Game Developer kaise bane? अभी के इस बढती technology के दोर में हर गली चोराहे पर कोई न कोई video game खेलता जरूर नज़र आता है. बच्चो के साथ साथ अब बड़े भी video game खेलते हुए नज़र आते हैं. आपने pubg game जरूर खेली होगी या सोना तो जरूर होगा. आज के जवान बच्चे ज्यादा तर games खेलते हैं. क्यों की इससे अच्छा टाइम पास होता है और खेलने में मजा भी आता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की जो game आप खेलते हैं उसे कैसे बनाया गया है या इस तरह की game बनाने के लिए किस तरह की जानकारी या skills की जरुरत पड़ती है. जिस की सहायता से आप भी इसी तरह एक बेहतरीन game बना सकें.
एक वक़्त था जब लोग इतना नहीं सोच करते थे. लेकिन अभी के टाइम लोग game तो खेलते हैं लेकिन उनके मन में ये भी चल रहा होता है की ये game किस तरह बनती है और बहोत से लोग तो इसमें अपना करियर बनाने की ख्वाहिश भी रखते हैं और game developer बनने की इच्छा रखते हैं. यदि आप भी इस field में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक successful game developer बनना चाहते है तो हम आपको इस article के माध्यम से game developer के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है और इसके लिए आपको इस article को पूरा जरूर पढना होगा. तभी आप जान पायेंगें की Game Developer kaie bane?
अनुक्रम
Game Developer Kaise bane?
तो सबसे पहले हम जानते हैं की एक game developer बनने के लिए क्या करना चाहिए. जैसे जैसे video game का क्रेज लोगो में फेल रहा है. वैसे वैसे gaming industry तरक्की कर रही है. आज बहोत से लोग गेमिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. game designing से लेकर game development तक आप gaming industry के बहोत सारे fields में अपना career बना सकते है. जैसे:
यदि आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसकी अच्छी training और knowledge की जरूरत पड़ेगी. जिसकी मदद से आप game developing में अपना करियर बना सकते हैं. तो चलिए अब जानते हैं की game developer बनने के लिए क्या करने की जरूरत होती है. Gaming industry में creativity और technology इन दोनों ही चीजों का उपयोग होता है. gaming में दो पहलु होते हैं.
- Game Designing: जिस मे game की story और उसके characters जैसी चीजों की कल्पना करके उन्हें तैयार किया जाता है.
- Game Developer: जिस मे game designing के द्वारा कल्पना की गयी सारी चीजों को असली रूप में बदल कर game बनाया जाता है. इसमें टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है
लेकिन जब बात आती गेम डेवलपमेंट को सिखने की तो इसमें आपको game के दोनों पहलु सिखाये जाते हैं. लेकिन दिक्कत ये है की आप एक साथ दोनों पहलु में एक्सपर्ट नहीं बन सकते. अगर आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इन दोनों में से कोई एक पहलु चूज़ करना होगा. मेरी राय मनो तो आपको वही option चुनना चाहिए जिसमे आपको जायदा इंटरेस्ट हो.
जितना game को खेलना आसान और मजेदार होता है उतना ही मुश्किल game डेवलपमेंट होता है. इसमें निर्माण की प्रकिर्या काफी मुश्किल होती है. क्यों की किसी भी game को बनाने के लिए multimedia, programming और graphic software का उपयोग किया जाता है. अगर दिन की बात करे तो एक video game को बनाने में कई महीने और उससे ज्यादा समय भी लग जाता है. इस लिए इस field में आगे बढ़ते रहने के लिए आपको अच्छे से अनुभव हासिल करना होगा और अपनी skills को मुक़म्मल करना होगा. तभी जाकर आप इस में सक्सेसफुल हो पायेंगें.
अगर आपके मन ये ख्याल आता है की आप भी एक game बना सकते हैं और आप क्रिएटिविटी से खेलते हैं तो आप एक बेहतरीन game developer बनने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन उस से पहले आपको ये जानना होगा की एक professional game developer बनने के लिए आपकी qualification क्या होनी चाहिए. तो चलिए अब जानते हैं की game developer बनने के लिए क्या qualification होनी चाहिए.
Game Developer Qualification
Game Developer बनने के लिए सबसे पहले आपको पढाई पूरी करनी होगी. मीट्रिक ख़त्म करने के बाद +2 और फिर ग्रेजुएशन की पढाई कम से कम पूरी ही करनी होगी. तब जाकर आप किसी company में एक game developer की हैसियत से काम कर पायेंगें.
Game Developer बनने के लिए आपको +2 में साइंस स्ट्रीम में पढाई करनी होगी. ताकि आप मैथ और computer साइंस के विषय से वाकिफ हो जाएँ और इनमे अच्छा स्कोर कर सकें. Game Developing में इन दोनों विषयों का बहोत काम होता है. Maths से आप कैलकुलेशन्स करना अच्छी तरह से सिख जायेंगें और computer science से आप programming language के बारे में जानेंगें. जिसकी मदद से आप coding लिखना सिख पायेंगें.
वैसे ये जरुरी नहीं की आपका ग्रेजुएशन इन्ही फ़ील्ड्स में हो. लेकिन अगर आपका ग्रेजुएशन इन्ही फ़ील्ड्स में है तो आपको अच्छा होगा. आपको इस फील्ड में करियर बनाने में आसानी होगी. +2 ख़तम करने के बाद आपको ग्रेजुएशन की पढाई करनी होगी. जिसमे आप कोडिंग और प्रोग्रामिंग के बारे में और बारीकी से सिख पायेंगें. साथ ही आपको programming language C, C++, Java, SQL, HTML, php और Css पर अपनी पकड़ बनानी होगी. जिस से आपके लिए game को डेवेलोप करना आसान हो जाये.
Game Developer Bachelor Level Courses
- B.Tech in Computer Science and Game Development
- B.Sc. in Gaming, Graphics or Animation
- Bachelors in Media Animation and Design (BMAD)
- B.Sc. in Animation Game Design and Development
- Bachelors of Arts (BA) in Animation and Computer Graphics
- Bachelors of Arts (BA) in Digital Filmmaking and Animation
Game Developer Master Level Courses
ग्रेजुएशन के बाद अगर आप इस field में ज्यादा knowledge पाना चाहते हैं तो आप master level courses भी कर सकते हैं. अगर आपके पास master degree की qualification होगी तो आपको किसी भी company में ऊँचे स्तर पर job मिलने के चांसेस बढ़ जायेंगें. चलिए उसके बारे में भी आपको बताते हैं.
- Integrated M.Sc. in Multimedia and Animation with Game Art and Design
- M.Sc. in Gaming
- Master of Science (M.Sc. in Game Design and Development)
- Master of Science (M.Sc. in Multimedia and Animation
इन सभी बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री कोर्सेज को कम्पलीट करने के बाद आप एक बेहतरीन game developer बन्ने के लिए तैयार हो जायेंगें. उसके बाद आपको job बड़ी बड़ी company में आसानी से मिल जाएगी.
Game Developer Diploma Courses
अगर आप किसी वजह से computer की field में ग्रेजुएशन नहीं कर पाते हैं लेकिन आपका सपना है की आप एक game develop करना चाहते हैं. पर सही क्वालिफिकेशन न होने की वजह से आप पीछे हट जाते हैं तो यहाँ पर आपके लिए खुश खबरी है. जी हाँ, आपने किसी भी स्ट्रीम से अपनी पढाई पूरी की हो आप फिर भी एक अच्छे game developer बन सकते हैं. उसके लिए आको diploma course करना होगा. जिसमे आपको Drawing, Designing, Production, Programming के साथ साथ Animation, Digital Arts के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके दोरान छात्रों को कई projects पर भी काम करना होता है. जब आप अपना course पूरा कर लेते हैं तो आपको एक certificate दे दिया जायेगा. जिस से आप किसी भी company में job के अप्लाई कर सकते हैं.
- Certificate in Gaming, Game Art and Design
- Diploma in Game Design or Production Gaming or Animation or Game Programming
- Advance Diploma in Game Design and Development Application
इन courses को करने के बाद आपको job मिल जायेगा. लेकिन इस बात का ध्यान रहे की इसमें सिखाये गए sills आपको अच्छे से आने चाहिए. अगर आपका इस चीज़ में talent है तो आपको खूब मेहनत करके इसे जरूर सीखना चाहिए. हो सके तो अपना खुदका एक game demo के लिए बनायें और उसे रन कर के देखिये. इसी तरह लगातार प्रैक्टिस करते रहिये. फिर आपको game developer बनने से कोई नहीं रोक सकता.
Game Developer Institute in India
Game की बढती मांग ने students के बिच game development को एक मशहूर करियर का एक विकल्प बना दिया है. इसलिए आज भारत में बहोत से एसो college और institutes हैं जो गेम डेवलपमेंट का कोर्स प्रदान करते हैं उन टॉप institutes का नाम है:
- Bharti Vidyapeeth University, Pune
- Maya Academy of Advanced Cinematic (MAAC), Mumbai
- Arena Animations, New Delhi
- Zee Institute of Creative Arts, Bangalore
- IPxio Animation College, Bangalore
- Animaster Academy – College for excellence in Animation, Bangalore
- Academy of Animation and Gaming, Noida
इस समय रोज़गार के लिहाज़ से गेमिंग सेक्टर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्यों की कई गेमिंग कंपनियां india में अपना setup तैयार करवा रही हैं. Indian gaming industry में game developer की जबरदस्त मांग है. तो अगर आप एक game developer बनना चाहते हैं तो ये आपके developer बनने के कवाब को हकीक़त में बदल सकता है.
Java Developer Kaise Bane
Income Tax Officer Kaise Bane
दोस्तों, आशा है की game developer kaise bane? इसकी आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी. यदि आपके मन में की सवाल हो तो आप हमें जरूर comment करें और अभी तक आपने शेयर न किया हो तो शेयर कर दें.
आर्टिकल पढ़े के लिए दिल से शुक्रिया.
granzax says
You have given very good information, this post of yours will help people a lot, I am also running a game development company.