जैसा की आप जानते हैं की आज भारत में कोरोना कितना तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में बहोत से ऐसे सहबद होते हैं जो की सुनने में आते हैं और हमें उनका मतलब नहीं पता होता है जैसे की isolate, isolation, self quarantine, isolation ward, isolation room, What is Isolate in Hindi, Isolate meaning in Hindi, Isolation क्या है, कोरोना वायरस से इसका क्या सम्बन्ध है. इन्ही सब सवाल का जवाब हम आपको इस article में देने वाले हैं.
अनुक्रम
Isolate Meaning in Hindi
सरल भाषा में जाने तो isolate का मतलब होता है “अलग करना”. जिस भी व्यक्ति को Covid हो जाता है या जिस भी व्यक्ति के अन्दर इसके लक्षण पाए जाते हैं तो उसे अलग यानि isolate कर दिया जाता है ताकि उसकी निगरानी की जा सके और अच्छे से उसकी देख भाल किया जा सके. अलग करने का मतलब ये है की ये जो वायरस है वो उसी तक ख़त्म हो जाये और इसकी चैन यही टूट जाये और दूसरों पर इसका असर न हो.
Self Quarantine Meaning in Hindi
Self Quarantine का भी मतलब करीब करीब isolate ही होता है की अपने आप को अलग कर देना या अपने आपको isolate कर देना. ये व्यक्ति अपने आप को ही क्वारंटाइन कर लेता है इस वजह से की उस की वजह से कोई दूसरा दुविधा में न पढ़ जाये. इसे ही self quarantine कहते हैं.
Isolation Ward Meaning in Hindi
Isolation Ward का हिंदी में मतलब होता है की ऐसा वार्ड जिसमे उन लोगों को रखा जाता है जिसमे किसी ऐसे प्रकार का इन्फेक्शन है जो की दुसरो को भी हानि पहोचा सकता है. तो ऐसे में इन्फेक्टेड लोगों को isolate करने के लिए एक प्रकार का वार्ड बनाया जाता है. जिसमे इन पेशेंट्स को रखा जाता है और इनके इसी वार्ड को isolation ward कहा जाता है. ज्यादातर वार्ड शब्द अस्पताल में उपयोग किया जाता है.
Isolation Room Meaning in Hindi
जब भी किसी बीमारी की हवा चलती है तो भारी मात्र में लोग बीमार होते हैं और ऐसे में अस्पताल की कमी होने लगती है. जैसा की आप जानते हैं की covid 19 चल रहा है और इतना सुविधा नहीं हो पति है की सभी पेशेंट को हॉस्पिटल में रखा जा सके. इसीलिए पेशेंट को isolate करने के लिए अलग अलग संस्थाओ को, बिल्डिंग्स को आइसोलेशन रूम में बदल दिया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की तकलीफों को दूर किया जा सके.
आशा करते हैं दोस्तों की आपको article पसंद आया होगा. अगर पसंद आया हो तो सब के साथ शेयर करें और आपके मन में जो सवाल हो निचे comment करके जरूर बताएं.
इन्हें भी पढ़ें:
LXI, VXI, ZXI, ZXI+, LDI, VDI, ZDI, ZDI+ meaning in Hindi
Warranty and Guarantee Meaning in Hindi
इंडिया का सबसे फेमस गेम कौन सा है?
आर्टिकल पढ़ने के लिए शुक्रिया.
Leave a Reply