिए यहाँ पर आपको कोई गन्स नहीं मिलेंगे. आपको इस game में कुछ हथ्यार मिलेगे जैसे चाकू, तलवार आदि. जिसे आप दुस्मानो को किल करने के लिए इस्तिमाल कर सकते हो.
अगर आप फाइट कर रहे है और आपकी power कम हो जाती है तो आप बोर्न fire के पास बेथ कर अपने power level को इनक्रीस कर सकते हो. इस game में हमे अपने faug भाइयो को बचाना है और जैसे जिअसे आप अपने स्टेज को पार करेंगे वैसे वैसे game हार्ड होता जायेगा पर लास्ट स्टेज पूरा करने के बाद आप अपने टीम को बचा सकते हो.
Sound
इस में game एक चीज़ बहोत ही अच्छी और यूनिक लगी की इसमें आपको हिंदी sound सुनने को मिलेगा. जो कुछ भी इस में बोला जाता है या कुछ बाते होती है तो वो हिंदी में होती है और दुश्मनों की भाषा इंग्लिश में है जिस से game को खेलने में और भी मजा आता है.
Controls
यहाँ आप देख सकते हैं की दाहने तरफ आपको एक control दिया गया है और लेफ्ट साइड आपको फाइट करने के लिए एक बटन दे रखा है और एक छोटा सा बटन भी दिया गया है जिससे आप अपने आपको डिफेन्स कर सकते हो.
जैसे की दोस्तों भारत में ncore द्वारा बने गयी ये game खेलने में काफी अच्छी है लेकिन अभी भी इसमें काफी चीजों की कमी है. जिसे शायद आने वाले समय में हो सकता है की अपडेट द्वारा सही कर दिया जाये. वैसे अभी एक शुरुआत है और ये pubg और free fire game टक्कर नहीं दे सकती लेकिन कुछ मामलो में काफी हद तक faug एक बेहतर game है और हो सकता है की आने वाले समय में अपडेट द्वारा faug game pubg और free fire को भी टक्कर दे सकती है.
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारा ये article FAUG Game क्या है? जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आया ही तो जरूर शेयर करे. अगर कोई सवाल हो तो नीची comment कर के बता सकते हैं.
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply