अमीर बनने का तरीका क्या है? Internet पर न जाने लोग पैसे कमाने के लिए क्या क्या search करते हैं और अमीर बनने के टोटके खोजते रहते हैं. कहता है अमीर कैसे बने (How to become a rich in Hindi)तो कोई कहता है 1 दिन में अमीर कैसे बने और जो गरीब हैं वो चाहते हैं की गरीब आदमी अमीर कैसे बन सकता है लेकिन आज भी एक भारी मात्रा में लोग ये नहीं जानते हैं की आखिर अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए.
अमीर बनना या फाइनेंसियल फ्रीडम पाना एक game की तरह है जहाँ गोल्स भी हैं और बाकी प्लेयर्स भी. लेकिन हर खेल की तरह हमें इस मनी गेम को भी जीतने के लिए कुछ रूल्स को follow करना जरूरी है. तभी आप इस गेम के चैंपियन बन पाओगे और तभ ही आप अपनी फाइनेंसियल फ्रीडम पूरी कर पाओगे. वरना आप भी गरीब और मिडिल क्लास की रेस में दोड़ते रहोगे.
तो दोस्तों आज के इस article में हम आपको अमीर बनने के 7 तरीके बताने वाले हैं. जो दुनिया भर में अमीर लोग सालो से फॉलो करते आ रहे हैं. इन तरीको को follow करके आप भी जल्द ही अपनी फाइनेंसियल फ्रीडम और फाइनेंसियल सक्सेस पा सकते हैं. तो आइये जानते हैं की अमीर बनने का तरीका क्या है.
अनुक्रम
अमीर बनने का 7 तरीका | अमीर कैसे बने?
Rule 1: ज्यादा पैसे कमाने पर फोकस करे और सेव करे.
दोस्तों हमें पता है की इस बात की आपको पहले से ही जानकारी होगी की पैसा सेव करना ही फाइनेंसियल फ्रीडम पाने का पहला कदम है. अब ज्यादा तर लोग पैसा सेव करने की आदत दाल ही लेते हैं और कुछ लोग सेफ म्यूच्यूअल फंड्स और स्टॉक्स में भी इन्वेस्ट कर देते हैं. यहीं लोग लम्बे समय के लिए नहीं टिक पाते हैं. पैसा तो सेव करना ही है लेकिन उससे ज्यादा फोकस अपनी इनकम को बढ़ने में देना है. क्यों की लोगो को सेव करने और कम्फर्ट जोन में रहने की आदत हो जाती है.
लेकिन दोस्तों क्या आपको सांठ की उम्र में अपनी ड्रीम कार चलानी है या पच्चीस उम्र में. अगर आप पच्चीस या उसके आस पास की उम्र में अपने सपने पुरे करना चाहते हैं तो आपको सेविंग और इन्वेस्टमेंट के साथ साथ अपनी इनकम को 10X बढ़ने में काफी फोकस करना होगा क्यों की आपका प्रोडक्ट या आपका हुनर आपको कुछ ही सालो में इतना पैसा कमा के दे सकते हैं जो की आपकी सेविंग या इन्वेस्टमेंट आपको कई सालो में कमाके न दे पाए. ये तो सभी जानते हैं की सेविंग्स करना बहोत ज़रूरी है लेकिन उन सेविंग के पैसो को काम पे लगाना भी बहोत ज़रूरी है. इन पैसो को आप अपनी स्किल्स डेवेलोप करने में इन्वेस्ट कर सकते हैं या तो आप अपने स्माल बिज़नस में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसे समझने के लिए आप MJ Demarco की बुक The Millionaire FastLane भी पढ़ सकते हो.
Rule 2: इतने वैल्युएबल बनो की पैसा आपके पास खुद आये.
आप खुद जितना वैल्युएबल बनते हैं लोग आपको उतना ही पैसा देते हैं उनकी problems को सोल्व करने के लिए. वो आपको मुह माँगा पैसा भी देने को तैयार होंगें अगर आप उतने सक्षम हो की आप उनकी मदद कर सकते हो. शायद आपने देखा होगा की टैलेंटेड, सक्सेसफुल लोग थोड़ी देर स्पीच देने के लिए लाखो रुपये चार्ज करते हैं. यही एक फर्क होता है उन लोगो में जो सिर्फ पैसो के लिए काम करते हैं और पैसो के पीछे भागते हैं और वहीँ कुछ इतने वैल्युएबल लोग होते हैं जो कई सालो तक मेहनत करके और कुछ न कुछ नया सिख के बाकी लोगो से इतना आगे निकल जाते हैं की फिर पैसा उनका पीछा करता है.
क्यों की ज़िन्दगी में आपको वो नहीं मिलता जो आप चाहते हो
बल्कि वो मिलता है जो आप deserve करते हो.
Rule 3: जितना learn करोगे उतना earn करोगे.
इन्टरनेट की वजह से आप अभी इस article को free में पढ़ रहे हो जिसे सिखने के लिए लोगों को कितनी मेहेंगी बुक्स पढनी पड़ती है. लेकिन कोई भी जानकारी तभी काम आती जब आप उसे अप्लाई भी करें. क्यों की जितना अलग आप सीखते हो उतना ही अलग आपको नजरिया मिलता है और जितना आप उसे अप्लाई करते हो उतना ही आपको एक्स्पीरिएंस मिलता है तो आप जितना मनी से रिलेटेड बुक्स पढोगे या आर्टिकल्स पढोगे या videos देखोगे या कही से भी आप जो भी सीखोगे उतना ही आपको उसकी knowledge होगी और जितना आप उसको अप्लाई करोगे उतना ही जल्दी आप रिच बन पाओगे. आपके पास जितना भी पैसा हो चाहे वो कम हो या ज्यादा हो आप उसे फ़ालतू चीजों में खर्च करने के बजाये नयी स्किल्स सिखने, फाइनेंसियल बुक्स पढ़ने, बेस्ट courses सिखने और ढेर सारी knowledge सिखने में लगाइए. ये हम नहीं बल्कि warren buffet भी कहते हैं
The Most important Investment You Can Make is in Yourself.
The More You Learn, The More You Earn.
Rule 4: जितना जल्दी हो सके शुरू करदो.
ये बहोत भी बुरी बात है की आज बहोत से लोग social media पर या games खेलने में अपना ज्यादा तर वक़्त गँवा देते हैं. लेकिन वही टाइम अपने सपो को पूरा करने में नहीं लगते हैं. अगर आपने इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ लिया है तो इसका मतलब है की आप फाइनेंसियल सक्सेसफुल बनना चाहते हो. तो आप भी बाकी लोगों की तरह अपना कीमती समय बर्बाद मत करो. अभी जो आपकी उम्र है और जो आपके पास टाइम है वो आपके फाइनेंसियल फ्रीडम के सपने के पास बहोत ज़ल्द लेकर जा सकता है. लेकिन उस के लिए आपको अपने सपनो और गोल्स को follow करना पड़ेगा और उनके लिए दिन रात मेहनत भी करना पड़ेगा. आज शायद आपके पास जरुरत की चीजें न हो. आपकी फॅमिली के पास पैसा न हो और न ही आपके पास resources हो किसी को कोई भी फरक नहीं पड़ता की आपके पास कितना अच्छा business आईडिया है. जब तक आप उस आईडिया को आपली नहीं करते हैं तब तक वो आईडिया सिर्फ एक आईडिया है और कुछ भी नहीं. आपसे जितना जल्दी हो सके उतना इस फाइनेंसियल जर्नी को शुरू करना है. क्यों की बिल गेट्स का कहना है:
अगर आप गरीब ही पैदा हुए थे तो ये आपकी गलती नहीं है,
लेकिन अगर आप गरीब ही मरते हो तो ये आपकी गलती है.
Rule 5: पैसो को ट्रैक करो
इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता की अभी आप एक student या job working या businessman हो. एक रूल जो आपको हमेशा follow करना चाहिए वो है अपने पैसो को ट्रैक करना. आपके पास जो भी पैसा रहता है उस पर आपको ध्यान रखना है की उन पैसो को आपको कहाँ पर खर्चा करना है. आपकी जरूरत क्या है और आप क्या चाहते हो. आपको अपने बजट के मुताबिक ही खर्च करना चाहिए. बजट से एक रुपये ज्यादा खर्चा नहीं होना चाहिए. आपके पास आपके एक एक रुपये का हिसाब पेपर में या किसी software में होना चाहिए.
Rule 6: गरीब रहो जब तक अमीर नहीं बन जाते.
कुछ पैसे आ जाने के बाद अक्सर लोग उन पैसो से नयी नयी चीज़े खरीदते है या वो चीज़े जो उन्हें पसंद है. लेकिन इस बिच वो ये भूल जाते हैं की उन्हों ने ये पैसा मेहेंगें ब्रांड्स को देने के लिए नहीं कमाया है बल्कि उनका कभी एक goal था की जब वो पैसा कमाना शुरू कर देंगें तो उन पैसो से और पैसा बनायेंगें और वो जल्द ही अपनी फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल कर लेंगें. दोस्तों आपका goal रिच दिखना नहीं बल्कि रिच बनना होना चाहिए. क्यों की अमीर लोगो का यही फुन्दा होता है की जितना वो अफ्फोर्ड कर सकते हैं उससे कही कम वो खर्च करते हैं. आप चाहे तो मेहेंगी चीजें खरीद सकते हैं. लेकिन आपको पहले इतना कमाना होगा की आप बिना सोचे उस चीज़ को दस बार खरीद सको.
Rule 7: हमेशा पैसो का बॉस बनो.
इस भाग दोड़ की दुनिया में किसी को भी नोकर बनने का शॉक नहीं होता. लेकिन ये सोसाइटी कुछ इस तरह work करती है की लोग इस में रोज survive करने के लिए और इसका हिस्सा बने रहने के लिए ऐसे फैसले और हैबिट्स बना लेते हैं जिनकी वजह से उन्हें पैसे कमाते हुए भी पैसो का नोकर बनना पड़ता है और ये सब कुछ लोन, emi या किसी से लिए हुए कर्जे की वजह से होता है.
जहाँ लोग कई बार खुद को खुश करने के लिए या ज्यादातर दुसरो को इम्प्रेस करने के लिए लोन्स और emi के चक्कर में पड़कर बैंक्स को पैसा चुकाने के लिए हर महीना खून पसीना एक करते हैं वो भी सिर्फ कुछ पल के शोक को पूरा करने के लिए. तो इससे ये पता चलता है की फाइनेंसियल फ्रीडम पानी है तो किसी भी तरह के कर्जे से दूर रहो और कभी भी अपने अन्दर कर्जा लेने की आदत मत आने देना. चाहे पांच रुपये हो या पांच लाख.
अमीर बनने का तरीका एक नज़र में
इन्हें भी पढ़ें:
तो दोस्तों आशा करते हैं की आपको पता चल गया होगा की अमीर बनने का तरीका क्या है और अमीर कैसे बने (How to Become a Rich man in Hindi). यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये post रिच कैसे बने पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे और आपको ये जानकारी कैसी लगी निचे comment करके बताये.
आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया.
pratap bhuriya says
aapka post bahut acha he sir thank you.
owsem content bro good job.