अगर आप central government job में अपना उज्वल भविष्य देखते हैं और इसकी तय्यारी में लगे रहते हैं तो आपके लिए एक बहोत ही अच्छी खबर है की अब ज्यादा तर सेंट्रल government जॉब्स के लिए जल्द ही ऑनलाइन एलेगिब्लिटी टेस्ट यानि CET कंडक्ट किया जायेगा. जिसे NRA मतलब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कंडक्ट करेगी. ऐसे में आपको ये जरूर पता होना चाहिए की ये NRA क्या है (What is NRA in Hindi), इसे किस लिए बनाया गया है और ये एजेंसी किस तरीके से काम करेगी. तो चलिए NRA के बारे में जानते हैं.
NRA क्या है? – What is NRA in Hindi?

यूनियन कैबिनेट ने NRA यानि National Recruitment Agency बनाने का फैसला लिया है. ये NRA Central Government की बहोत सी रिक्रूटमेंटस के लिए common preliminary exams कंडक्ट करेगी. इनिशियल level पर यूनियन कैबिनेट ने 1517.57 crore का अमाउंट NRA के लिए approve किया है. जो तीन सालो के लिए है. इस अमाउंट में NRA को established किया जायेगा और aspirational districts में एक्साम्स सेंटर्स सेट किये जायेंगें.
NRA की जरूरत क्यों महसूस की गयी?
NRA की जरूरत इसलिए पड़ी क्यों की अभी तक कैंडिडेट्स को सेंट्रल government जॉब्स के लिए अलग अलग एजेंसीज के अलग अलग एक्साम्स देने पड़ते थे. हर साल सेंट्रल government की एग्जाम के लिए 1.25 लाख vacancies के लिए तक़रीबन 2.5 करोड़ से 3 करोड़ उम्मेदवार अप्लाई करते हैं. तो ऐसे में इस प्रोसेस को आसान और प्रभावी बनाने के लिए NRA जैसी एजेंसी का प्रस्ताव रखा गया. जब ये एजेंसी स्थापित हो जाएगी तब कॉमन एलेगिबिलिटी टेस्ट यानि cet कंडक्ट करेगी.
क्या government सभी vacancies के लिए test कंडक्ट करेगी?
शुरुआती स्तर पर NRA CET organize करेगी ताकि group b और group c यानि non technical जॉब्स के लिए कैंडिडेट्स को शोर्त्लिस्ट किया जा सके. ये काम अभी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानि की SSC, रेलवेज रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि SSC और इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेरसोंनेल सिलेक्शन यानि IBPS के द्वारा किया जा रहा है. कुछ टाइम के बाद इसमें ज्यादा एग्जाम को भी शामिल किया जायेगा. इस एजेंसी में ssc, ibps, rrb रिप्रेजेन्टेटिव शामिल होंगें. वैसे आपको ये भी पता होना चाहिए की प्रेजेंट रिक्रूटमेंट एजेंसीज ibps, rrb, scc अपनी जगह पर बनी रहेगी.
CET exam क्या है और ये किस तरह से कंडक्ट किया जायेगा.
CET test थ्री level के लिए कंडक्ट किया जायेगा. (1). Graduate (2). High Secondary or (3.) Matriculate यानि की 10th पास.
CET एक स्क्रीनिंग टेस्ट होगा और CET कंडक्ट होने बाद NRA elegible कैंडिडेट्स के स्कोर रेस्पेक्टिव एजेंसीज को भेज देगी ताकि वो रिक्रूटमेंट प्रोसेस को कंटिन्यू रख सके. इसका मतलब ये हुआ की CET क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को रिक्रूटमेंट के मैन्स या सेकंड्री level में भी क्लियर होना होगा. तो ऐसे कैंडिडेट्स जो cet क्लियर कर लेंगें. वो तीन बार सेकंड level एग्जाम देने के लिए elegible हो जायेंगें. और क्यों की cet score की वैलिडिटी तीन साल होगी. सेकंड level एग्जाम यानि मैन्स देने का चांस कैंडिडेट को एक साल में एक बार मिलेगा. उन्हें in तीन सालो में बार बार स्क्रीनिंग test या प्री test देने की जरूरत नहीं होगी. अभी जो कैंडिडेट्स प्री test पास कर लेते हैं लेकिन मैं एग्जाम यानि टियर दो में फ़ैल हो जाते हैं तो इन्हें फिर से अले साल प्री test देना पड़ता है. तो ऐसे में आप ये जानकर खुश हो सकते हैं की cet आपका टाइम और एनर्जी दोनों बचा लेगा.
CET score की वैलिडिटी क्या होगी?
CET score की वैलिडिटी तीन साल होगी जो रिजल्ट डिक्लेअर होने की डेट से काउंट की जाएगी. अच्छी बात ये है की cet एग्जाम में अपीअर होने के लिए कैंडिडेट कितने भी अटेंड ले सकेंगें और ये सारे अत्तेम्प्स कैंडिडेट की upper ऐज लिमिट के हिसाब से डीसाइड होंगें. SC, ST या OBC या other category कैंडिडेट्स को upper ऐज लिमिट में रिलैक्सेशन भी दिया जायेगा. जो की प्रेजेंट government पालिसी के हिसाब से होगा.
CET exam सेंटर्स कहाँ पर होंगें?
कैंडिडेट्स को एग्जाम देने में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए देश की 117 डिस्ट्रिक्स में एग्जाम सन्त्रेस बनायें जायेंगें. इन डिस्ट्रिक्स को कैंडिडेट्स की ज्यादा संख्या के आधार पर चुना जायेगा. ये फैसला कैंडिडेट्स को ध्यान में रखकर लिया गया है ताकि कैंडिडेट्स को अलग अलग एग्जाम सेंटर्स तक पहुचने के लिए ट्रेवल्स या बोअरडिंग जैसी चीजों पर पैसा खर्चा न करना पड़े. छोटे इलाको में रहने वाले या गरीब घर के कैंडिडेट्स पर ज्यादा बोझ न पड़े. कैंडिडेट्स को ये facility भी दी जाएगी की वो अपने लिए एग्जाम सेंटर्स की चॉइस कर सके और उन्हें उनके द्वारा चुना गया एग्जाम सेण्टर आल्लोट हो.
CET Exam Language | NRA क्या है?
ज्यादातर एग्जाम इंग्लिश या तो हिंदी में कंडक्ट कराये जाते हैं. लेकिन CET Exam मल्टीप्ल भाषाओँ में कंडक्ट किया जाएगा और in languages की संख्या 12 है.
तो दोस्तों इस article के माध्यान से आप NRA क्या है (What is NRA in Hindi) जान गए होंगें की सेंट्रल government job की राह अब आपके लिए बहोत ही आसान होने वाली है जिस से आपकी एनर्जी और टाइम बचेगा और आप इसकी तय्यारी और इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं और सिलेक्शन के चांस को मजबूत बना सकते हैं.
ये article आपको कैसा लगा comment करके जरूर बताएं. यदि आपको इसमें कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें बेझिझक comment करके बता सकते हैं.
आर्टिकल पढ़ेंने के लिए शुक्रिया.
Leave a Reply