• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

How to Earn Money From Youtube (2021 – 2022) – Youtube से पैसा कैसे कमाए

by anassiddiki

How to Earn Money From Youtube In Hindi 2021 – 2022: आप के मन में ये सवाल जरूर उठता होगा। यदि आपके मन में ये सवाल उठता है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। में आपको बताऊंगा की youtube से पैसा कैसे कमाए?

वैसे youtube के बारे में आपको कुछ जानकारी जरूर होगी और ये अच्छी बात है होनी भी चाहिए। आज में Youtube के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। जिससे आपको पूरी जानकारी मिलेगी और आप भी Youtube से लाखों रुपये कमा सकते हो.

अनुक्रम

  • How to Earn Money From Youtube In Hindi 2021 – 2022?
    • Blogging क्या है? 2021 – 2022
    • Affiliate Marketting क्या है? 2021 – 2022
    • Youtube से पैसे कैसे कमाए? 2021 – 2022
    • क्यों Youtube Blogging के मुकाबले में ज्यादा बेहतर है?
    • क्या Youtube में पहले दिन से पैसा कमाया जा सकता है? 2021 – 2022
    • क्या Youtube में Adsense Approval पाना आसान है?
    • Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? – (How to earn money from youtube in Hindi)
    • 1.Adsense
    • 2.Sponshership
    • 3.Affiliate Marketting 2021 -2022
    • Youtube से अच्छा पैसा कमाने के लिए क्या करें?
    • क्या नहीं करना चाहिए?
  • किस तरह की वीडियोस आप बना सकते हैं? 2021 – 2022
    • How to earn money from youtube in hindi 2021?

How to Earn Money From Youtube In Hindi 2021 – 2022?

Earn Money From Youtube

आप को मालूम ही होगा की इस मंदी के दौर में न ही किसी के पास कोई काम है और नहीं किसी को कोई Job मिल रही है जिस की वजह से इंसान गलत संगत में पड़ जाता हैइस से बेहतर है वो Online अच्छा खासा काम करके कुछ पैसे कमाए जिस उसको काफी फायदा होगा।

अगर आप पैसा कामना चाहते हैं तो उसके कई तरीकें हैं जैसे की Blogging, Affiliate Marketting, Freelancing वगैरा।आपको बतादूँ की सबसे ज्यादा लोग Blogging का इस्तिमाल करके पैसा कमाते हैं उसके बाद youtube के माध्यम से फिर affiliate Marketting के जरिये से लोग पैसा कमाते हैं उस के बाद freelancing वगैरा है ।

Blogging क्या है? 2021 – 2022

Blogging एक पैसा कमाए का ऐसा जरिया है की आप इस में अपनी डेली लाइफ के बारे में आर्टिकल्स लिख कर पोस्ट कर सकते हैं. या फिर आपको जिस चीज़ में ज्यादा इंट्रेस्ट हो उसके बारे में लिख कर पोस्ट कर सकते हैं. जैसे की आपको blogging आता है तो आप blogging सीखा सकते है या आपको टूर ट्रेवल का शोक है तो आप उसके बारे में लिख कर पैसा कमा सकते हैं.

Affiliate Marketting क्या है? 2021 – 2022

Affiliate Marketting एक ऐसा जरिया है पैसा कमाने का की आप Amazon Affiliate वगैरा के जो प्रोडक्ट Product होते हैं उसकी लिंक बना कर लोगो को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं. अगर कोई आपकी शेयर की हुयी लिंक से कोई सामान खरीद ता है तो आपको उसका Commisison मिलता है तो इस तरह आप Affiliate Marketting से कमा सकते हो.

Youtube से पैसे कैसे कमाए? 2021 – 2022

अगर पैसे कमाने की बात करे तो सामने वाले को दो ही ऑप्शन नज़र आते है एक है Blogging और एक है Youtube. लेकिन लोग Blogging को इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्यों की आप Youtube के मुकाबले में  blogging से ज्यादा पैसा कमा सकते सकते है लेकिन ये भी है की लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं जो की सच है और एक बात बतादूँ की भले ही ब्लॉग्गिंग से आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन यूट्यूब एक बेस्ट ऑप्शन है

क्यों Youtube Blogging के मुकाबले में ज्यादा बेहतर है?

क्यों की Blogging में आपको Domain और Hosting खरीदना पड़ता है जिस मे आपको काफी पैसे देने पड़ते हैं जब की Youtube में ऐसा कुछ नहीं होता आप बिलकुल फ्री में चैनल बना कर पैसा कमा सकते हैं. वैसे ये जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है Mehnat तो हर काम में करना ही पड़ता है.

क्या Youtube में पहले दिन से पैसा कमाया जा सकता है? 2021 – 2022

तो आपको बता दूँ आज से एक दो साल पहले ऐसा था की आप जैसे ही चैनल बनाते हो तो आप अपना चैनल Monetize करके पैसा कमा सकते थे. लेकिन अभी ऐसा नहीं है 2020 में आपको चैनल बनाने के बाद 1000 Subscribers और 4000 Watch-Time पूरा करना पड़ता है. ये करने के बाद ही आप अपना चैनल Monetize करके पैसा कमा सकते हैं.

क्या Youtube में Adsense Approval पाना आसान है?

तो इस का जवाब है हाँ.जैसा की मेने आपको बताया की 1000 Subscribers और 4000 Watch-Time पूरा करने के बाद आप अपने चैनल को Adsense के साथ Monetize करते हो तो आपको कुछ ही दिन Approval मिल जाता है. लेकिन एक Blogger को Adsense Approval पाने के लिए काफी टाइम लग जाता है 5 से 6 महीने भी लग सकते हैं जितनी ज्यादा Mehnat होगी उतनी ही जल्दी Approval मिल सकता है.

Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? – (How to earn money from youtube in Hindi)

1.Adsense

हाँ दोस्तों आपको अगर Youtube से पैसा कामना है तो आपको अपने चैनल को Adsense के साथ जोड़ना पड़ता है जिस के जरिये आपके चैनल पर Ads आती है और आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

2.Sponshership

यदि आपके चैनल काफी अच्छे Views आते हैं और काफी Subscriber हैं आपके चैनल पर तो कंपनी आपको Sponshership देती है अब सवाल ये उठता है की Sponshership क्या है Sponshership उसे कहते हैं की कोई कंपनी आपसे कांटेक्ट करे और आपसे कहे की आप अपने यूट्यूब चैनल पर हमारे प्रोडक्ट (Product) के बारे में बताइये और आप अपने चैनल पर उसे बताते हैं उसको Sposhership कहते हैं  Sponshership के माध्यम से आप लाखो रुपये कमा सकते हैं ।

3.Affiliate Marketting 2021 -2022

जैसा की मेने आपको ऊपर ही बताया की Affiliate से कैसे पैसे कमाए।

Youtube से अच्छा पैसा कमाने के लिए क्या करें?

  • जहा तक हो सके आपक ऐसे वीडियोस बनाये जिसको लोग ज्यादा Search करते हैं.
  • एस वीडियोस बनाये जो काफी Interesting हो.
  • ऐसी वीडियोस भी बांये जिससे लोग आपकी वीडियोस को ज्यादा Likes करे और Share करे और Comment करे.
  • आप वीडियो बनाये तो अपने Viewers से वीडियो के सुरु में और आखिर में चैनल Subscribe करने के लिए जरूर कहे.
  • ऐसी वीडियोस बनाये जिसकी Quality अच्छी हो.
  • अपनी वीडियोस पर आकर्षित करने वाला Thumbnail लगाएं.
  • आपके जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट हो उस पर अपनी यूट्यूब वीडियोस को जरूर शेयर करें.

क्या नहीं करना चाहिए?

  • कभी भी किसी की वीडियो को कॉपी न करें वरना आपके चैनल पर Copyright Strike आ सकता है और यूट्यूब आपके चैनल को Ban भी कर सकता है.
  • अपने वीडियो Copyright Music कभी भी न इस्तिमाल करें.
  • किसी की Thumbnail को अपनी वीडियोस में न लगाएं

किस तरह की वीडियोस आप बना सकते हैं? 2021 – 2022

  • आप किसी भी चीज़ का रिव्यु कर सकते है.
  • आप किसी भी चीज़ का टुटोरिअल भी बना सकते है.
  • आप किसी भी प्रोडक्ट का उन्बॉक्सिंग भी कर सकते हैं.
  • आप चाहे तो हिंदी में या चाहे तो इंग्लिश में वीडियो बना सकते हैं.
  • जिस चीज़ का आपको ज्यादा नॉलेज हो उसके बारे में आप वीडियोस बना सकते हैं.

youtube se paise kaise kamaye

How to earn money from youtube in hindi 2021?

जहा तक मुझे पूरी उम्मीद है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं या यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Youtube In Hindi 2021) जाते है के बारे में मेने पूरी जानकारी आप तक सम्पूर्ण तरीके पर पहुंचा दी है और आपको जरूर समझ में भी आयी होगी

अगर आपको कोई बात समझ न आयी हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो या आपको इस आर्टिकल में कोई कमाई या कोई गलती नज़र आयी हो तो आप हमें बेजिझक कमेंट करके बता सकते हैं।

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

Related

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– READ THIS –

Copyright © 2022 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us