Tesla Kya Hai Tesla का नया तो आपने कहीं न कहीं तो आपने जरूर सुन होगा और आपके मन में खाया आया होगा की आखिर ये tesla kya hota hai और टेस्ला कार का मालिक कौन है तो चलिए हम आपको बताते हैं. जैसे जैसे नयी टेक्नोलॉजी सामने आ रही है लोगों के लिए नए नए features वाली चीजें मार्किट में आ रही है.

अगर हम कार की ही बात करें तो मार्किट में बहोत सारे अलग अलग और latest features वाली कार आपको मिल जाएगी और tesla car भी उनमे से एक है जो latest features और एनवायरनमेंट फ्रेंडली है.
Tesla Kya Hai? | Tesla meaning in Hindi
Tesla company पहले tesla motors के नाम से जानी जाती थी ये एक अमेरिकी company है जो इलेक्ट्रिक ऑटो मोबिल बनती है इसका नाम अमेरिका के अविष्कारक nikola tesla के नाम पर रखा गया था.
Tesla motors जो की इस company नाम है इसे बनाया गया था electric sports cars बनाने के लिए. 2010 से Elon musk इस company के CEO हैं तो आज के इस article में हम tesla car के बारे में जानेंगें और इसके सभी features की बात करेंगें. इसलिए इस article को पूरा जरूर पढ़ें.
Tesla पहली car के prototype roadster को आधिकारिक तोर पर july 19 2006 को california में santa monica हवाई अड्डे पर बार्कर हंगेर में ऑफिशियली reveal किया गया. इसमें 350 लोगों को invite किया गया लेकिन tesla motors ने 2008 में इसे launch किया.
Tesla की ये पहली car पूरी तरह से electric थी. Company test में इसे एक बार चार्ज करने पर 245 मील तक की दुरी तय की. जो की किसी भी electric car ने पहली बार किया था. बाकी दुसरे test से पता चला की इसकी performance किसी दूसरी gasolin से चलने वाली sports car के comparison में काफी ज्यादा बेहतर थी.
एक roadster चार सेकंड से भी कम टाइम में 0 से 60 मीटर मतलब की 96 किलोमीटर प्रति घंटा से भी तेज़ दुरी तय कर सकती है. 125 मिल जिसका मतलब है 200 किलोमीटर की speed तक तेज़ हो सकती है.
Elon Musk ने company के अन्दर एक active रोल निभाया और roadster का test बहोत ही deep level पर किया. फिर चाहे वो उसके design का test हो या speed का. शुरुआत से ही tesla car ने बता दिया की इनका goal किफायती electric vehicles बनाना था.
Tesla का goal एक preimium sports car के साथ शुरुआत करना पर बाद में और सस्ती और अच्छी क्वालिटी की car बनाना था. तो इतनी इंट्रेस्टिंग शुरुआत के बाद अपने जान ही लिया होगा की टेस्ला क्या है (tesla kya hai) तो चलिए अब tesla में बनने वाली बाकी cars के बारे में जान लेते हैं.



Tesla Car Model S Sedan



2012 में tesla ने अपने नए Model S Sedan पर फोकस करने के लीये roadster का production बंद कर दिया और यही किसी भी बड़ी company की strategy होती है. बड़ी कंपनियां किसी भी मॉडल के लिमिटेड एडिशन निकालती है ताकि उसकी लोग्प्रियता बनी रहे.
तो model s sedan तीन अलग अलग battery options के साथ मार्किट में आया. इसमें estimate 235 या 300 मिल मतलब की 379 या 483 किलोमीटर की रेंज लिमिट दी गयी.
Highest performance के साथ battery option ने 0 से 60 मिल प्रति घंटे की रफ़्तार से 4 सेकंड में 130 नील मतलब की 209 किलोमीटर प्रति घंटे की speed दी. Roadster में car के सामने के हिस्से में batteries रहती थी जबकि इस model में निचे की तरफ battery लगी थी जिसकी वजह से सामने की और ज्यादा स्पेस इला.
Tesla autopilot की facility 2014 में model s से शुरू हुई. भारत में अगर आप इस model को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1.5 crore रुपये खर्च करने होंगें. अमेरिकी और यूरोपी बाज़ारों में tesla ने लगभग अपने सभी competiters जैसे की BMW 7-series, Audi A-8 और Mercedes benz s-class को हरा दिया है. Liftback form
design के साथ electric sedan 3 vaient 75D, 100D, P100D के options में मिलते हैं. इनमे से P100D अपने एक स्टैंड स्टील से मात्र 2.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तय कर सकता है.
Tesla Car Model X



Tesla ने 2015 में पहली SUV model X से crossover car launch किया. Crossover का मतलब है एक sport utility vehicle की सुविधाओं वाली car. इसे all-wheel drive setup के साथ पेश किया गया. Model-X में अधिकतम 295 में जिसका मतलब है की 475 किलोमीटर की battery range थी और इसमें 7 लोग एक समय में बेथ सकते थे. Model-X की indian market value 2 crore है.
Tesla model-x भी एक electric vehicle है और विश्व स्तर पर सबसे तेज suv में से एक है. Model x बहोत तेज है और सिर्फ 2.9 सेकंड 0 से 97 किलोमीटर प्रति घंटे तक की speed से चलती है. इसमें एक और facility है जो की बाकी cars में नहीं मिलती है. Car में space करने के लिए लास्ट की 2 rows को flat किया जा सकता है. अमरीकी बाज़ार में ये car 5 सीटर से 6 सीटर और 7 सीटर के option के साथ उपलब्ध है.
इसमें और भी कई तरह के features है. जैसे इसमें maps और navigation, realtime travel information, active safety technology मौजूद है. इसमें टकराने से बचाव automatic emergency breaking, LED fog lights, glass wind shield, 3 option dynamic turning lights शामिल है. मतलब आप समझ सकते हैं की हर मॉडर्न features इसमें मौजूद है.
Tesla Model X 75KWH या 100KWH lithium ion battery से अपनी power लेता है. Model X के कम्पटीशन में चीन की electric startup NIO ने अपना पहला vehicle launch क्या है. जो tesla के सभी features के साथ इसकी आधी कीमत पर बेचने का वादा करता है. Tesla Model X की कीमत 88000$ मतलब लगभग 65 लाख रुपये से शुरू होती है.
Tesla Car Model 3



अधिक सस्ती car के डिमांड के कारण model 3 220 मिल के लिमिट के साथ 2017 में बनायीं गयी. लेकिन अब tesla ने अपने इस model का production 2021 तक रोक दिया है. इसकी showroom कीमत 60 लाख रुपये रखी गयी है. Model 3 को 3 electric power option में पेश किया गया है. Standard Plus, Long Range और Performance.
Model 3 को सिंगल चार्ज पर 423 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. Long Range और performance varients एक dual motor all-wheel drive setup के साथ आता है. Long range 568 किलोमीटर और performance 507 की range देता है.
दूसरी और performance varients सिर्फ 3.1 सेकंड में 0 से 97 किलोमीटर प्रति घंटे की speed देता है. Tesla पहली बार standard plus और long range के साथ india-spec model 3 भी पेश कर सकती है.
अगर इसके features की बात करे तो tesla के us specs model 3 में 15 इंच टच स्क्रीन infotainment system, 12 way power adjustable front seats वो भी heated functions के साथ, 2 wireless charging pad और 14 speaker sound system के साथ autonomous driving features भी मौजूद है. और इसके बाकी models में भी ये features मौजूद रहेंगें. बस अब ये देखा जाना बाकी है की tesla भारत spec model के साथ क्या पेशकश करती है.
लेकिन ये उम्मीद है की इसमें भी बहोत advance features मौजूद होंगें. वैसे तो model 3 का कोई सीधा कोम्पेतिटर नहीं है. लेकिन 60 लाख रुपये की range की बाकी cars जैसे की mercedes benz e class, audi a6, bmw 5-series और volvo s-90 के मुकाबले फीचर के हिसाब से ये सबसे ऊपर रहेगा.
Tesla Car Model Y



Tesla के बाकी model की तरह ही model y को भी safest बनाने की कोशिश की गयी है. Low Center of Gravity, मजबूत Body Structure और Large crumples zones इसे बाकी companies की कारों से ज्यादा सेफ बनती है.
Model Y में भी बहोत सारे features है. जैसे इसमें भी Model X की तरह 7 लोग बेथ सकते हैं. हर दुसरे row की सीट flat हो सकती है. जिस से furniture और बहोत सारे सामान के लिए बहोत साड़ी जगह खाली हो जाती है.
इसका जो लिफ्ट गेट है वो एक low trunk floor पर खुलता है. जो loading और unloading को आसान बनाता है. Tesla all-wheel drive में दो ultra responsive independent electric motors होता है जो की आगे और पीछे के पहियों को digital रूप से कंट्रो करता है. Model Y बारिश, बर्फ, कीचड़ और ऑफ रोड में आसानी से चलाये जाने के लिए सक्षम है.
Model Y पूरी तरह से electric है इसिलए आपको कभी गैस पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप घर पर इसे रात भर चार्ज करते हैं तो अप इसे पुरे दिन बिना चार्ज किये चला सकते हैं. इसकी battery पुरे दिन के लिए काफी होती है.
जब आप सड़क पर होते हैं तो रास्ते में प्लग स्टेशन होते हैं जहाँ पर आप आसानी से इसे चढ़े कर सकते हैं. इस समय हमारे पास दुनिया भर में 20,000 से ज्यादा सुपर चार्जर स्टेशन है और हर हफ्ते 6 नए खुल रहे हैं. अब तो india में हर जगज charging पॉइंट्स लग रहे हैं.
आने वाला टाइम electric vehicles का टाइम होगा. इसके अलावा भी कई सरे features है model y में. सभी नयी tesla कारों में emergency braking है. इनमे टक्कर की warning भी दी जाती है. इसके अलावा ब्लाइंड स्पॉट मोनेटरिंग भी मौजूद है.
Model Y में फुल self driving की कैपेसिटी होगी जो की शहर की सडको और हाइवेज पर automatic driving को सक्षम बनती है. इसमें आगे की सीट ऊँची उठी हुई होती है,. वो भी कम दश के साथ जिस से ड्राईवर को आगे की सड़क का एक commanding view मिलता है.
Model Y का interior 15 इंच की टच स्क्रीन, immersive sound system, और एक expensive all glass roof के साथ बहोत ही simple और clean model है. जो headroom को और बढियां बनता है. और इस से sky view भी आसान हो जाता है.
इसमें भी standard plus, long range awd और performance ये 3 option मिल जाते हैं. Performance की speed 3.5 में 0 से 60mph है. इसकी range 303 miles है. Performance में ये 5 सीटर है और बाकी दोनों 7 सीटर है.
टेस्ला कार की खासियत
Tesla cars ने electric vehicle industry में क्रांति ला दी है. असलियत में इन electric वाहनों ने दुनिया के हर कोने में सभी का बहोत ध्यान खिंचा है. आज जिस तरह से pollution बढ़ रहा है उसमे vehicles का सबसे बड़ा योगदान है. ऐसे में ये cars environment फ्रेंडली है और user को एक बेहतर performance भी देती है.
Tesla model s ने 2013 में motor trend car of the year के लिए पुरष्कार भी जीता है. लेकिन tesla car असल में काम कैसे करती है. tesla car में एक बहोत ही पावरफुल battery होती है. जिसे बिजली से चार्ज किया जाता है. ये car को एक निश्चित अवधि के लिए चलने के लिए power देता है. ये battery कुछ हद तक उसी battery के तरह होती है जैसे आप अपने laptop और smartphone में देखते हैं.
दुसरे शब्दों में tesla अपने ऊपर कारो को power देने के लिए lithium ion battery का उपयोग करता है. tesla car में इस्तिमाल होने वाली battery हजारों lithium ion कोशिकाओं से बनती है और इन बेत्रियों का वज़न भी बहोत होता है.
इन बेटरियों का वज़न कई हज़ार पौंड होता है और ये सभी बैटरिया tesla bay area की headquarters बनी है. इसीलिए battery की quality और durabiliy की guarantee होती है. सभी battery एक heating system के साथ आती है. ये heating system लोगों को ठण्ड के मौसम में अपनी car शुरू करने में हेल्प करता है.
इसीलिए जो लोग tesla cars को खरीदने के लिए अपना पैसा खर्च करते हैं. उन्हें इस टेक्नोलॉजी के कारण battery से सम्बंधित किसी भी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके अलावा tesla car में छोटे motor होते हैं जो एक तरबूज के आकर के बराबर होता है.
ये electronic engineering के latest innovations में से एक है. और भी कई तरह के ऐसे inventions हैं जो इस car को बनाने में इस्तिमाल किये जा रहे हैं. इन models के अलावा आने वाले 5 सालों में और कई सारे latest models बन्ने की उम्मीद है. जिस से आने वाले टाइम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए इसे खरीदना affordable हो सके.
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको हमरा ये article tesla kya hai? जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको ये article पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड और फॅमिली members के साथ जरूर शेयर करें.
यदि आपको इस article में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई साल हो तो आप हमें बेझिझक comment कर के बता सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें.
Article पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply