साइबर अटैक क्या है (2023)- What is Cyber Attack in Hindi इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं साइबर अटैक के बारे में क्यों की ये टॉपिक बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है और ख़ास आपके लिए फायदेमंद है इससे आप किसी भी तरह के साइबर अटैक से बच सकते हैं, किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बाख सकते हैं या फिर जितने भी तरह के online frauds होते हैं उनसे अपने आपको बचा सकते हैं.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम ख़ास कर के चार topic पर बात करेंगें साइबर अटैक क्या होता है, साइबर अटैक कैसे किया जाता है मतलब इसका जरिया क्या होता है साइबर अटैक किसके द्वारा किया जाता है क्यों किया जाता है इसके पीछे उद्देश्य क्या होता है. साइबर अटैक से कैसे बचा जा सकता है. यानी आप जैसे और मेरे जैसे आम लोगों को क्या सावधानियां रखनी चाहिए. हम कैसे साइबर अटैक से बच सकते हैं और हमें क्या नुकसान हो सकता है. इन सब बातों के बारे में बात करेंगे आज के आर्टिकल में.
आज के वक्त में चाहे हम अपना निजी काम कर रहे हो चाहे हम किसी भी तरह का ऑफिशियल काम कर रहे हो सभी जगह कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और टेबलेट की आवश्यकता होती है, इंटरनेट की आवश्यकता होती है. इनके बिना हम काम नहीं कर सकते हैं. इसका मतलब इंटरनेट का, टेक्नोलॉजी का, इन गेजेटस का हमारी जिंदगी के अंदर बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है.
लेकिन जब तक यह गैजेट्स मोबाइल टेबलेट और कंप्यूटर आपके नियंत्रण में रहते हैं आपके कंट्रोल में रहते हैं तब यह आपके लिए काम करते हैं और आपके काम को आसान बनाते हैं. लेकिन अगर यह दूसरे के नियंत्रण में आ जाए तो यह फिर उसके लिए काम करेंगे और उसका काम आसान बनाएंगे और आपके लिए दुश्मन साबित होंगे. यही साइबर हमले का मूल उद्देश्य होता है.
अनुक्रम
साइबर अटैक क्या होता है? (What is Cyber Attack in Hindi) (2023)
साइबर हमला क्या होता है? जब कोई भी साइबरक्रिमिनल या साइबर अपराधी किसी एक कंप्यूटर के ऊपर या पूरे कंप्यूटर नेटवर्क के ऊपर डिजिटल हमला करता है तो उसको साइबर हमला कहते हैं या साइबर अटैक कहते हैं. इस में उस साइबरक्रिमिनल के पास में भी कोई एक कंप्यूटर हो सकता है या पूरा कंप्यूटर का नेटवर्क उसके पास में हो और उसके जरिए ही वह किसी दूसरे कंप्यूटर पर या कंप्यूटर के नेटवर्क के ऊपर अटैक करता है.
इस साइबर अटैक के द्वारा रिमोट कंप्यूटर को जाम किया जा सकता है, उनको पूरी तरह से ठप किया जा सकता है, बेकार किया जा सकता है, इसके अलावा वहां से डाटा चुराया जा सकता है, वहां से इंफॉर्मेशन जानकारी चुराइ जा सकती है, इसके अलावा रिमोट कंप्यूटर को अपना एजेंट बनाया जा सकता है रिमोट कंप्यूटर उसको अपना एजेंट बनाकर भी छोड़ा जा सकता है यहां पर कंप्यूटर को अपना एजेंट बनाने से मेरा मतलब है कि रिमोट कंप्यूटर के अंदर अपनी स्क्रिप्ट या अपना प्रोग्राम इंस्टॉल करके उन कंप्यूटर्स को अपने नियंत्रण में ले लेना और उसके बाद में रिपोर्ट कंप्यूटर पूरी तरीके से साइबरक्रिमिनल्स के लिए ही काम करता है.
भले ही कंप्यूटर की उपस्थिति हमारे पास में हो, भले ही कंप्यूटर हमारे हाथ में रहे लेकिन वह इंफॉर्मेशन डाटा शेयरिंग करेगा साइबरक्रिमिनल के साथ में. इस तरह से सारी जानकारियां पहुंचती रहती है.
साइबर अटैक कैसे किया जाता है? (2023)
मतलब किस जरिये से साइबर हमला किया जा सकता है. यहां पर एकमात्र जरिया है इंटरनेट. जैसा की आप सभी को पता है की किसी भी वेबसाइट का एक लिंक होता है उसका एक आईपी एड्रेस होता है और जब तक हम उस लिंक पर क्लिक नहीं करते तब तक हम उस वेबसाइट को विजिट नहीं कर सकते. तो यहां पर साइबर क्रिमिनल किसी भी तरीके से वह जो लिंक होता है वो आपके साथ में शेयर करते हैं आप तक उस लिंक को पहुंचाते हैं और जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके ऊपर cyber-attack हो सकता है.
साइबर अटैक के प्रकार (2023)
अब जानते हैं कि लिंक भेजने का जरिया क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं. आपको अपने मोबाइल पर या कंप्यूटर पर इंफॉर्मेशन कहां से मिलती है मोबाइल की अगर बात करें तो उसमें सबसे पहला जरिया है s.m.s. हो सकता है कि आपके पास कोई s.m.s. रिसीव हुआ हो जिसके अंदर कोई लिंक दिया गया हो या फिर कोई कांटेक्ट नंबर दिया गया हो किसी भी प्रकार का जॉब ऑफर आपको किया जा सकता है या फिर लॉटरी का झांसा भी आपको दिया जा सकता है और भी इसी प्रकार के मैसेज आपके पास शेयर किए जाते हैं और उन्हीं मैसेज में एक लिंक होता है आपके पास मैसेज कुछ इस प्रकार से भेजा जाता है कि आप उस मैसेज को पढ़ कर भावुक हो जाते हैं और बिना कुछ सोचे समझे लिंक के ऊपर क्लिक कर देते हैं और यही आपकी सबसे बड़ी गलती होती है और आप साइबर क्रिमिनल के चंगुल में फंस जाते हैं
1.व्हाट्सएप और टेलीग्राम अटैक
आपके ऊपर cyber-attack होने का व्हाट्सएप या टेलीग्राम भी एक बहुत बड़ा जरिया है जहां पर आपके साथ ढेर सारे लिंक शेयर किए जाते हैं. कई बार आपको तरह-तरह की गवर्नमेंट स्कीम की लिंक भेजी जाती है या फिर कभी आपको इंटरनेट का ऑफर बताकर लिंक भेज दिया जाता है या फिर आपके पास किसी भी प्रकार की अश्लील तस्वीर या वीडियो भेज कर आपको लिंक भेजी जाती है और कई बार आपके साथ लॉटरी स्कीम बताकर आपको लिंक भेजा जाता है कई बार आपको लुभावने ऑफर भेजे जाते हैं और इन सभी प्रकार के मैसेज के साथ आपको कोई ना कोई लिंक भी दी जाती है और इन्हीं मैसेज को पढ़ कर आप उस लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक कर देते हैं और आप उनके के चक्कर में फस जाते हैं.
2.फोन कॉल अटैक
फोन कॉल के जरिए भी फ्रॉड करने की कई मर्तबा कोशिश की जाती है हो सकता है कि आपका नंबर लीक हो गया हो या फिर किसी ऐसी एजेंसी के हाथ में लग गया हो जो आपके साथ फ्रॉड करना चाहती है. वो आपको कॉल करते हैं और कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करने के लिए कहते हैं. वह आपसे आपका ओटीपी भी मांग सकते हैं या फिर आपका डेबिट कार्ड नंबर मांग सकते हैं या फिर आपका सीवीवी कोड या बैंक अकाउंट नंबर ऐसा कुछ भी पूछ सकते हैं. अगर आपने इनमें से कोई एक चीज भी उन्हें बता देते हैं तो आप उनके चंगुल में फंस सकते हैं.
3.इंटरनेट अटैक
अपने ब्राउज़र के अंदर किसी भी वेबसाइट को विजिट करते हैं या आपको किसी टॉपिक की जानकारी नहीं होती है तो आप उसको गूगल में सर्च करते हैं और तरह-तरह की वेबसाइट आपके सामने निकल कर आती है ऐसे में अगर आपको मालूम ना हो की कौन सी वेबसाइड ऑथेंटिक है तो आप किसी भी अननोन वेबसाइट पर क्लिक करके विजिट कर लेते हैं और वहां पर भी आपके साथ कुछ ऐसा फ्रॉड हो सकता है.
4.ईमेल अटैक
वैसे ई-मेल सभी लोग काम में नहीं लेते लेकिन जो लोग काम करते हैं या ऑनलाइन कोई वर्क करते हैं बिजनेस करते हैं वह लोग ईमेल का उपयोग करते हैं. जब भी आप अपना ईमेल बॉक्स ओपन करेंगे तो आपको ढेर सारी तरह तरह की ईमेल नजर आएंगी और उन्हीं ईमेल में से कई ईमेल ऐसे होते हैं जो कि अननोन ईमेल होते हैं उसमें सेंडर का पता भी नहीं चलता है कि किसके द्वारा वह ईमेल भेजा गया है और यही वह लोग होते हैं जो आपको बहला-फुसलाकर लिंक वगैरा पर क्लिक करवाते हैं और आपको अपने फ्रॉड में फंसा लेते हैं.
तो दोस्तों यह कुछ तरीके हैं जिनके जरिए cyber-attack किया जा सकता है और इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल लोगों पर साइबर अटैक करते हैं.
साइबर अटैक कौन करता है और क्यों करता है और उसके पीछे क्या उद्देश्य होता है (2023)
साइबर अटैक कौन करता है इसको आप दो भागों में डिवाइड कर सकते हैं:
भाग 1: एक तरफ कुछ साइबरक्रिमिनल्स ऐसे लोग होते हैं हो सकता है कोई एक व्यक्ति हो या फिर कुछ लोगों का ग्रुप हो इन लोगों का मुख्य उद्देश्य होता है लोगों को ठगना, उनसे किसी भी तरीके से धन ऐठना. इसके लिए वह आप को ब्लैकमेल कर सकते हैं, किसी भी तरह की फिरौती की मांग कर सकते हैं तो यही सब कुछ उनका उद्देश्य होता है.
भाग 2: दूसरी तरफ यहां पर यह गवर्नमेंट लेवल पर भी होता है सरकारों के लेवल पर भी होता है. विभिन्न देशों के अंदर सरकारों के पास में भी ऐसी टीम रहती है जो कि इस तरह का काम करती है जब किसी दूसरे देश के अंदर जासूसी करनी हो या वहां के सिस्टम ठप करने हो जाम करने हो, सिस्टम को डैमेज करना हो या फिर वहां से जानकारियां चुरानी हो या फिर वहां पर जासूसी करना हो तो उस केस के अंदर कुछ सरकारें भी ऐसा काम करती हैं.
साइबर अटैक की ख़बरें (Cyber Attack News) (2023)
जैसा कि पिछले दिनों हमने खबर सुनी थी कि चाइना ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर साइबर अटैक किया है और पिछले दिनों भारत के अंदर भी एक खबर छपी थी कि चाइना ने भारत के ऊपर भी 40 हजार से ज्यादा cyber-attacks किए हैं.
तो यहां पर दो तरह के लोग हो गए निजी तौर पर यह हमला किया जा सकता है या फिर सरकारी तंत्र के द्वारा भी हमला किया जा सकता है और इसका उद्देश्य पैसे ऐठना भी हो सकता है इसके अलावा जासूसी करना भी हो सकता है सिस्टम्स को ठप करना भी हो सकता है या जानकारियां चुराना भी हो सकता है
साइबर अटैक से बचने के उपाय क्या है? (2023)
आप जैसे और मेरे जैसे आम लोगों को क्या सावधानियां रखनी चाहिए ताकि हमारे डाटा हमारी जानकारियां सुरक्षित रह सके और हम किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी या cyber-fraud का शिकार होने से बच सकें.
उपाय 1: आपको किसी भी तरह की अननोन लिंक के ऊपर कभी भी क्लिक नहीं करना है. चाहे आपको एसएमएस के द्वारा लिंग प्राप्त हुआ हो, चाहे आपको व्हाट्सएप या टेलीग्राम के द्वारा लिंक प्राप्त हुआ हो, चाहे आपको किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, टि्वटर आदि के द्वारा प्राप्त हुआ हो या फिर आपको फोन कॉल से किसी ने ऐसा करने के लिए कहा हो. आपको किसी भी सूरत में अननोन लिंक के ऊपर क्लिक नहीं करना है. जब तक की आपको पूरी तरह से जानकारी नहीं हो कि भेजा गया लिंक पूरी तरह से ऑथेंटिक है और जिस व्यक्ति ने आपको भेजा है वह भी पूरी तरह से ऑथेंटिक है उसको आप पर्सनली जानते भी हैं.
उपाय 2: किसी भी तरह के लालच में आने से बचे कई बार आपके पास में लॉटरी के मैसेज आते हैं, कई बार आपके पास में जॉब्स के ऊपर आते हैं या तरह-तरह के लोग आते हैं कोई आपको महंगी चीज सस्ते दामों पर बेचने की बात करता है तो ऐसे किसी भी ऑफर के झांसे में नहीं आए ऐसा कभी भी नहीं होता है.
उपाय 3: जब भी कभी आपको ऐसा मैसेज देखने को मिले जिसमें गवर्नमेंट ऑफर्स की बात की जाती है तो गवर्नमेंट की खुद की जो वेबसाइट होती है गवर्नमेंट डोमेन वाली जिनके एंड में वेबसाइट का जो एड्रेस होता है उसके एंड में gov.in आपको देखने को मिलेगा या फिर आपको nic.in देखने को मिलेगा. तो उन वेबसाइट को विजिट करके और ऑथेंटिक न्यूज़ वहां से आप ले सकते हैं तभी आपको विश्वास करना चाहिए.
उपाय 4: जब भी आप अपने ब्राउज़र के अंदर इंटरनेट ब्राउज़ करते हैं किसी भी वेबसाइट के ऊपर विजिट करते हैं तो एड्रेस बार को एक बार जरूर चेक कर लें की वहां पर जिस वेबसाइट द्वारा विजिट कर रहे हैं क्या उसके अंदर एचटीटीपीएस यूज़ हुआ है सिक्योर सर्टिफिकेट यूज़ हुआ है या नहीं. तो केवल सिक्योर वेबसाइट को ही विजिट करें जिनके अंदर एचटीटीपीएस का यूज़ किया गया हो अन्यथा वेबसाइट को विजिट नहीं करें.
उपाय 5: किसी भी तरह का ओटीपी और पासवर्ड किसी अन्य के साथ में शेयर नहीं करें. अपने कार्ड की, क्रेडिट कार्ड की डिटेल, एटीएम या डेबिट कार्ड की डिटेल्स किसी के साथ में भी शेयर नहीं करें. बैंक आपसे कभी भी ऐसी जानकारी नहीं मांगता है.
उपाय 6: कभी कबार आपके पास में कुछ अननोन कॉल्स आ जाते हैं और आपसे ओटीपी के बारे में पूछते हैं कि हां हम फलाना बैंक से आपके पास में कॉल कर रहे हैं वेरिफिकेशन का कॉल है. आपके मोबाइल के ऊपर कोई ओटीपी आएगा तो वह हमें बताएं. अपना ऑटीपी कभी भी किसी के साथ में शेयर नहीं करना चाहिए कभी भी नहीं किसी भी सूरत में नहीं.
उपाय 7: आप जितने भी लॉगइन अकाउंट यूज करते हैं आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते हो चाहे किसी भी तरह का सोशल मीडिया अकाउंट यूज करते हो वहां पर हमेशा सिक्योर पासवर्ड ही यूज़ करें नॉर्मल पासवर्ड यूज़ नहीं करें इसके साथ-साथ टू वे ऑथेंटिकेशन या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर लागू करें.
अगर आप इन उपाय को follow करते हैं तो आप किसी भी तरह के साइबर अटैक से या साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.
Cyber Attack FAQ’s in Hindi
साइबर वारफेयर क्या है?
सायबर युद्ध (साइबर वॉर) एक ऐसा युद्ध होता है जो इंटरनेट और कंप्यूटरों केजरिये से लड़ा जाता है. साइबर वॉर में तकनीकी तरीकों से हमले किए जाते हैं. ऐसे कुछ हमलों में एकदम पारंपरिक विधियां प्रयोग की जाती हैं, जैसे कंप्यूटर से जासूसी आदि.
साइबर अटैक के प्रकार कौन कौन से हैं?
- पहचान की चोरी, धोखाधड़ी.
- मैलवेयर(Malware), स्पैमिंग(Spaming) , वायरस.
- पासवर्ड की चोरी.
- प्रणाली घुसपैठ.
- निजी और सार्वजनिक वेब ब्राउज़र से जानकारी की चोरी.
साइबर अटैक कब हुआ था?
इसके बारे में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि 12 अक्टूबर 2020 को कुछ घंटों के लिए मुंबई और उस से सटे इलाकों में बिजली गुल होने के मामले में चीन के साइबर अटैक की बात सामने आई है.
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? | Blockchain Technology in Hindi
मेगापिक्सल क्या है? | Megapixel Meaning in Hindi
NRA क्या है? – What is NRA in Hindi?
फास्टैग (Fastag) क्या है 2021 – What is Fastag in Hindi?
उम्मीद करता हूं की आपको साइबर अटैक क्या है (What is Cyber Attack in Hindi) पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ में भी शेयर करें उन तक भी इंफॉर्मेशन जरूर पहुंचाएं ताकि वह भी किसी भी तरह के साइबर हमले से cyber-attack से बच सकें. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर के हमें जरूर बताएं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए शुक्रिया
Leave a Reply