Blogger Kaise Bane? 2021 हम रोजाना internet का उपयोग करते हैं और मन मुताबिक जानकारी google पर search करके प्राप्त कर लेते हैं. क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है या आपने सोचा है कि हम लोगों को ये जानकारियाँ कैसे मिलती है. यह सब जानकारियाँ हमें blog पढने से मिलती है.
लोगों में government और private job को पाने की इच्छा तो होती है. लेकिन अभी के टाइम में हमारे देश में बेरोजगारों की गिनती बहुत ही ज्यादा मात्रा में बढ़ गई है. इसीलिए आज का हर युवा बे मतलब खाली हाथ घर पर बैठना नहीं चाहता और online paisa kamane ka tarika ढूंढते रहते हैं. ताकि वो अपनी पहचान बना सके.
अभी के टाइम में एक बेहतर career बनाने और ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा माध्यम blogging को माना जा रहा है. क्यूँ की इस में पैसो के साथ-साथ लोगों को popularity भी मिलती है. तो आज के इस article में हम आपको blogging kya hai (what is blogging in hindi?) और blogger kaise bane? (how to become a successful blogger in hindi?). इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. चलिए सबसे पहले जानेंगे कि blog kya hota hai?
अनुक्रम
Blogger Kya Hai? 2021 (What is Blogger in Hindi?)

Blog एक english शब्द है. जो कि webblog शब्द का छोटा नाम है. इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी. ये Google द्वारा एक ऐसी free service है. जिसके माध्यम से हर व्यक्ति अपनी हर बात को पूरी दुनिया के साथ share कर सकता है. Blog का इस्तिमाल लोग अपने विचारों को दूसरों तक आसानी से पहुंचाने के लिए करते हैं.
Blog की Post हर उस व्यक्ति तक पहुंचती है. जो google में उसके बारे में खोजता या search करता है. Blog एक website की तरह दिखता है जिसे बिल्कुल free में बनाया जा सकता है और google ने इसका interface कुछ इस तरह बनाया है जिसे हर व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है.
Website और Blog में क्या अंतर है?
Website और blog में सिर्फ इतना सा अंतर है कि website को बनाने के लिए तरह तरह की web designing program का ज्ञान होनी भी जरूरी होता है और इसे बनाने के लिए पैसे लगते हैं. जब की blog एक free service है. जिसे बनाने में सिर्फ एक website की आवश्यकता होती है. जैसे blogger, wordpress, tumbler, weebly, medium, zoomla आदि के माध्यम से कोई भी बंदा अपना एक blog बड़ी ही सरलता से और बहुत जल्द बना सकता है.
Blog को किसी एक व्यक्ति या किसी team के द्वारा किया जा सकता है. Blog लोगों के बीच में बहुत ही पोपुलर है और लगभग अक्सर लोग इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं. शुरुआती दिनों में blog को free में बनाया जा सकता है और फिर बाद में अपने जरूरत के मुताबिक उस में तरह तरह के बदलाव भी किये जा सकते हैं. क्यूँ की free blog में सभी तरह के features नहीं होते है. Blog का आकार website के मुकाबले छोटा होता है. इसी वजह से blog को digital diary भी कहते हैं. blog में article, photos, videos, और externel मौजूद रहता है.
Blogspot किसे कहते हैं?
Blog में जो content लिखते हैं उसे blogspot कहा जाता है. एक blogspot को social media जैसे facebook, instagram, twitter, linkedin आदि पर share किया जा सकता है. अब सवाल ये है कि blog क्यूँ लिखते है.
15 से 20 साल पहले के समय में लोग डायरी पत्रिका अपने सुझाव या कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैगजीन के जरिए शेयर किया करते थे. उसी तरह आज के समय में लोग internet पर लिखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं और share भी करते हैं उसी को blog कहते है.
Blog किस विषय पर लिखा जाता है?
Blog किसी भी topic पर लिखा जा सकता है. इनके विषय सामान्य हो सकते हैं और विशेष भी. बहुत से blog किसी खास टॉपिक से संबंधित जानकारी देते हैं और उस टॉपिक से जुड़े न्यूज़, जानकारी या ओपिनियन उपलब्ध कराते हैं. जैसे technology से जुड़े blog होते हैं. जिनमें technology से जुडी नयी और पुरानी जानकारी दी जाती है.
Blog लिखने वाले को क्या कहते हैं?:- Blog लिखने वाले को Blogger कहते हैं.
Blogging किसे कहते हैं?:- जो काम blog पर होता है उसे Blogging कहते हैं.
Blogging Kya Hai? 2021
- Blog बनाकर उस पर daily article लिखना,
- लिखने के बाद उसे publish करना,
- Blog को अच्छा design करना,
- अपने ideas को post करते रहना,
- Comment का जवाब देना.
इसी तरह एक blogger blog को चलाने के लिए जो कुछ करता है इन Activities को blogging कहते हैं.
Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 2021
Blog के माध्यम से online पैसा कमाया जा सकता हैं. Blogging किसी भी topic पर किया जा सकता है. जैसे sports, entertainment, health, technology, science आदि. Blogging को दो भाग में बांटा गया है
- Personal Blogging
- Professional Blogging
Personal Blogging kya hai?
Personal Blogging को Hobby Blogging भी कहते है. कुछ ऐसे blogs होते हैं जिनके पास कुछ story, event,true story या experience होता है. जिन्हें वह सबके साथ share करते हैं. ऐसा blog अक्सर celebrity और मशहूर लोग ही बनाते हैं. ताकि वो इसके जरिए अपनी बातें आम लोगों तक पहुंचा सके. इन्हे blogging से पैसे कमाना नहीं होता. यह तो बस एक हॉबी के तौर पर blogging करते हैं. Personal Blog Celebrity द्वारा लिखा जाता है. इसलिए आप लोग भी ऐसे blog को पढ़ना पसंद करते हैं.
Professional Blogging kya hai?
Professional Blogging वो blogger करते हैं जो blogging को अपना profession या business समझाते हैं. इन से वो इतना पैसा कमा लेते हैं कि जिन से वह अपनी जरूरत और सपने पूरा कर सकते है. blogging एक business की तरह ही होता है. इस में बेहतर प्लानिंग, जी, मन, समय, सब कुछ लगाकर काम करना होता है. तभी मेहनत का फल मिलता है.
Professional blogger बहुत से तरीकों से blog को monetize कर पैसे कमा लेते हैं. जैसे:-
- Google Adsense
- Advertising
- Membership
- Website Link
- Donation
- Online Courses
इत्यादि.
इन में से पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका google adsense है. Professional blogger personal blogger से बिल्कुल ही अलग होते हैं. अगर आपको लिखने का शौक है. तो आप आसानी से blogging का रास्ता चुन सकते हैं. अगर आपको blogging के माध्यम से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए बेहतर Plan, hard work, patience की जरूरत है.
Blogging करना इतना आसान नहीं है और अगर आपकी सोच ये है कि आज आपने blog बने और कल से ही आप पैसे कमाने लग जायेंगें तो आपको अपनी सोच को बदलना होगा. उसके लिए आपको मेहनत के साथ साथ धेर्य की जरूरत है.
Successful Blogger Kaise Bane? 2021
Blogger बनने के लिए क्या करना पड़ता है. blogger एक व्यक्ति होता है. जो वक़्त वक़्त पर blog में article लिखता है. इसे कोई भी किसी भी प्रकार का व्यक्ति समय निकालकर कर सकता है जैसे student, housewife, job करने वाला व्यक्ति, व्यापारी, युवा, बुजुर्ग आदि. हर वो व्यक्ति blogging कर सकता है. जिसके पास लिखने के लिए कुछ है. बस उसे internet और blogging के बारे में थोडा कुछ मालूम होना चाहिए.
इसके अलावा आपको खुद ही अपने आप से पूछना होगा कि आप किस विषय में माहीर है. जिस पर आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट और आर्टिकल लिख सकते हैं. क्यूँ की एक blog बनाने से पहले हमें एक topic को choose करना पड़ता है जिसे “niche” कहते हैं. फिर उस से संबंधित जानकारी लिखकर पोस्ट करनी होती है. तो पहले आपको सोचना होगा कि आप किस topic पर दूसरों से बेहतर और मजेदार लिख सकते हैं.
दुनिया में लाखों blogs हैं. और ऐसे ही कई सारे विषय है जिन पर रोजाना कुछ ना कुछ लिखा जा सकता है जैसे:-
इनमें से कोई भी विषय या इनसे अलग तरह का विषय कुछ भी हो वह बस आपका मनपसंद विषय होना चाहिए. जिस पर आप बिना थके article लिख सकते हैं. वहीं niche चुनाव के लिए सही रहेगा जो आपके लिए बेस्ट है और आप उस पर अच्छी तरह से काम कर सकते है.
Blogging करके पैसा कमाने के लिए blog पर अच्छी traffic की जरूरत पड़ती है इसके लिए एक blogger को काफी मेहनत करनी पड़ती है और traffic अच्छा हो इसके लिए अच्छे-अच्छे content लिखने होते हैं.
एक blogger को क्या क्या करना पड़ता है? 2021
एक blogger को अपने blog को सही तरीके हैंडल करने के लिए सिर्फ articles ही नहीं लिखना होता है और भी बहोत से काम करने होते हैं. जैसे:-
- Blog के लिए योजना बनाना
- कौन कौन से topic कवर करने हैं
- हफ्ते में कितनी बार articles को publish करना.
- Article लिखने के लिए research करना.
- Topic से जुड़े keywords ढूंढना.
- Article के लिए सही image को चुनना.
- समय पर blog के design को बदलना.
- Site की speed को ठीक करना.
- Blogspot को अलग-अलग social media platform पर share करना,
- Blog का SEO करना.
- Comment का जवाब देना.
- अन्य blogs के साथ संबंध स्थापित करना
- एक दूसरे को support करना.
- अपने दर्शकों के साथ संपर्क में रहना
एक blogger को ये सारा काम करना होता है. अगर इन सभी topics को follow कर सकते हैं तो आप blogger जरूर बन सकते हैं. blog एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए एक व्यक्ति अपने thoughts, अपने opinions और अपने knowledge को लोगों के साथ शेयर कर सकता है. यह एक ऐसा platform है. जहां पर रोज नयी नयी चीज़ें लिखनी पड़ती है और यूजर्स को हमेशा नई नई चीजें सीखने को मिलती है.
Blogger Kaise bane 2021?
तो दोस्तों उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल से blogger kaise bane? 2021 और blogging क्या है. समझ में आ गया होगा. इस article से जुड़ी कोई परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सकें। अगर आपको हमारा article पसंद आया हो तो उसे ज्यादा से ज्यादा share करे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके.
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply