पैसे कैसे बचाएं? – How to save money in Hindi? कुछ लोग सोचते हैं कि पैसा बचाना बहुत ही आसान होता है जब कि 5 में से 4 भारतीयों के पास महीने के अंत में कुछ भी नहीं बचता है और ना ही इनके पास कोई ऐसी सेविंग है जिसे किसी एमरजैंसी में इस्तेमाल कर सकें. इसलिए भले ही पैसा खर्च करना ज्यादा रोमांचक हो लेकिन आपको पैसे बचाने की प्राथमिकता देनी चाहिए और पैसे बचाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे आपको अपने शौक में कोई कटौती ही नहीं करनी पड़ेगी. पैसे बचाने के लिए जो सबसे मुश्किल काम है वह है पैसे बचाने की शुरुआत करना.
तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. इस आर्टिकल में हम आपको पैसे बचाने के ऐसे आसान और रियल तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिससे आप अपने सभी शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म गोल्स को पूरा कर सकेंगें. इस आर्टिकल में हम जानेंगें की पैसे कैसे बचाएं?
अनुक्रम
पैसे कैसे बचाएं? – How to save money in Hindi?
जरा सोचिए कि अगर आप अपने बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए अगले 10 साल में 7 से 8 लाख रुपये सेव करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आज से शुरुआत करनी होगी. ऐसे लोंग टर्म प्लांस के लिए आपको सेविंग करनी होती है इसके अलावा जिस तरह से इन्फ्लेशन हो रहा है उसे देख कर लगता है कि आने वाले टाइम में आपको ज्यादा रुपियों की जरूरत होगी अपने जरूरी खर्चों के लिए भी. परिवार में किसी तरह की इमरजेंसी आजाए जिसमें आपको बहुत सारे रुपए की जरूरत हो तो उस वक्त आपके पास खर्च के लिए अपने रुपए होने चाहिए ताकि दूसरों से ना मांगना पड़े.
आपको अपनी पहली नौकरी से अपनी आखरी नौकरी तक यह सोचना चाहिए कि जब आपका रिटायरमेंट हो जाएगा तब आपके हाथ में रुपए होंगे या नहीं उसके लिए आपको आज से बचत शुरू करनी चाहिए ऐसे ही कई सारे कारण हैं जिनके लिए आपको आज से सेविंग शुरू करने की जरूरत है चलिए जानते हैं कि आप पैसे कैसे बचा सकते हैं.
1.अपने खर्चों को रिकॉर्ड करें
पैसे बचाने की शुरुआत करने का पहला कदम यह पता लगाना है कि आप कितना खर्च करते हैं अपने सभी खर्चों पर नजर रखें इसका मतलब है कि हर कॉपी, घरेलू सामान, जैसे छोटे से छोटे और बड़े से बड़े खर्चों को रिकॉर्ड करें. एक बार जब आपके पास आपका डाटा होगा तो उसे अलग-अलग कैटेगरी में बांट दें जैसे कि गैस, ग्रोसरीज, पॉलिसी, पर्सनल यूज केयर प्रोडक्ट और फिर टोटल करलें.
अपने क्रेडिट कार्ड और बैंक स्टेटमेंट का भी इस्तेमाल करें ताकि कोई खर्च छूट ना जाए मनी सेविंग की शुरुआत करने में ये हिसाब आपकी बहुत मदद करेंगे. आज तो कितने डिजिटल तरीके हैं अपने खर्चों को रिकॉर्ड करने के लिए आप इसके लिए किसी एक मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका काम और भी आसान हो जाएगा
2.सेविंग्स के लिए बजट बनाएं
एक बार जब आप 1 महीने में कहां हो और कितना खर्च करते हैं इसका अंदाजा लगा लेते हैं तो आप अपने रिकॉर्ड को ठीक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि कहां कितना खर्च हो रहा है. आपके बजट की रूपरेखा ऐसी होनी चाहिए कि आपके घर और आपके इनकम के बीच के अंतर को पहचाना जा सके जिससे आपको कहां-कहां और कितना खर्च करना चाहिए इसकी योजना बना सकते हैं और ओवरस्पीडिंग को कम कर सकते हैं.
आपको अपनी इनकम का 20 परसेंट पहले ही निकाल देना है मतलब कि आपको जैसे ही सैलरी मिले उसमें से 20% हिस्सा निकालकर पहले ही अलग कर दें क्योंकि अक्सर लोग यह सोचते हैं कि महीने में कितना खर्च होगा वह देख लेते हैं और फिर मंथ एंड में जो बचेगा उसे सेव कर लेंगे. लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाता है इसलिए आपको पहले ही सेविंग अमाउंट निकाल देना है इसके बाद अपने इनकम का 50% आपको रखना है अपने जरूरी खर्चों के लिए जैसे घर के खर्च, बच्चों के खर्च और बाकी के लिए. इसके बाद इनकम का जो हिस्सा बचता है जोकि होगा 30% उसका इस्तिमाल करना है आपको अपने शौक के लिए. इसमें वो सारी चीजें आ जाएंगी जो जरूरी तो है लेकिन आप करना चाहते हैं इसमें से भी अगर आपके पास मंथ एंड में कुछ बचता है तो उसे आप सेव कर सकते हैं.
3. सेव ऑटोमेटेकली
अगर आप अपनी इनकम का कोई हिस्सा सेव करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत सारे तरीके हैं आप अपने दो या दो से ज्यादा बैंक अकाउंट खोल सकते हैं जिनमें से एक में वो रुपए रख सकते हैं जो आपको फ्यूचर के लिए सेव करने हैं इसमें आप ऑटो सेव ऑप्शन भी रख सकते हैं जिसमें आपके दूसरे अकाउंट से हर महीने एक फिक्स अमाउंट आपके इस अकाउंट में आ जाएंगे.
4.एक इमरजेंसी फण्ड बनाएं
कुछ एक्सपर्ट इमरजेंसी के लिए अलग से सेविंग करने के लिए कहते हैं इनका कहना है कि आपके पास हमेशा 6 महीने के खर्च के बराबर रुपए रहने चाहिए अगर कोई ऐसी सिचुएशन आती है जिसमें आपकी जॉब चली जाए या कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए जिससे आप काम ना कर सके तो ऐसे में आप क़र्ज़ लेने से बस जाएंग क्योंकि आपके पास 6 महीने के खर्च के बराबर रुपए होंगे और 6 महीने में आप नहीं नौकरी ढूंढ लेंगेे.
5. कर्ज से बचें
जब बचत की बात आती है तो लोन लेना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है ये आपके पूरे इनकम को लूट लेता है तो जितना हो सके आपको क़र्ज़ लेने से बचना चाहिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि यह एक ऐसा लोन होता है बिना किसी इंटरेस्ट के मिल जाता है लेकिन इसका भुगतान भी समय पर करना होता है वरना बाकी सभी लोन से ज्यादा महंगा पड़ जाता है अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरें यदि संभव हो तो अपनी सीमा के भीतर ही क्रेडिट कार्ड से खर्च करें क्जयों की ब हमें अपने जेब से खर्च नहीं करना होता है तो कई बार हम जरूरत से ज्यादा भी खर्च कर देते हैं और अक्सर क्रेडिट कार्ड की समस्या हो जाती है तो इसका आपको ध्यान रखना होगा.
6. 30 डे रूल का इस्तिमाल करें
हो सकता है कि आप में से कई लोगों ने 30 डेज रूल के बारे में नहीं सुना होगा कई लोग जो अच्छी तरह सेविंग करना जानते हैं वह इस रूल का इस्तेमाल करते हैं ये जानने के लिए कि जिस एक्सपेंस में वह पैसा लगाना चाहते हैं वो उनके लिए जरूरी है भी या नहीं. आप इसका इस्तेमाल करके अपने फालतू खर्चों को कम कर सकते हैं जब आप कोई बढ़िया महंगी चीज खरीदना चाहते हैं तो पहले उस पर अच्छे से सोचे कि वह चीज क्या और कितने की है और अगर 30 दिनों के बाद भी आपको लगे कि वह चीज लेना जरूरी है तो उसे खरीद लें. इस से आप कई सारे फालतू खर्च से बच जाओगे
7. रिटायरमेंट के लिए सेविंग गोल्स बनाएं
कई सारे एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्मार्ट वर्किंग क्लास को हर महीने अपने सैलरी से कुछ परसेंट निकालना चाहिए अपने रिटायरमेंट के लिए या तो उन रुपयों की आरडी कर दी जाए या म्यूचुअल फंड में डाल दिया जाए ताकि जब आप रिटायर हो तो आपके पास इतने हो कि आपको किसी और पर डिपेंडेंट होना ना पड़े नंबर आठ क्वालिटी पर खर्च करें
8.क्वालिटी पर खर्च करें
उन चीजों पर थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करने के बारे में सोचें जो आपको लंबे समय तक इस्तेमाल करना है उदाहरण के लिए हाई क्वालिटी वाली हाउसहोल्ड चीजें ताकि एक ही सामान पर आपको बार-बार खर्च करना ना पड़े. आपको लग सकता है कि इससे कितना ही असर पड़ेगा सेविंग पर लेकिन बार-बार एक ही समान पर होने वाले खर्चों में कटौती होगी जो कि आपकी सेविंग बढ़ाने में मदद करेंगे
9.24 hour रूल का इस्तिमाल करें
ये भी एक 30 डे रूल की तरह ही है बस फर्क इतना ही है कि आपको इसमें 30 दिन इतना लंबा टाइम नहीं लेना है क्यों की इसमें छोटी-छोटी और कब महंगी चीजों को शामिल किया जाता है मान लीजिये आपको कुछ लेने का मन है जैसा कोई अर्जेंट यूज़ नहीं है और वह ज्यादा महंगा भी नहीं है फिर भी आप 24 घंटे का समय लें और सोचे कि इस चीज की आपको सच में कोई जरूरत है भी या नहीं. अगर 24 घंटे बाद भी आपको उस चीज की जरूरत लगे तो आप उसे खरीदने आपको लग सकता है कि इससे कुछ नहीं होता लेकिन इस तरीके से आप फालतू खर्च कम कर सकते हैं
10.नो स्पेंड डेज रूल
आप खुद को और अपने परिवार को हर हफ्ते में 1 दिन के लिए यह चैलेंज लेने के लिए कहे कि आज के दिन हम बाहर से कुछ भी नहीं खरीदेंगे. चाहे वो आपकी सुबह की कोफ़ी हो या फिर मूवीं टिकेट. इससे आपको पता चलेगा कि कहाँ कितना फालतू खर्च होता था और आप कंट्रोल में खर्च करना सिख जायेंगें.
11. बाहर का सामान कम से कम इस्तेमाल करें
क्या आप जानते हैं कि एक एवरेज इंसान अपने पूरी लाइफ टाइम में कितना खर्च करता है फास्ट फूड और वॉटर बॉटल पर एक एवरेज इंसान अपने 10 साल या उससे भी ज्यादा की कमाई सिर्फ फास्ट फूड और बॉर्डर बोटल पर खर्च करता है जिस से आपकी शेविंग पर तो असर पड़ता ही है साथ ही आपकी हेल्थ पर भी खराब असर पड़ता है सिर्फ वाटर बोतल के खर्च को बचाकर आप अपने रिटायरमेंट के लिए रुपए जोड़ सकते हैं.
घर के पानी का इस्तेमाल करें अपने साथ पानी की बोतल लेकर चले घर का बना खाना खाएं. एक मिडिल क्लास फैमिली कितने रुपए में पूरे महीने घर पर खाना बनाकर खा सकती है उतने रुपए में बाहर सिर्फ तीन रात में ही खाया जा सकता है. इसके अलावा और भी कई सारे छोटे-छोटे तरीके हैं जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा सेव कर सकते हैं जैसे ब्रांड की जगह लोकल चीजें खरीदें जो कि ज्यादा बढ़िया होती है क्वालिटी में इसके अलावा जेनेरिक दवाइयां खरीदें क्योंकि ब्रांड नेम मेडिसिंस और जेनेरिक मेडिसिंस में एक जैसे इनग्रेडिएंट् होते हैं लेकिन ब्रांड होने की वजह से वह दोगुने ज्यादा दाम पर बिकते हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल करें.
पैसे कैसे बचाएं एक नज़र में.
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पैसे कैसे बचाएं? 2022 – How to save money in Hindi? जरूर पसंद आया होगा और आप अपने सेविंग की शुरुआत करके अपने फ्यूचर को और भी सिक्योर बनाएंगे और दूसरों को पैसे कैसे बचाएं की सलाह देंगें. हम उम्मीद करते हैं कि आपको एक आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. अगर आर्टिकल से संबंधित आपके पास कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें.
Leave a Reply