Java Developer कैसे बने?
आज के युग में बहोत सारे Programming Language हैं. जिसे सिख कर हम अपना एक उज्वल भविष्य बना सकते हैं.
हालाकि जब हम Programming Language सीखना सुरु करते हैं तो हम C Language से शुरू करते हैं फिर C++ या और Programming Language सीखते हैं.
Java भी एक ऐसी Programming Language है जिसे सिख कर हम एक Successful Java Developer बन कर एक बेहतरीन लाइफ जी सकते हैं. Java एक बहोत ही Successful और Popular Language है.
हमारी रोज़ की लाइफ में बड़े पयमाने पर इसका इस्तिमाल किया जाता है.Web या Mobile Application में भी इसी का उपयोग होता है. इन दिनों Java की कुछ ज्यादा ही मांग है. और Java Programmers की खूब भरती की जा रही है.
आज के इस Blog में हम जानेंगे की Java Developer किसे कहते हैं और साथ ही हम ये भी जानेंगें की Java Developer कैसे बना जाता है और Successful Java Developer बनने के लिए किन किन Skills की हमें जरुरत पड़ती है. अंत में हम आपको Java Developer बनने के बेहतरीन टिप्स भी देने वाले हैं.
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की Java Developer किसे कहते हैं.
अनुक्रम
Java Developer किसे कहते हैं?
Java Developer एक Computer Software Programmer होता है. जो Java Programming Language का इस्तिमाल Mobile App, Computer Software या Website बनाने के लिए करता है. Java Expert को जी मास्टर भी कहते हैं.
ये सभी Programming Language में सबसे Popular बन गया है. Java Developers हमेशा अपनी Skills को Upgrade करते रहते हैं. ताकि वो अपने Career में और आगे बढ़ सकें.
तो दोस्तों ये हम ने जाना की Java Developer किसे कहते हैं और साथ ही Java Developer के बारे में कुछ बाते भी जान ली हैं. तो चलिए अब हम जानेंगे की Java Developer कैसे बने?
Java Developer कैसे बने?
एक Java Developer बनने के लिए हमें तीन चीजें करना जरुरी है.
1.College Degree
सबसे पहले आपको Computer Science में Bachelor Degree की जरुरत होती है. जिस में आपको Software Development सिखाया जाता है. इसमें Computer से रिलेटेड कोई भी Degree की जा सकती है या फिर आप Computer Science में Bachelor of Engineering या फिर Bachler of Technology भी कर सकते हैं. आपके पास Computer Science से रिलेटेड कोई भी Degree होना जरुरी है. Java Developer बनने के लिए आप ये Degree Course किसी भी Government या Private College से कर सकते हैं.
2.Java Certified
Degree के साथ आपको एक Online या Offline Course और Advance Java Course भी करना होता है. आज Online बहुत सारे Course हैं. जिस मे आप Java Course कर के Certificate पा सकते हैं. निचे में आपको कुछ बेहतरीन प्लेटफार्म के नाम दे देता हूँ जहाँ से आप Java Advance Cource करके Certificate पा सकते हैं.
- COURSEA
- CODEACADEMY
- JAVA101
- UDEMY
- EDX
- ORACLE JAVA TUTORIALS
3.Experience
आपको पढाई के साथ ही Internship या Placement program पर ध्यान देना है. अगर आप Degree पूरा होने तक Experience ले लेते हैं तो आपको Career सेट करने में काफी कम समय लगेगा और जल्द ही एक Java Developer बन जायेंगें.
अगर आप Degree Couse नहीं कर रहे हैं और खुद से ही Java Course सिख कर लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं तो internship एक बेहतर आप्शन है एक्सपीरियंस लेने का.
Internshala.com और letsintern.com एक्सपीरियंस लेने का बहोत बेहतरीन माध्यम है.
Java Developer के पास कोन कोन से Skills होने चाहिए?
Java Developer बनने के लिए कई सारे Skills की जरुरत पड़ती है जिसे हम दो भागो में बाँट कर समझ सकते हैं.
- Technical Skills
Technical Skills में Core Java, ORM (object-relational mapping), Java Build Tools, Web technology, Java Web Framework, Application Container, Java Testing Tools, Big Data & Code Version Control सीखन पड़ता है ये सभी आपको College और Certificate Course में सिखाया जाता है. बस आपको इसकी प्रैक्टिस करते रहना है ताकि आप भूल न जाये. - Soft Skills
Soft skills में भी कुछ जरुरी बातें शामिल है जिसके बिना एक बेस्ट Java Developer बनना मुश्किल है.
ये चीज़ें है:-
- Java Developer के पास Good Communication Skills होना बे हद जरुरी हैं. इसके लिए दुसरो की बात ध्यान से सुनना जरुरी है और अपनी बात को दुसरो के सामने रखना भी बेहद जरुरी है. इसके लिए आपको पब्लिक स्पीकिंग आना चाहिए.
- Java Developer को हमेशा कुछ न कुछ नया सिखने के लिए ओपन होना चाहिए क्यूँकी Programming World में रोजाना कुछ न कुछ नया होता है इसकी जानकारी Java Developer को होनी चाहिए और उसे अपने आपको दिन ब दिन अपडेट करते रहना चाहिए.
- एक Developer बनने के लिए Hard Work बेहद जरुरी है. आप जो कुछ सीखें उसे प्रैक्टिस करें और खुद को नए नए टास्क दें इस से आपके काम में एक निखार आएगी और आप बाकी लोगो के मुकाबले में अपना टास्क काफी जल्दी पूरा कर पायेंगें.
- Java Developer को ज्यादा लम्बे Success के लिए Team Work भी आना चाहिए. एक Developer बनने के लिए Team Work आना भी बेहद जरुरी है.
तो दोस्तों अभी हमने Java Developer बनने के बारे कुछ बेहद जरुरी बाते जान ली है अब हम जानते है की एक Successful Java Developer बनने के लिए किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
Java Development Tips
- Core Java में Expert बने. सबसे पहले आपको Core Java में Expert बनना है और साथ ही आपके लिए ये भी जरुरी है की आपको Basic Concepts Clear करने हैं जैसे loops, arrays operators. चाहे आप Online Course करें या फिर Offline Course करें.
- अच्छी जगह से पढ़ें और अपने Basics को क्लियर रखें. Java के पुरे Programming को सिखने के लिए Basics का क्लियर होना बेहद जरुरी है. वरना आप प्रॉब्लम को सुलझाते वक़्त जगह जगह पर फस जायेंगें. आप बेसिक्स को सिखने में समय लें और एक एक करके बेसिक्स को सीखें बेसिक्स में आपको कुछ चीजों पर ज्यादा ध्यान देना है और वो हैं Java 8, Spring Framework, Spring Boot, Unit Testing, Apis & Libraries, JVM’s Internals, Design Patterns, Devops Tools, Kotlin, Microservices, Learn Your IDE Better.
- Java EE पर ध्यान दें. बेसिक Core java को सिखने के बाद Java EE पर खास कर ध्यान दें. ये Advance Level होता है. उसके बाद ही आप एक Developer के तोर पर काम कर पाएंगें.
- Coding के ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. आप जो सिख रहे हैं उसे प्रैक्टिस करके अलग अलग जगह पर अप्लाई करें. आप Online या Offline किसी भी तरह Coding Practice कर सकते हैं. लेकिन रोज़ Practice करें. जिस से आप Syntax लिखते वक़्त कॉमन गलतियों से बचेंगें. Java Programming Practice और Contest में भाग ले. कुछ ऐसे Contest हैं. Codechef, Spoj और
- किताबें पढ़ें और Group Discussion में भाग लें. Group Discussion में जुड़ें. Group Discussion में आपको अलग अलग लोगो की अलग अलग ज्ञान की बातें सिखने को मिलेगी और डिस्कशन से ही आपके बहोत सरे Doubts और Confusion भी दूर होंगें.
- Forums से जुड़ें. जब आप एक नयी Technology पर काम करना सुरु करते हैं तो सबसे अच्छा है की आप उससे रिलेटेड Technology मंचों में Member बन जाएँ. जो प्रॉब्लम आपको आज हो रही है किसी और को भी ये प्रॉब्लम पहले हो चुकी होगी. आपको उसका Solution उस forum पर मिल जायेगा. और आपको जो प्रॉब्लम हो उसका Solution भी आप उस forum पर share करें ताकि और भी लोगो की मदद हो सके. जहा तक हो सके Java से जुड़े अच्छे अच्छे blogs और articles पढ़ें और उन पर अपनी राय दें जिस से दूसरों को भी इस से मदद मिल सके. java programming social platform से जुड़ें जैसे stack overflow, dream in code forum, java forums और coderanch forum.
- Projects लें. अपनी कोडिंग skills को बेहतर बनाने और एक अच्छा Programmer बनने का एक अच्छा तरीका है की freelancer के तोर पर काम लें. इसका मतलब ये है आप freelancing के जरिये Online Project ढूंढे और घर पर ही काम करें.
- Open source framework या source code चुनें. जब कोई Programming सीखता है तो उसे framework का इस्तिमाल करना सिखाया जाता है. एक अच्छा Developer सोचेगा की कैसे एक framework का इस्तिमाल किया जाये. लेकिन अगर आप एक बेस्ट Java Developer बनना चाहते हो तो आपको दूसरों के framework open source code का अध्ययन करना चाहिए इस से आपको ये सिखने को मिलेगा की बड़े Developers कैसे code का इस्तिमाल करते हैं और आप भी बेहतरीन तरीके से framework को बनायेगें.
- अलग अलग Development methotology को समझें. Java में कई तरह के method होते हैं एक ही program को रन करने के लिए जैसे Agile, Scrum, XP, Waterfall, ऐसे ही कुछ Methods हैं आपको सभी Methods की जानकारी होनी चाहिए. कभी कभी ऐसा भी होता है की कोई Client Agile से अपना काम चाहता है तो कोई Waterfall से. तो अगर आपको सभी की जानकारी होगी तो आप हर तरह का काम ले सकेंगें और आपके Client आपसे खुश होंगें. एक Successful Developer बनने के लिए Client को Satisfied करना बेहद जरुरी है.
Java Developer Kaise Bane
इन टिप्स को फॉलो करें और आप देखेंगें की आप एक अच्छे Java Developer बन रहे हैं. सक्सेसफुल Java Developer बनने के लिए आपको रोज़ म्हणत करनी होगी और dedications के साथ in स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
तो दोस्तों हम उम्मीद जरते है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. हम पूरी कोशिश करते है हम एक आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दे सकें. अगर आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप बेझिझक हम से comment करके पुच सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगें.
- Income Tax Officer Kaise Bane
- इंडिया का सबसे फेमस गेम कोनसा है
- सबसे अच्छा गेम कौन सा है
- India Ka Full Form
- BFF Full Form
- RPF Full Form
- Successful Blogger Kaise Bane
सुक्रिया.
Leave a Reply