LXI, VXI, ZXI, ZXI+, LDI, VDI, ZDI, ZDI+ meaning in Hindi. स्वागत है दोस्तों आपका एक और नए आर्टिकल में. इस article में हम बात करने वाले हैं की आपने कभी न कभी maruti suzuki cars के पीछे LXI, VXI, ZXI, ZXI+, LDI, VDI, ZDI, ZDI+ लिखा हुआ जरूर देखा होगा लेकिन बहोत से लोगो को इसका मतलब नहीं जानते हैं. इस आर्टिकल में हम यही जानेंगें की इनका अर्थ क्या होता है. इस के पीछे का क्या मतलब होता है कोनसी गाड़ी पेट्रोल वाली है, कोनसी डीजल वाली car है या किस्मे कोनसा फीचर है और भी कई बातें हम इसके बारे में detail में जानने वाले हैं. क्यूँ की इन्हीं शब्दों में उस car के बारे में पूरी detail छुपी हुई होती है.
LXI, VXI, ZXI, ZXI+, LDI, VDI, ZDI, ZDI+ meaning in Hindi
Petrol Model
LXI : Base Model Petrol Car. इसमें L का मतलब है base model और XI का मतलब है Petrol Car. इसमें company सिर्फ आपको गाड़ी देती है और मनोरंजन के सामान और extra features नहीं देती है जैसे म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर्स आदि. यह सब आप चाहे तो अलग से करवा सकते हैं.
VXI : Middle Model Petrol Car. इसमें V का मतलब है Middle Model और XI का मतलब है Petrol Car. इसे में आपको base model से ज्यादा option मिलते हैं यानि इसमें आपको म्यूजिक सिस्टम इत्यादि दिया जाता है और भी कई चीजें provide की जाती है.
ZXI : Top Model Petrol Car. इसमें Z का मतलब है Top Model और XI का मतलब है Petrol Car. इसमें आपको advance चीज़े दी जाती है जैसे power key on/off आदि. और भी कई चीज़े प्रोविडे की जाती है जैसे स्क्रीन infotainment system आदि.
ZXI+ : Top End Model Petrol Car. इसमें Z+ का मतलब है Top End Model और XI का मतलब है Petrol Car. इसमें आपको top end level के features दिए जाते हैं जो की Z का एक level up है.
Full Form of SUV, LUV, XUV, KUV, TRD, MUV, TUV in Hindi
Diesel Model
LDI : Base Model Diesel Car. इसमें L का मतलब है base model और DI का मतलब है Petrol Car. इसमें company सिर्फ आपको गाड़ी देती है और मनोरंजन के सामान और extra features नहीं देती है जैसे म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर्स आदि. यह सब आप चाहे तो अलग से करवा सकते हैं.
VDI : Middle Model Diesel Car. इसमें V का मतलब है Middle Model और DI का मतलब है Diesel Car. इसे में आपको base model से ज्यादा option मिलते हैं यानि इसमें आपको म्यूजिक सिस्टम इत्यादि दिया जाता है और भी कई चीजें provide की जाती है.
ZDI : Top Model Diesel Car. इसमें Z का मतलब है Top Model और DI का मतलब है Diesel Car. इसमें आपको advance चीज़े दी जाती है जैसे power key on/off आदि. और भी कई चीज़े प्रोविडे की जाती है जैसे स्क्रीन infotainment system आदि.
ZDI+ : Top End Model Diesel Car. इसमें Z+ का मतलब है Top End Model और DI का मतलब है Diesel Car. इसमें आपको top end level के features दिए जाते हैं जो की Z का एक level up है.
Maruti Suzuki Model Table
LXI | LDI |
VXI | VDI |
ZXI | ZDI |
ZXI+ | ZDI+ |
आशा करते हैं दोस्तों की आपको ये post LXI, VXI, ZXI, ZXI+, LDI, VDI, ZDI, ZDI+ meaning in Hindi जरूर पसंद आई होगी. अगर पसंद आई तो सबके साथ जरूर शेयर करें और आपके मन कोई सवाल हो तो निचे comment करना बिलकुल न भूले.
इन्हें भी पढ़ें:
इंडिया का सबसे फेमस गेम कोन सा है
Difference between warranty and guarantee in Hindi
DP full form & meaning in hindi
आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Gjb mere bhai