पेट्रोल महंगा क्यों हो रहा है Why Petrol Prices Are High In India (Hindi) दोस्तों क्या आपको मालूम है पेट्रोल का रेट क्यों बढ़ता जा रहा है और पेट्रोल का रेट कौन तय करता है लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सब कुछ मालूम चल जाएगा आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
दोस्तों एक बात तो माननी ही पड़ेगी कि हम भले ही हम अपने आपको डेमोक्रेटिक कंट्री कहते हैं लेकिन यहां पर जनता का शासन बिल्कुल नहीं चलता तभी तो जहां पूरी दुनिया में कच्चे तेल का दाम कम होने की वजह से पेट्रोल का दाम घट रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हमारे भारत में पेट्रोल डीजल का दाम बड़ी तेजी से बढ़ रहा है जिन्हें देखकर आम इंसान परेशान सा हो गया है दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि हमें तो लगता है कि भारत में अब लोग गाड़ियां जोड़कर साइकिल से चलना शुरू कर देंगे जी हां दोस्तों यह कोई मजाक नहीं है ऐसा हो भी सकता है अगर हमारी सरकार इस तरह का कार्य करते रहेगी तो हमें यह दिन देखने पड़ेंगे अब ऐसा क्यों हो रहा है इसके पीछे की वजह काफी जटिल है
पेट्रोल महंगा क्यों हो रहा है? – 2021
दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बता दें की किसी भी देश के अन्दर तेल की किमत कच्चे तेल की कीमत पर निर्भर करती है क्योंकि जाहिर सी बात है कि अगर किसी चीज का रो मटेरियल ही महंगा होगा तो उसके दाम महंगे ही होंगे लेकिन जिन चीजों का कच्चा माल सस्ता होता है वह हमें सस्ते में मिल जाते हैं.पर पेट्रोल के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है क्यों की इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल आपको काफी सस्ते में मिल जाएगा.
हमारे भारत में जनता तक पहुंचते-पहुंचते इसका दाम कई गुना बढ़ जाता है और जहां इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कम होती है भारत में पेट्रोल की कीमत कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ जाती है और यह चीज हम यूं ही नहीं कह रहे यह आंकड़े कह रहे हैं.
उदाहरण के तौर पर आप देख लीजिए की 1 जनवरी 2020 में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का दाम $65 पर बैरल था अगर बैरल की बात करें तो 1 बैरल में 159 लीटर तेल होता है ऐसे में उस समय भारत में $1 की कीमत ₹71 थी इस हिसाब से 1 जनवरी 2020 में कच्चे तेल को 4615 रुपए में खरीदा जाता था यानी कि 1 जनवरी 2020 में हमको 1 लीटर कच्चा तेल ₹29 प्रति लीटर मिलता था और उस समय हमारे भारत में पेट्रोल की कीमत 72 से ₹73 प्रति लीटर थी.
परंतु इस समय इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का दाम घट गया है जी हां आज के समय में आपको कच्चा तेल $58 प्रति बैरल के हिसाब से मिलेगा और अगर हम सारा हिसाब किताब लगा ले तो इस समय कच्चा तेल ₹26 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है यानी कच्चे तेल का दाम घट गया है और जब कच्चे तेल की कीमत ₹29 थी तब तो हमारे देश में तेल ₹72 प्रति लीटर मिलता था अब उसकी कीमत ₹26 हो गई है तो हमारे देश में तेल की कीमत ₹92 से लेकर ₹97 तक की दर पर चल रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा मजाक है हमारे देश में ऐसा कैसे हो सकता है तो दोस्तों देश में कीमत बढ़ने का कारण बताने से पहले हम आपको यह बताते हैं की आखिर ये हम तक किन-किन प्रोसेस से होकर पहुंचता है
पेट्रोल हम तक कैसे पहुचता है? – 2021
दोस्तों कच्चे तेल को सबसे पहले रिफाइनरी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है क्योंकि जब कच्चा तेल हम इंटरनेशनल मार्केट से खरीदते हैं तो वह तुरंत इस्तेमाल करने लायक नहीं होता इसलिए उसे रिफाइनरी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है इस रिफाइनरी प्रोसेस में प्रति लीटर ₹3.84 पैसे का खर्चा आता है जो इनकी कीमत में सीधा-सीधा जुड़ जाता है.
दोस्तों अब इस प्रोसेस के बाद तेल पर सेंट्रल गवर्नमेंट यानी केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है और एक्साइज ड्यूटी तेल की कीमत तय करने में सबसे अहम भूमिका निभाती है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया यह टैक्स बिल्कुल भी फिक्स नहीं होता जो समय समय पर घटता और बढ़ता रहता है उदाहरण के तौर पर हम आपको बता दें 1 जनवरी 2020 को पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी ₹19.48 पैसा प्रति लीटर थी इस समय एक्साइज ड्यूटी ₹33 प्रति लीटर हो चुकी है और एक्साइज ड्यूटी में हुए अंतर से आप अंदाजा लगा सकते हैं की आज पेट्रोल की कीमत आसमान क्यों छू रही है.
पर दोस्तों बात केवल एक्साइज ड्यूटी पर खत्म नहीं होती अब यहां पर डीलर का कमीशन आ जाता है क्योंकि जो तेल पेट्रोल पंप डीलर के पास जाता है उनका एक अपना कमीशन होता है और इस समय डीलर का यह कमीशन 3 रुपए 68 पैसे प्रति लीटर के दर पर चल रहा है.
लेकिन दोस्तो आपकी जेब को खाली करने का यह सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं होता क्योंकि अब बारी है वैल्यू ऐडेड टैक्स की यानी वेट की और यह टेक्स राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है जहां राज्य सरकार अपने हिसाब से इस पर टैक्स लगाती है यही कारण है कि आप दिल्ली मुंबई दोनों जगह के पेट्रोल में काफी ज्यादा डिफरेंस देख सकते हैं वह वेट के वजह से ही होता है.
तो आप समझ गए होंगे कि रिफाइनरी प्रोसेस के बाद एक्साइज ड्यूटी लगती है फिर डीलर का कमीशन लगता है और फिर स्टेट गवर्नमेंट का टैक्स लगने के बाद जो कीमत तय होती है उस कीमत पर हम आम आदमियों को तेल मुहैया करवाया जाता है लेकिन शायद आपको यह ना पता हो कि हमारे पड़ोसी मुल्क में हमारे देश के मुकाबले तेल का दाम काफी कम है उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत ₹51, श्रीलंका में ₹60, नेपाल में ₹70 लेकिन हमारे भारत में ₹90 का आंकड़ा तक पार कर दिया है.
सबसे महंगा पेट्रोल किस देश में बिकता है? – 2021
- वेनेजुएला मैं पेट्रोल की कीमत एक रुपए 45 पैसे हैं.
- ईरान में पेट्रोल की कीमत ₹4.50 पैसे हैं.
- अंगोला देश में पेट्रोल की कीमत ₹15 हैं.
ये कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से बताई हाई है.
उम्मीद करते हैं कि पेट्रोल महंगा क्यों हो रहा है Why Petrol Prices Are High In India (Hindi) की मुख्य वजह और बाकी सब चीजें आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो सभी के साथ शेयर कीजिए. अगर इस आर्टिकल में कोई कमी है कोई गलती नजर आई हो या अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply