• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

Rishabh Pant (ऋषभ पन्त) की life story, biography, stats (Hindi)

by anassiddiki

दोस्तों हम सभी के अन्दर बचपन से ही कुछ ऐसा बड़ा करने का सपना होता है जिसे पूरा करने के लिए हम जी जान लगा देते हैं. लेकिन आगे चलकर जैसे जैसे हमारी उम्र बढती है वैसे वैसे ही दुनिया दारी और जिम्मेदारियों के बिच हमारे सपने भी फीके पड़ने लगते हैं. लेकिन दोस्तों सफल तो सिर्फ वही होता है. जो की बचपन में देखे गए अपने सपने को जी जान लगाकर उसे पाने की चाह रखता है. दोस्तों इसी तरह से कुछ मिलती जुलती हुई कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाडी ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की है. जो की IPL के खेल से उभर कर सामने आये और अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से उन्हों ने हर किसी को प्रभावित किया.

वैसे दोस्तों ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को तो हम शानदार बल्लेबाजी के लिए तो जानते ही हैं लेकिन अगर सच में देखा जाए तो नेशनल टीम में जगह बनाने का रास्ता उनके लिए इतना आसान नहीं रहा है. क्यूँ की एक साधारण से परिवार में जन्मे ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) वह दिन भी देखें है जब इन्हें लंगर से पेट भरने पड़ते थे और रात गुरूद्वारे में ही सो जाया करते थे. शुरुआती समय में फॅमिली का भी कुछ ख़ास support नहीं होने के बाद भी ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने अपने बचपन का सपना पूरा किया आज के इस article में हम यही जानेंगें.

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की life story in Hindi

rishabh pant

तो दोस्तों इस कहानी की शुरू होती है 04 October 1997 से. जब Uttarakhand के हरिद्वार शहर में राजेन्द्र पन्त और सरोज पन्त के वहां ऋषभ का जन्म हुआ. इसके अलावा ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की फॅमिली में उनकी एक बड़ी बहेन भी हैं जिनका नाम साक्षी पन्त है. और दोस्तों भारतीय टीम में अपने नटखट अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले ऋषभ अपने बचपन में काफी शांत स्वभाव के बच्चे थे. और वो शरारत से खर वालो को बिलकुल भी परेशां नहीं करते थे.

लेकिन मुम्मी पापा से उन्हें डांट सुनने को भी मिलती तो वो cricket के खेल के चलते मिलती. क्यूँ की cricket से उन्हें इतना प्यार था की इस खेल को खेलते हुए वो समय का बिलकुल भी ध्यान नहीं रख पाते थे. दिन भर cricket खेलके आने के बाद उनकी घर पर खूब पिटाई भी होती. फिर घर वालो के दबाव में ही सही लेकिन ऋषभ ने अपनी शुरुआती पढाई The Indian Public School Dehradun से की.

हालां की पढाई लिखी में उनका मन कभी भी नहीं लगा. लेकिन cricket के खेल के प्रति लगाव दिन बा दिन बढ़ता चला गया और ओहिर ऋषभ के अन्दर इस खेल के पागल पण को देख कर घर वालों ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया. अब धीरे धीरे ऋषभ ने भारतीय नेशनल टीम का सपना सजा लिया था.

इसी कड़ी में ऋषभ करीब दस साल के थे तब उनकी बड़ी बेहें जो डेल्ही में रहा करती थी उन्हों ने बाते की उनके यहाँ एक talent hunt का प्रोग्राम चल रहा है. जिस के जरिये एक क्लब के लिए नए cricketer चुने जा रहे हैं. फिर उन्हों ने ऋषभ को भी सुझाव दिया की उन्हें इस program के लिए जरूर ट्राई करना चाहिए. ऋषभ ने अपनी बड़ी बेहें का सुझाव मान कर इस talent hunt program participate किया और अपने शानदार talent से सेलेक्ट भी कर लिए गए.

फिर इस सिलेक्शन के बाद उन्हें sonet cricket club delhi के टीम के साथ हर हफ्ते दो दिन की ट्रेनिंग दी जाती ताकि वो अपनी स्किल्स को और भी निखार सके. दोस्तों ऋषभ बताते हैं की ये समय उनके लिए काफी कठिन था. क्यूँ की महज़ 10-11 साल की उम्र में ही वो हर वीकेंड ट्रेन से delhi आते और फिर पैसो की कमी की वजह से वह गुरूद्वारे में लंगर खाकर अपना पेट भरते और उसी गुरूद्वारे में ही सो भी जाते थे. और फिर काफी समय तक इसी रूटीन को follow करने के बाद अपने कोच के सुझाव ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) राजेस्थान चले गए और वहां जा कर उन्हों ने राजेस्थान के अन्दर अंडर 14 और अंडर 16 टीम की तरफ से खेला.

हालां की इस दोरान ऋषभ को काफी भेद भाव का सामना करना पड़ा. क्यूँ की राजेस्थान की टीम में खेलने वाले वह दुसरे स्टेट के मात्र खिलाडी थे. फिर इसी भेद भाव की वजह से उन्हों ने राजेस्थान छोड़ delhi का रुख अपना लिया. अब delhi आने के बाद से अलग अलग्ग ऐज ग्रुप में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के शानदार बल्लेबाजी और कीपिंग को देखते हुए उन्हें 2015 में delhi के रणजी टीम से खेने का मौका मिला.

इसके बाद वो अंडर 19 world cup में भी भारत की और से खेलते हुए दिखाई दिए. और फिर हर जगह पर ऋषभ के शानदार खेल को देखते हुए उन्हें IPL 2016  में उन्हें Delhi DareDevils की टीम में 1.9 crore रकम दे कर खरीद लिया और दोस्तों इस option में मैं इत्रेस्तिंग बात यह थी की ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) का बसे प्राइस मात्र दस लाख रुपये था. फिर delhi के टीम में सेलेक्ट होने के बाद इस सीजन ऋषभ ने अपने जबरदस्त खेल से सभी को इतना प्रभावित किया की उन्हें February 2017 में भारत के नेशनल टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ केले जाने वाली T20 series में शामिल कर लिया गया.

हालां की इस series में उनका performance उनके नाम के हिसाब से उतना अच्छा तो नहीं रहा. लेकिन फिर भी domestic cricket में उन्हों ने अपना शानदार खेल जारी रखा और 2017 IPL में 165 के स्ट्राइक रेट से बनाये गए रन में एक बार फिर से भारतीय टीम में उन्हें जगह दिलाया. फिर 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ test match में और 21 अक्टूबर 2018 को westindies  के खिलाफ oneday match में उन्हों ने अपना देबू किया. और उनके अभी तक के रिकार्ड्स आप निचे देख सकते हैं.

Rishabh Pant Statistics
CompetitionTestODIT20IFC
Matches951532
Batting average49.7123.2519.4153.04
100s/50s2/20/00/16/10
Runs Scored696932332440
Top score1593658308
Catches/Stumpings40/25/03/0106/9

हालां की दोस्तों यूँ तो international cricket में ऋषभ पन्त का अभी तक का सफ़र थोडा उतार चदाव भरा रहा है लेकिन IPL में उन्हों ने अपने शानदार खेल से सभी को बहोत ही ज्यादा प्रबावित किया है. और इसी खेल को आगे ले जाते हुए ऋषभ पन्त ने 2019 IPL के अपने पहले match में ही 27 गेंदों पर 78 रनों की शानदार खेल के साथ IPL में फिर से एक विश्पोतक शुरुआत कर दिया है. और अब ऋषभ पन्त ने IND vs AUS के match में अपने धुअधार खेल के साथ india को जीता कर एक इतिहास रच दिया है. हमें उम्मीद झी की आगे भी पन्त ऐसे ही खेलते रहेनेगे.

तो उम्मीद है दोस्तों की आपको पता चल ही गया होगा की rishabh pant kon hai? or Rishabh Pant के बारे में biography hindi में जरूर पसंद आई होगी.

इन्हें भी पढ़ें.

Tesla क्या है?

Article पड़ने के लिए दिल से शुक्रिया.

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

Related

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us