• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

Android kya hai? और इसका अविष्कार किसने किया?

by anassiddiki

आज दुनिया भर में android phone सबसे ज्यादा बिकने वाला phone है। आप में से बहोत से लोग यह तो जानते ही होंगे कि Android Kya hai? और Android शब्द सुनते ही आपका ध्यान आपके smartphone पर जाता होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसकी क्या  खासियत है। जो खासियत इसे बाकी mobiles से अनोखा बनाती है.

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको Android Kya hai है और इस से जुड़े सभी सवालों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारे blog anassiddiki.com. पर. तो चलिए शुरू करते हैं.

अनुक्रम

  • Android Kya Hai? – पूरी जानकारी हिंदी में – What is android in Hindi?
  • Android का इतिहास (History of Android in Hindi)
  • Android Features in Hindi
    • Interface
    • Multi-language Support
    • Multitasking
    • Connectivity
    • Applications
  • Android OS
  • एंड्राइड (Android) का अविष्कार किसने किया?
  • Stock Android kya hai? (What is Stock Android in Hindi)
    • Android kya hai? और Android के प्रकार
  • Android और IOS  में क्या अंतर है? (Difference Between Android and IOS)
  • Android Versions की लिस्ट (Android Versions List)
    • Android kya hai? – What is Android in Hindi

Android Kya Hai? – पूरी जानकारी हिंदी में – What is android in Hindi?

android kya hai

Android एक Operating System है। जोकि Linux Kernel के ऊपर आधारित है. इसे गूगल द्वारा develop किया गया है. Linux एक open source और free operating system है। जिस में तरह-तरह की modification करके एक android तैयार किया गया है.

Linux Operating System का इस्तेमाल Laptops, Computers, Servers में इस्तेमाल होता है. Android को खासतौर पर Smartphone, Tablet वगैरा के लिए बनाया गया है. ताकि, जो कुछ functions हम computer से इस्तेमाल करते हैं उन्हें हम एक साथ mobile में भी इस्तेमाल कर सके.

Android का इतिहास (History of Android in Hindi)

Android की शुरुआत साल 2003 में हुई थी जिस की शुरुआत Andy Rubin ने की थी. फिर साल 2005 में Google ने इस कंपनी को खरीद लिया था और Andy Rubin को इसका हेड बना दिया था. Android को officially साल 2005 में Google द्वारा launch किया गया और उसके versions की घोषणा भी की गई थी.

साल 2008 में  Android OS पर चलने वाला HTC का सबसे पहला phone था. उसके बाद Android के काफी सारे versions launch किए गए. जिसे android users के द्वारा काफी अच्छा response मिला.

Android के popular होने के बाद साल 2013 में Andy Rubin ने अपने किसी project की वजह से Google को छोड़ दिया. उनके जाने के बाद Sundar Pichai  को उसका हेड बनाया गया। Sundar Pichai के आने के बाद Android सफलता की ओर बढ़ता चला जा रहा है.

Android Features in Hindi

Android एक बहुत ही अच्छा platform साबित हुआ है. Android की features इसे दूसरे phone से अनोखा बनाते हैं. Android की कुछ ऐसी चीजें हैं जो Android को काफी खास बनाती है.

Interface

सबसे पहली चीज उसका Interface. जैसा कि आप जानते हैं कि उसका Android देखने में काफी attractive लगता है. जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. अगर कोई new android user इस्तेमाल करें android phone को तो उसे इतना मुश्किल नहीं लगता.

Multi-language Support

Android में आपको Multi-language Support मिलता है. कई सारी ऐसी भाषा है आपको मिल जाती है जैसे हिंदी, English, उर्दू, पंजाबी, गुजरती, बंगाली, मराठी, तेलुगु वगैरा. जो भाषा आपको इस में से आती हो आप उस भाषा को चुनकर अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Multitasking

Multitasking का मतलब यह है कि आप एक साथ कई चीजों को यूज कर सकते हैं. जैसे कि आप youtube पर कोई वीडियो देख रहे हैं और साथ ही आप Whatsapp पर किसी को मैसेज भी कर सकते हैं. मतलब की एक साथ दो तीन काम कर सकते हो.

Connectivity

Connectivity मतलब आपको Android में WiFi, DND Mode, Hotspot, Bluetooth, GPS, Battery Saver Mode, CDMA, GSM, LTE आदि का support मिलता है. जिस से हम आसानी के साथ अपने mobile को किसी दूसरे network के साथ connect कर सकते हैं.

Applications

Android में आप अपने मनपसंद का App install करके use कर सकते हैं. Android OS में By Default एक App होता है. इसका नाम Play Store है. Play Store में आपको ढेरों सारी Apps मिल जाती है. इस में आपको जो App पसंद हो आप उसे Install करके use कर सकते हैं जो आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलती है.

Android OS

दोस्तों Google के द्वारा बनाए गए इस Android OS को दुनिया भर में हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. Google अपने Android OS को और बेहतर बनाने के लिए नए नए Versions Launch करता रहता है. नए Versions को इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार नए phone खरीदने की जरूरत नहीं है. आपको आपके Phone में Update मिलता रहता है.

आप अपने Phone को Update करके इन सारी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो कि बिल्कुल मुफ्त है. इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते. Update करने से आप अपने Phone में नए-नए features का लाभ उठा सकते हैं और performence मैं भी काफी बढ़ोतरी होती है.

एंड्राइड (Android) का अविष्कार किसने किया?

Android का अविष्कार करने वाले ये लोग हैं. :-

  • Andy Rubin
  • Rich Miner
  • Nick Sears
  • Chris White

Stock Android kya hai? (What is Stock Android in Hindi)

जैसा कि आपको बता दूं कि सबसे पहला Stock Android आपको Google के Phone में देखने को मिलेगा.  उसके बाद कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्हों ने अपने mobile में  stock android दिया है.  जैसा कि MI, Panasonic, Nokia जैसे Phones में आपको Stock Android मिलता है.

क्या आप जानते हैं कि Stock Android क्या है. वैसे Stock Android प्योर Pure Android को कहते हैं. Stock Android आपको किसी भी Version में मिल सकता है चाहे वह Nougat हो या OREO हो या फिर Android 10 हो.

Android kya hai? और Android के प्रकार

Android दो तरह के होते हैं। एक होता है Stock Android और दूसरा है Skin Android जैसा कि नाम सुनते हैं आपको कुछ मालूम हो गया होगा कि Skin Android किसे कहते हैं. जिस पर Skin गई हो मतलब Customize किया गया हो. वह Pure Android ना हो. उसे हम Skin Android कहते हैं.

कुछ कंपनियां इन Android को इसलिए देती हैं ताकि वह उसे Customize करके अपने Users को कई और Features दे सके. लेकिन बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो अपने फोन में Stock Android देती है ताकि उनके Users Stock Android का मजा उठा सके. वैसे आपको बता दूं कि Goole अपने phone में Stock Android ही देता है.

Android और IOS  में क्या अंतर है? (Difference Between Android and IOS)

सबसे पहले बात करेंगे एंड्राइड फोन एक आईफोन के मुकाबले बेहतर क्यों होता है। जिसमें सबसे पहला  पॉइंट है कस्टमइजशन का  जैसा कि एंड्रॉयड में आप काफी सारा कस्टमाइजेशन कर सकते हैं। लेकिन आईफोन में आपको कस्टमाइजेशन करने का ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलता है।

एंड्राइड फोन में आप काफी सारा कस्टमाइजेशन कर सकते हैं जैसा कि आप अपने फोन का आइकॉन चेंज कर सकते हैं नोटिफिकेशन बार चेंज कर सकते हैं। लांचर बदल सकते हैं। काफी सारे उसमें विजेट्स लगा सकते हैं। लेकिन यह सारी चीजें आपको आईफोंस के अंदर देखने को नहीं मिलती है।

अब हम बात करते हैं कीमत की जैसा कि आपको मालूम होगा कि एक एंड्रॉयड फोन में आपको ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं लेकिन एंड्राइड आपको कम कीमत में काफी सारे फीचर्स देता है वही आपको एप्पल में एंड्राइड के मुकाबले कम फीचर्स मिलते हैं लेकिन उसकी कीमत कई गुना ज्यादा होती है एंड्रॉयड फोन एक आम आदमी के बजट का होता है लेकिन आईफोन आम आदमी के बजट में नहीं होता।

Android Phone में आप OTG Cable का use बहुत ही आसानी से कर सकते हैं अगर आप चाहे तो  आप उसमें Keyboard Connect  कर सकते हैं या फिर Mouse लगा सकते हैं या फिर कोई और Compatible Device लगा सकते हैं. लेकिन IPhone में ऐसा नहीं है.

हां IPhone में आपको OTG Cable का Support मिलता है लेकिन Android की तरह आप कोई भी चीज OTG Cable के जरिए use नहीं कर सकते. कुछ ऐसी चीज है जिनको आप OTG के जरिए use कर सकते हैं. मतलब सीधी बात है कि जिस तरह आपको Android में Full OTG Support मिलता है वैसा आपको IPhone में नहीं मिलता है.

दोस्तों बहुत सी ऐसी चीज है जो कि आपको IPhone में नहीं मिलती लेकिन आपको Android Phone के अंदर मिलती है ऐसी बहुत सी Settings, features है Software है और बहुत सारे Supports हैं जो आपको Android में मिल जाते हैं लेकिन आपको IPhones में नहीं मिलते तो कुछ ऐसी चीजें थी जो मैंने आपके साथ शेयर की है.

Android Versions की लिस्ट (Android Versions List)

Android kya hai? – What is Android in Hindi

android kya hai

जैसा कि आप जानते हैं कि दिन-ब-दिन Google Popular होता जा रहा है. Google अपनी नई नई Technology को Launch कर के लोगों के दिल में अपनी जगह बना रहा है जो कि लोगों को बहुत पसंद भी आती है और लोग उसका अच्छा feedback भी देते हैं. पर हम यही चाहेंगे कि Google हम लोगों के लिए नई नई चीजों का इजाद करते रहे और लोगों की मदद करते रहें और आगे चलकर Google अपने सही कदम रखे और तरक्की करें.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Android Kya Hai? (what is android in Hindi) के बारे में समझ में आ गया होगा. यदि आपको इसमें कुछ समझ में ना आया हो यह आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नजर आई हो तो आप हमें बेझिझक Comment कर सकते हैं आपके Comment करने से ही हमें कुछ सीखने को मिलता है और हमें हमारी गलती सुधारने को मिलती है.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अपने फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर Share करें क्योंकि दुनिया भर में लोग Android का इस्तेमाल बहुत करते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि Android क्या है? आप लोगों को शेयर करेंगे तो उन्हें भी इस चीज की जानकारी मिलेगी और वह भी इसका लाभ उठा सकेंगे उम्मीद करता हूं कि आप जरूर हमारे Article को शेयर करेंगे.

Hotspot Meaning in Hindi

 आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया.

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

Related

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us