कोडिंग कैसे सीखें 2022 – How to Learn Coding in Hindi? आजकल जिस स्टूडेंट से पूछो कि तुम क्या सीखना चाहते हो तो हर स्टूडेंट कहता है Coding. तो क्या आप भी उन स्टूडेंट्स में से हैं जो कोडिंग सीखना चाहते हैं और इस फिल्ड में मिलने वाली व्हेल्पेड अपॉर्चुनिटीस को इंजॉय भी करना चाहते हैं अगर हां तो आप सही सोच रहे है.
कोडिंग आपको एक बेहतरीन कैरियर दिला सकती है लेकिन आपका उसमें इंटरेस्ट भी हो और आप उसको एक्स्प्लोर करने के लिए तैयार भी हो लेकिन जब बात करिएर की आती है तो हर स्टूडेंट बहुत अपसेट होते हुए पूछता है कि कोडिंग कैसे सीखी जाए, प्रोग्रामिंग सीखने का बेस्ट तरीका कौन सा है, क्या टूटोरियल देखने के बाद हम कोडिंग में एक्सपोर्ट बन जाएंगे.
बिगिनर्स के ऐसे ना जाने और कितने सवाल होते हैं लेकिन जिनमें से कुछ के जवाब इनको मिल पाते हैं और बहुत से सवालों के जवाब अधूरे रह जाते हैं लेकिन आज हम आपको कोडिंग सीखने का सही तरीका 4 बेहतरीन तरीकों में बताने वाले है. जो कोडिंग को समझने और अप्लाई करने में आपकी हेल्प करेगा. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि कोडिंग होती क्या है
कोडिंग क्या होती है? – What is Coding in Hindi
हो सकता है कि आप में से बहुत से स्टूडेंट को पता हो कि कोडिंग क्या होती है फिर भी हमारे ऐसे दोस्त जो इस बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि सिंपल लैंग्वेज में समझे तो कोडिंग कंप्यूटर को स्टेप बाय स्टेप कमांड्स देकर यह बताना है कि उसे क्या करना है यानी कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शंस देकर उससे स्पेसिफिक आउटकम लेना कोडिंग है.
आपके स्मार्टफोन में जो आप वीडियो गेम केलते है बहुत एंजॉय करते हैं जिन वेबसाइट से नॉलेज लेते हैं और जिन रोबोट को देखकर आप चौंक जाते हैं सबकी फाउंडेशन कोडिंग ही है अब आप समझ गए होंगे कि कोडिंग क्या है और आप से कैसे रिलेटेड है आइए अब आगे बढ़ते हैं
बात जब कोडिंग सीखने की हो तो कई ऑप्शन नजर आने लगते हैं क्योंकि ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स की कोई कमी है बल्कि ऐसे बहुत से ट्यूटोरियल से जो आपको कोडिंग की नॉलेज देते हैं लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब आप किसी रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट में हाथ डालते हैं और अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं.
क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने कोडिंग के कांसेप्ट तो जान लिए. लेकिन एक असल प्रोजेक्ट में उसे कैसे यूज़ करें कैसे अप्लाई करें यह आप नहीं समझ पाते और इस प्रॉब्लम का सलूशन है कि आप इस नए साल में यानी 2022 में लर्निंग अप्रोच को फॉलो करते हुए प्रोग्रामिंग सीखें.
अब ये प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग अप्रोच क्या है आप बहुत सारे प्रोजेक्ट तैयार करें एक प्रोजेक्ट में अगर आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं तो हाथ पीछे मत कीजिए बल्कि बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम करें ताकि प्रोग्रामिंग में आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स स्ट्रांग हो सके.
आप ये तो जानते हो कि प्रोग्रामइंग पाइथन, सी प्लस प्लस, और जावा जैसे लैंग्वेज सीखने तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की एबिलिटी है और कमाल की बात यह है कि प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स आपके जॉब इंटरव्यू में भी सबसे पहले नोटिस की जाएगी क्सयूँ की हर एम्प्लायर एक ऐसा एम्प्लोयी चाहता है जो प्रॉब्लम सॉल्वर हो. समझिये कि कोडिंग सही तरीके से सीख कर आप अपनी जॉब भी पक्की कर ही लेंगे और आपके लिए एक ख़ास बात ये है की geeksforgeeks .org इंटरव्यू की तयारी के लिए मोस्ट trusted website है और ऐसे स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए लर्निंग स्पॉट भी है. यहाँ पर आप बेहतरीन knowledge के साथ साथ प्रैक्टिस भी कर पायेंगें.
कोडिंग कैसे सीखें 2022
Step 1: उस language को सलेक्ट कर के उसके basics fundamental कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करें. कोडिंग सिखने के लिए सबसे पहले अपने ट्रस्ट की एक language को चुनें और उसके syntax, variables, conditionals, operators और loops जैसे basic concept को समझिये.
प्रोग्राम्स बनाइये अपनी पसंदीदा language को युस करते हुए. Basic फाउंडेशन बिल्ड करें. अगर आप कॉलेज student हैं तो वहां पर आप ऐसी basic concept आसानी से सिख सकते हैं और अगर आप चाहें तो internet की हेल्प भी ले सकते हैं जहाँ geeksforgeeks website programming सिखने में आपकी बहोत मदद करेगी.
Step 2: दूसरा स्टेप है data structure और अल्गोरिथम सिखिये स्टेप 1 क्लियर कर लेने के बाद यानी अपने लिए सूटेबल language चूज़ करके उसमे कुछ basic प्रोग्राम्स बना लेने के बाद अगले स्टेप में आपको data structure और algorithm भी सिखने होंगें क्यूँ की ये इतने important होते हैं की आप इन्हें programming का हार्ट भी कह सकते हैं.
आपको ये समझना होगा की हर किसी data structure को आप हर जगह युस नहीं कर सकते हैं बल्कि किसी भी प्रॉब्लम में सबसे पहले आपको अल्गोरिथम इम्प्लीमेंट करना होगा और आपको बतादें की अल्गोरित्म किसी भी स्पेसिफिक प्रॉब्लम को सोल्वे करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस है अल्गोरिथम इम्प्लीमेंट करने के बाद उस प्रॉब्लम को सोल्वे करने के लिए आप राईट data structure चूज़ करेंगें. इतना जानने के बाद आप समझ ही गए होंगें की प्रॉब्लम सोल्वे करने में data structure और अल्गोरिथम का सही कॉम्बिनेशन चूज़ करना कितना जरुरी होता है. और इन्हें प्रोग्रामिंग का हॉट क्यों कहा जाता है
Step 3: अब आप प्रोजेक्ट बनाइए जैसा कि हमने आपको शुरुआत ने बताया था कि टुटोरिअल कितने भी देख लीजिए प्रोजेक्ट बनाने में वह आपकी कोई मदद नहीं कर पाते क्योंकि उन कांसेप्ट को अपने प्रोजेक्ट में अप्लाई करना आपको आ ही नहीं पाता है ऐसे में स्ट्रेस लेने से अच्छा यह होगा कि डायरेक्ट एक बड़े प्रोजेक्ट पर अपना हाथ आजमाने के बजाए स्माल प्रोजेक्ट बनाएं या स्टैटिक वेबसाइट बिल्ड करें या फिर कोई एंड्राइड एप्लीकेशन या किसी तरह का गेम भी हो सकता है क्योंकि आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप सिंपल प्रोजेक्ट से स्टार्ट करें और फिर कॉन्प्लेक्स प्रोजेक्ट की तरफ आगे बढ़ते जाएं ऐसा करने से आपकी प्रोफाइल तो बेहतर होगी और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा जो कि सबसे ज्यादा जरूरी है.
Step 4: एक्सप्लोरर कीजिए जिंदगी रुकने का नाम नहीं एक्सप्लोरर करने का नाम है इसीलिए अपने प्रोजेक्ट कंप्लीट करके रुक मत जाइए बल्कि जितना हो सके उतना इस कंप्यूटर साइंस के फील्ड में इग्नोर करते जाइए यह सिर्फ है ही इतना बड़ा है की आप कितना भी चाहने लेकिन आपकी लर्निंग की जर्नी खत्म ही नहीं होगी इसमें आप मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सिस्टम प्रोग्रामिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट, ब्लॉकचेन, वर्चुअल रियलिटी और वेब डेवलपमेंट जैसी बहुत से फ़ील्ड्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
वैसे एक्सप्लोर करने के लिए geeksforgeeks.org भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहां आपको आर्टिकल्स और बहुत से कोर्सेज आसानी से मिल जाएंगे यह वेबसाइट आपको सही और अच्छी शुरुआत करने के लिए कुछ फ्री कोर्सेज भी ऑफर करती है तो अगर आप भी कोडिंग में रुचि रखते हैं तो आप अभी इस वेबसाइट पर जाइए बहुत से ऐसे फ्री कोर्सेज है जिन्हें आप अभी इनरोल कर सकते हैं.
तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कोडिंग कैसे सीखें 2022 जरूर पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इन चीजों का लाभ उठाने का मौका मिल सके यदि आपको इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नजर आई हो या आपको अभी भी मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे बेझिझक कमेंट करके बता सकते हैं.
Leave a Reply