लिनक्स की विशेषताएं जैसा कि आप सभी जानते हैं आज का समय तकनीकी क्रांति का है बाजार में रोज़ ही नए-नए gadgets, electronic devices आ रही है इस से हमारी लाइफस्टाइल काफी प्रभावित हुई है लोग संचार और रोजगार सभी के लिए gadgets का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हम यह बात आपको भी नहीं झुठला सकते कि electronic gadgets की बदौलत ही नई रिवॉल्यूशंस का उदय हुआ है और हम कई सारी नई नई चीजों से परिचित हुए हैं.
यह जो Electronic gadgets होते हैं यह असल में mini computer की तरह होते हैं जिनमें कुछ विशेष प्रोग्राम यानि set of instructions डाले जाते हैं की वह device कैसे काम करेगा और इन programmes को काम में लाने के लिए operating system का उपयोग इसमें किया जाता है.
चाहे आप कोई भी gadgets ले लो smartphones से लेकर cars तक, super computer से लेकर home appliance तक desktop से लेकर database server तक इन सभी में operating system हर जगह मौजूद होता है.
Digital दुनिया में बहुत से Operating system उपलब्ध है जैसे Android, IOS, Windows इत्यादि. इन सभी operating systems के अलावा एक और operating system है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर electronic gadgets में किया जाता है और उस OS का नाम है LINUX.
हमें भले ही linux की विशेषताएं के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन हम इसका इस्तेमाल हमेशा कर रहे हैं LINUX को बने हुए करीब 30 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं. 1990 के मध्य से ही यह हमारे बीच सबसे पहले आया और तब से ही इसके उपयोगिता के कारण यकायक सभी devices में राज्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा.
ज्यादातर लोगों को LINUX operating system के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है इसीलिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं जिस में आपको LINUX से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी इसीलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तो सबसे पहले हम जानेंगे कि LINUX Ki Visheshta kya hai?
अनुक्रम
LINUX क्या है? | What is LINUX in Hindi?
Windows, IOS और Android OS की तरह LINUX भी एक Operating system है. ये operating system एक उपयोगकर्ता और hardware के बीच interface होता है जिस में user computer के साथ आसानी से intract कर सकता है.
OS एक संग्रह है जो computer hardware resources को manage करता है और computer के कार्यक्रमों के लिए सामान्य सेवाएं प्रदान करता है.
OS के बिना software कार्य नहीं कर सकते. LINUX सबसे लोकप्रिय और multi operating system है जो आपके laptop से जुड़े सभी hardware और resources को manage करता है.
LINUX UNIX operating system का एक बहुत ही मशहूर version है यह एक free तथा open source operating system है. इसका मतलब है की एक developer मुफ्त में coding को अपने अनुसार modify कर commercial तथा personal उपयोग मे ले सकता है.
LINUX operating system को वास्तविक रूप से personal computer के लिए विकसित किया गया था. लेकिन बाfद में इस operating system से अनेक प्लेटफार्म platform जैसे mobile, smart tv, gaming console यहां तक वाहनों में भी इस operating system का इस्तेमाल किया जाता है.
LINUX UNIX की तरह ही मिलता-जुलता एक operating system है और इसका इस्तेमाल server तथा computer system device में अधिक होता है. अब हम जानेंगे की LINUX को किसने और कब बनाया?
LINUX Ki Visheshta kya hai किसने और कब बनाया?
LINUX operating system को LINUS Torvalds ने 1991 में विकसित किया और यह AT & T’s laboratries द्वारा GPL यानी general public licence के तहत जारी किया गया
जब LINUS University of Helsinki के छात्र थे तब वह UNIX operating system का एक version MINIX नामक OS का उपयोग करते थे जब कुछ यूज़र ने यह पाया की MINIX में कुछ बदलाव करने पर और भी बेहतर तरीके से काम कर सकता है.
जब LINUS ने अपना operating system बनाने का फैसला किया जो उपयोगकर्ता के कमेंट और सुझाव को ध्यान में रखेगा LINUX C programming language के छात्र थे फिर उन्होंने C language में code लिखना शुरू किया. LINUX OS का Code 95% C language में लिखा गया और बाकी की coding उन्होंने assembly language और अन्य languages में लिखा.
Coding तैयार करने के बाद LINUS ने उस Operating System का नाम अपने पहले नाम LINUS और UNIX के नाम को जोड़कर LINUX नाम रखा. LINUX को UNIX के अनुकूल design किया गया था इसीलिए बहुत ही functionality UNIX से मिलती जुलती है. LINUX UNIX के कई मायनो में समान है लेकिन UNIX फ्री नहीं है जबकि LINUX फ्री में उपलब्ध होता है
इसके अलावा LINUX computer के लिए बहुत ही भरोसेमंद operating system है क्योंकि यह अच्छे security featres प्रदान करता है जो uses के file और data को encrypted form में रखने की सुविधा देता है जैसे password protection.
LINUX के कितने components होते हैं
LINUX operating system के तीन मुख्य components है
- Hardware
- Kernel
- Shell
Hardware क्या है?
सबसे पहला component है Hardware जिस में peripherals devices जैसे RAM, Hard Disk Drive और CPU मिलकर LINUX operating system के लिए hardware layer का निर्माण करते हैं.
Kernel क्या है?
Kernel LINUX का मुख्य भाग होता है यह इस operating system की सभी प्रमुख गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है यह internal hardware के साथ सीधा intract करता है Kernel system या application program में hardware की lower-level details को छुपाने की सेवा प्रदान करता है.
Shell क्या है?
Shell उपयोगकर्ता और Kernel के बीच एक interface है उपयोगकर्ता से kernel के कार्यों की complicity को छुपाता है यह उपयोगकर्ता के commands को स्वीकार करता है और उस पर action भी लेता है.
System Utility
System Utility User को operating system की तरह के functions का उपयोग करने के लिए सेवाएं प्रदान करता है व्यक्तिगत और विशेष कार्यों का उपयोग system utility के जरिए ही किया जा सकता है चलिए अब हम LINUX के बेहतरीन features के बारे में जानते हैं
LINUX OS Features
LINUX operating system बाकी operating system से काफी बेहतर है और इसके बहुत सारे फीचर्स हैं लेकिन हम यहां पर linux features in hindi के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप सभी को जानना चाहिए उसके बाद आपको लिनक्स की विशेषताएं बताएंगे.
- LINUX एक open source operating system है जिस से कि यह internet पर इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है जिसे कोई भी यूजर्स या डेवलपर्स अपने हिसाब से इस में बदलाव कर सकता है इसके जरिए हम इस OS की functionality बढ़ाकर इसको और अच्छा बना सकते हैं
- LINUX operating system में portability मुख्य विशेषताओं में से एक है. इसने LINUX को इसके users के बीच इतना लोकप्रिय बना दिया है. लेकिन portability का मतलब यह नहीं के system file के आकार में छोटा है और इसे pendrive, CD और memory card पर ले जाया सकता, नहीं नहीं इसके बजाय यहां portability का मतलब है की LINUX OS और इसके applications एक ही तरह से विभिन्न प्रकार के hardware पर काम कर सकते हैं. LINUX kernel और application program बहुत कम से कम hardware configration पर भी अपनी स्थापना का समर्थन करते हैं जिस से आप अपने पुराने computer में भी जान डाल सकते हैं.
- LINUX एक multi user और multi programming operating system है जिस में एक साथ एक से ज्यादा users hardware को access कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.
- LINUX में multi tasking का फीचर भी उपलब्ध है जिस से कि एक user एक ही समय में एक से ज्यादा program task या software को चला सकता है.
लिनक्स की विशेषताएं (Linux ki Visheshtaen)
Security LINUX OS का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है उन संगठनों या उपयोगकर्ता के लिए जो अपने गोपनीय कार्यों के लिए यह system का उपयोग कर रहे हैं अपने उपयोगकर्ताओं को उनके data और system को unauthorized access से बचाने के लिए कई security concepts प्रदान करता है.
यह पूरी तरह से संकट मुक्त operating system है और इस में virus या malware जैसी कोई भी समस्या मौजूद नहीं होती जो आपके computer की गति को धीमा कर दें. दुनिया भर में हजारों कंपनियां LINUX OS का उपयोग इस के affordability, low cost licence और समय और धन के कारण कर रहे हैं.
Google, Amazon और Facebook जैसी कंपनियां अपने server की सुरक्षा के लिए LINUX का उपयोग करते हैं, क्योंकि यह अत्यधिक विश्वसनीय और स्थिर ओएस है LINUX का इस्तेमाल personal computers, laptops और chromebook में ही नहीं बल्कि छोटे gadgets जैसे कि PDA, Mobile phone, digital camera, storage device आदि में भी किया जाता है.
LINUX का इस्तेमाल बहुत से electronic devices में किया जाता है जैसे Dell Laptop, google android phone, HP laptop, Lenovo laptop, Motorola phones, Sony Bravia tv इत्यादि.
तो दोस्तों आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल लिनक्स की विशेषताएं क्या है? जरूर समझ में आया होगा और आपको LINUX के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल linux ki visheshta पसंद आया हो तो अपने फैमिली और फ्रेंड सर्कल में जरूर शेयर कीजिए ताकि जो भी इसके जरूरतमंद है वह भी linux operating system ki visheshta के बारे में जान सके. अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नजर आई हो या आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया.
इन्हें भी पढ़ें.
Operating system Kya Hota Hai?
Ethical Hacking Meaning in Hindi
Leave a Reply