Gay, Lesbian, Bisexual, Transgender, Intersex Meaning in Hindi. इस article में हम एक ऐसे topic के बारे में बात करने वाले हैं जिस के बारे न तो लोग पूछते हैं और नहीं उन्हें कोई इस बारे में बताता है और बहोत से लोग पूछने में शरमाते हैं और वो सवाल ये हैं की homosexual(सम्लेंगिंग) or hetrosexual(विषम लेंगिंग) क्या है, गे(gay) meaning in hindi या lesbian, bisexual, transgender, intersex kya hai, queer यानि LGBTI का मतलब क्या होता है? तो चलिए इन सभी सवालो के जवाब एक एक करके जानते है और आसान भाषा में समझते हैं.
अनुक्रम
Sex Meaning in Hindi | Sex क्या है?

Sex यानि लिंग जिसे हम gender कहते हैं जो की आम तोर पर दो तरह के होते हैं एक male और एक female. पहले इन दो के अलावा और कोई gender नहीं जाना जाता था. लेकिन, अभी इनमे कई प्रकार हो गए हैं. इसे हम आपको एक सरल अंदाज़ में बताने की कोशिश करेंगें. पहले इसको हम दो हिस्सों में बतेंगें.
- Hetro-Sexual
- Homo-Sexual
Hetro Sexual Meaning in Hindi
हेट्रो सेक्सुअल आपको ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है क्यों की ये पूरी दुनिया के लोगो में होता ही है. जैसे की male female की तरफ और female male की तरफ आकर्षित होते हैं उसे hetro sexual कहते हैं. जिसे हम हिंदी में विषम लेंगिंग कहते हैं. जो की एक आम बात है और ये पूरी दुनिया में पाया जाता है. main topic homo sexual है जो की सबको समझ में नहीं आता है तो चलिए जानते हैं की homo sexual क्या है.
Homo Sexual Meaning in Hindi
होमो सेक्सुअल जिसे हम हिंदी में सम्लेंगिंग कहते हैं जिसका मतलब होता है एक जैसे लोगों में लगाव. इसे कुछ लोग बिमारी भी मानते हैं और कुछ लोग नहीं भी मानते हैं. ये एक नेचुरल चीज़ है. इसमें फिजिकली और मेंटली थोडा बदलाव होता है. इसमें कई category होती है. चलिए इसे हम एक एक करके समझते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत के अलवा कई देशो में सम्लेंगिंग विवाह भी होता है. अब हम जानेंगें Gay, Lesbian, Bi-Sexual, Trans-Gender, Inter-Sex Meaning in Hindi
- Lesbian
- Gay
- Bisexual
- Transgender
- Intersex
Lesbian Meaning in Hindi | लेस्बियन क्या है?
लेस्बियन किसे कहते हैं? लेस्बियन एक्चुअली female में होता है. इसे कुछ लोग बीमारी मानते हैं और कुछ लोग बीमारी नहीं मानते हैं जो की कुदरती होता है और थोडा बहोत मेंटली भी असर होता है. आमतोर पर एक female male की और अर्क्रषित होती है लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता है. इसमें female male की और आकर्षित न हो कर female की तरफ आकर्षित होती है. यानि female female को ही पसंद करती है. लेस्बिंस को male में कोई इंटरेस्ट नहीं होता बल्कि female में इंटरेस्ट होता है. लेस्बियन अगर चाहे तो वो लड़के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना सकती है लेकिन इसमें उसको कोई इंटरेस्ट नहीं रहेगा.
जैसे की एक लड़का लड़की को देखता है तो वो उसकी और आकर्षित होता. अगर यही male वाली फीलिंग किसी लड़की में है तो वो लेस्बियन है. इसमें बच्चे पैदा नहीं हो सकते जो की जाहिर सी बात है की female female मिलकर बच्चा पैदा नहीं कर सकते हैं.
Gay Meaning in Hindi | गे क्या है?
गे किसे कहते हैं? Gay जो है लेस्बियन का बिलकुल अपोजिट होता है और लडके में होता है. gay में क्या होता है की आमतोर पर लड़के को लड़की की तरफ attraction होता है. लेकिन इसमें ऐसा नहीं है. gay लड़की की और आकर्षित न हो कर लड़के की तरफ attract होता है. यानि उसे लड़की पसंद ही नहीं होती उसे लड़कियों में कोई इंटरेस्ट नहीं होता है. gay सिर्फ लडको को पसंद करते हैं और वो लडको में ही अपना इंटरेस्ट जताते है. अगर gay लड़की के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहे तो बना सकता है लेकिन gay को इस लड़की में कोई इंटरेस्ट नहीं आयेगा.
जैसे की एक लड़का लड़की को पसंद करता है लेकिन अगर लड़का लड़की को न पसंद कर के लडके को पसंद करता है तो उसे गे कहते हैं. और यहाँ भी बच्चा पैदा होने का कोई सवाल नहीं उठता है.
क्या लेस्बियन और गे की शारीरिक बनावट अलग रहती है?
कुछ लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल आता है. तो इसका जवाब है “नहीं”. जिस तरह एक नार्मल लड़की होती है वैसी ही लेस्बियन होती है और इनके गुप्त अंग भी नार्मल लड़की की तरह होता है. गे भी एक नार्मल लड़के की तरह होते हैं और उनके गुप्त अंग भी नार्मल लड़के की तरह होते है.
Bisexual Means in Hindi | बाय सेक्सुअल क्या है?
Bisexual किसे कहते हैं? बाय सेक्सुअल एक प्रकार से गे और लेस्बियन का मिश्रण होता है. bisexual male और female दोनों में होता है. पहले हम male के बारे में जानते हैं. bisexual में male दोनों और आकर्षित हो जायेगा. यानि male female के साथ सम्बन्ध बनता है जो की नार्मल होता ही है लेकिन अगर यही male male की और भी आरक्षित होता है तो वो bisexual है. सरल भाषा में बात करे तो अगर किसी male में एक गुड़ नार्मल वाला है और एक गुड़ गे वाला है तो वो bisexual कहलाता है.
Female में भी बिलकुल इसी तरह होता है. जैसे अगर कोई female किसी male की तरफ attract होती है तो वो नार्मल है और अगर वो किसी female की तरफ attract होती है तो लेस्बियन है. मतलब अगर उसमे नार्मल और लेस्बियन वाले दोनों गुड़ है तो वो bisexual है.
Transgender Means in Hindi | ट्रांस जेंडर क्या है?
ट्रांस जेंडर किसे कहते हैं? ट्रांस जेंडर जिसे हम किन्नर, हिजड़ा या छक्का कहते हैं. जो की आमतोर पर ट्रेन वगेरा में देकने को मिलते हैं. इनमे गुप्त अंग यानि लिंग और योनी डेवेलोप नहीं होता है सिर्फ पिशाब(यूरिन) का रास्ता होता है. इन्ही को ट्रांसजेंडर कहते हैं.
इसी के साथ आपको एक बात और बताना चाहता हूँ की जब भी ये आपके पास आये तो आप इनको कुछ न कुछ पैसे दे दिया कीजिये. क्यों की हमारे यहाँ का समाज ऐसा है की इन्हें कही भी नौकरी नहीं दिया जाता है तभी ये भीक मांगते हैं और अगर आप इन्हें भीक भी नहीं देंगें तो इनकी ज़िन्दगी कैसे चलेगी. इसीलिए जितना आप से हो सके कुछ न कुछ इन्हें अपनी तरफ से दे दिया कीजिये.
Intersex Meaning in Hindi | इंटर सेक्स क्या है?
इन्टरसेक्स किसे कहते हैं? इन्टर सेक्स बहोत ही कम पाया जाता है. जिस तरह हम बलते हैं international यानि दो national के बिच या फिर इन्टर स्टेट यानि दो स्टेट के बिच. इसी तरह इंटरसेक्स है यानि दो सेक्स के बिच. मतलब एक male और female. इनके जो गुप्त अंग होते हैं वो male और female दोनों होता है यानि इनके पास लिंग(penis) और योनी(vagina) दोनों होता है. इन्ही को हम इन्टर सेक्स कहते हैं.
अगर उसके पास दोनों ही नहीं रहता है तो वो ट्रांस जेंडर है और गारा उसके पास दोनों ही है तो वो इन्टर सेक्स है.
Queer Meaning in Hindi | क्योर क्या है?
Queer का मतलब क्या होता है? क्योर का मतलब होता है “LGBTI” L से लेस्बियन, G से गे, B से बाय सेक्सुअल, T से ट्रांस जेंडर, I से इंटर सेक्स. इन्हीं पांचो के समूह को क्योर कहते हैं. आप चाहे तो क्योर समूह कहिये या फिर LGBTI समूह कहिये या फिर सम्लेंगिंग समूह कहिये या फिर होमो सेक्सुअल समूह कहिये. जिसके बारे में हमने ऊपर detail में जान लिया है. अगर आपको कही पर लिखा हुआ दीखता है की ये सिर्फ क्योर के लिए है तो आप समझ जाइये की वो LGBTI के लिए है.
Note: ये आर्टिकल एजुकेशन पर्पस के लिए लिखा गया है. अगर कोई ऐसा शब्द हमने प्रयोग किया है जिस से आपको तकलीफ पहोची हो तो इसके लिए हम आपसे माफ़ी चाहते हैं.
आशा करते हैं की आपको इस post से काफी कुछ सिखने को मिला होगा और आप समझ गए होंगें की Gay, Lesbian, Bisexual, Transgender, Intersex Meaning in Hindi क्या होता है और किसे कहते हैं. जो लोग इस बारे में जानना चाहते हैं उनके साथ इस article को जरूर शेयर करें और अपने विचार comment में जरूर लिखे.
यदि आपको इस article में किसी प्रकार की कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आप इस article में कोई बदलाव चाहते हैं आप बेझिझक हमें comment करके बता सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
Isolate Meaning, Self Quarantine, Isolation Room, Isolation Ward meaning in Hindi
LXI, VXI, ZXI, ZXI+, LDI, VDI, ZDI, ZDI+ meaning in Hindi
Full Form of SUV, LUV, XUV, KUV, TRD, MUV, TUV in Hindi
आर्टिकल पढने के लिए शुक्रिया.
Leave a Reply