HTML और HTML5 क्या है? हमें जब भी किसी को information की जरूरत होती है तो हम तुरंत ही internet के इस्तेमाल से उसे search करके ढूंढ लेते हैं. Internet पर हमें जो भी information मिलती है वो किसी न किसी website पर मौजूद होती है और वहीँ से हमें जानकारी हासिल होती है.
Internet पर उपलब्ध सभी data webpages के रूप में उपलब्ध होते हैं.यह सभी webpages एस computer server मैं store होकर रहते हैं एक website को बहुत सारे webpages को आपस में जोड़कर बनाया जाता है और हम webpages तक इनके URL यानी कि address की मदद से उन तक पहुंच पाते हैं. लेकिन इन websites और webpages को कैसे बनाया जाता है या इन्हें बनाने के लिए कौन सी चीज की जरूरत होती है इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.
Website design करने के लिए HTML language की जरूरत होती है. HTML की मदद से हम website का इस्तेमाल आसानी से कर पाते हैं और उनसे information ले पाते हैं. आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तिमाल लिए जाने वाला computer language HTML है. क्योंकि इस digital युग में आप सभी का काम online हो रहा है. इसीलिए सभी को इस language के बारे में जानना चाहिए.
तो स्वागत है आपका हमारे blog anassiddiki.com में. आज के इस article में हम आपको HTML क्या है? html5 क्या है? इसका उपयोग कहां और क्यों किया जाता है इन सभी के बारे में बताते हैं तो सबसे पहले हम जानेंगे कि HTML क्या है?
अनुक्रम
HTML क्या है? (What is HTML in Hindi?)
HTML एक Markup Language है जिसे Hypertext Markup Language भी कहा जाता है. HTML को website और webpages बनाने के लिए विकसित किया गया है. एक website को design करने के लिए और webpages के अंदर text, images और videos और hyperlink का इस्तेमाल करने के लिए HTML language का उपयोग किया जाता है.
HTML language का इस्तेमाल करके हम device के web browser को यह समझाते हैं की हमारे webpage की information user को कैसी दिखने चाहिए. HTML Hypertext और Markup Language ये दो शब्द से मिलकर बना है. Hypertext दो webpages को आपस में एक text के अंदर जोड़े रखता है ताकि जब कोई user उस text के ऊपर click करें तो वह उसे अगले webpage पर पहुंचा दे.
इस प्रकार webpages पर उपलब्ध link को hypertext कहा जाता है. Markup language किसी भी webpage के structure को बनाने के लिए काम में आती है. इस में बहुत से text मौजूद होते हैं. जिस की मदद से webpage design किए जाते हैं. इन में प्रयोग होने वाले text द्वारा webpage के content को discribe किया जाता है और HTML के सभी text pre-defined होते हैं. मतलब पहले से ही मौजूद होते हैं.
HTML के अलावा DHTML, XHTML, XML आदि भी markup language है. लेकिन HTML सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली language है.
HTML Kya Hai Video
HTML की खोज किसने की.
HTML की खोज TIM Berners Lee ने सन 1980 में Geneva में की थी. HTML एक computer language है. जिसका इस्तिमाल website बनाने में किया जाता है. इसमें रंग, रूप, स्टाइल देने के लिए CSS का इस्तिमाल किया जाता है. CSS को Cascading Style Sheet कहा जाता है. जिसका इस्तिमाल केवल HTML के साथ किया जाता है. ताकि website को रंगीन और attractive रूप दिया जा सके.
HTML की जानकारी हिंदी में
HTML language computer की अन्य languages जैसे की C, C++, JAVA से बिलकुल अलग है. ये बहोत सरल है. जिसको आसानी से समझा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर आसानी से modify भी किया जा सकता है. इसके सरलता के कारण ही HTML शुरुवात से एक लोकप्रिय language रही. ये एक केस सेंसिटिव language नहीं है. मतलब की अगर हम इसे चाहें तो capital letter और small letter में भी text को लिख सकते हैं. ये दोनों ही तरीके से काम कर सकता है. लेकिन आम तोर पर इसे small letter में ही लिखा जाता है.
HTML एक Platform independent language है. इसका इस्तिमाल किसी भी operating system में किया जा सकता है. HTML का उपयोग web page बनाने के लिए जाता है. लेकिन ये सिर्फ web document बनाने तक सिमित नहीं है. HTML का इस्तिमाल इनमे भी किया जाता है.
- Web Page Development
- Navigation
- Game development
- Graphics
HTML5 क्या है? (What is HTML5 in Hindi?)
HTML5 HTML का उन्नत रूप है. हम सब जानते हैं की technology की दुनिया में लगातार बदलाव होते रहते हैं और समय समय पर चीजों को improve किया जाता रहता है. ठीक उसी तरह HTML में भी कई सारे बदलाव हो चुके हैं और इसका सबसे latest version HTML5 है.
परंपरागत रूप से अभी भी HTML के पुराने versions का उपयोग किया जा सकता है. लेकिन technology में होने वाले बदलाव की वजह से वो कई साड़ी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता. इसीलिए उन challenges को पूरा करने के लिए कई सारे बदलाव के साथ HTML5 को विकसित किया गया है.
HTML5 में HTML से ज्यादा विशेस्ताएं हैं. इस में बहोत सारे नए features और advanced text add किये गए हैं. जिस से इसके code लिखने में आसानी होती है. HTML5 में बहोत सारे ऐसे text और attributes जोड़े गए हैं जिसके द्वारा आप web page में आसानी से graphics, audio, video इत्यादि edit कर सकते हैं.
पहले के web page में direct audio और video add नहीं किया जा सकता था. लेकिन HTML5 आने के बाद आप audio और video text के द्वारा आसानी से अपने web page पर जोड़ सकते हैं. इसमें और भी बहोत सारे ऐसे features मौजूद हैं जिस से user को web page design करने में कम code लिखना पड़ता है
HTML के features (Features of HTML in Hindi)
HTML5 में बहोत से ऐसे features हैं जो इसे HTML के बाकी versions से पूरा अलग और अनोखा बनाते हैं तो चलिए हम उन features के बारे में जान लेते हैं.
- Simple and Secure
HTML5 के text को यानि syntax को simple बनाया गया है. इसके सभी text को short कर दिया गया है. जिस से की user को आसानी से सारे text याद रह सके HTML के पहले वाले version में document type diclaration लिखा जाता था. जो ये बताता था की web page में किस तरह के डाक्यूमेंट्स दर्शाए गए हैं. ये diclaration HTML page में सबसे ऊपर लिखा रहता था.
पुराने version में बहोत ही लम्बा diclaration लिखना पड़ता था. लेकिन नए वाले version यानी की HTML5 में इसे भी छोटा किया गया है. ताकि लिखने में आसानी हो. HTML5 में code को debug करना भी simple है. Debug मतलब होता है code में छिपे हुए errors को ढून्ढ निकालना. HTML5 में कुछ हद तक inbuild security features भी जोड़े गए हैं. जिस से इसमें बन्ने वाले सभी web page शुरक्षित होते हैं.
- HTML में Plugin की आवश्यकता.
Plugin बहोत सारे programming code और functions का collection होता है. जो की हमें website में extra features add करने की facility प्रदान करता है. HTML में पहले किसी भी तरह का audio और video file add करने के लिए plugin आवश्यकता होती थी. जिस से website की loading speed बढ़ जाती थी. और website को खुलने में ज्यादा समय लगता था. लेकिन HTML5 में plugins की आवश्यकता बहोत ही कम होती है. क्यूँ की web page में audio और video file को add करने के लिए अलग से tag और attributes को जोड़ा गया है. जिस से की आप आसानी से दोनों files को add भी किया जा सकता है. और इस से website भी बहोत तेजी से खुल पाती है.
- Graphics Design
अब तक HTML graphics और animation बनाने के लिए कोई मैकेनिज्म उपलब्ध नहीं था. लेकिन HTML5 की वजह से web developers graphics और animations को directly web pages में दाल सकते हैं. इसके लये एक स्पेशल tag canvas का इस्तिमाल किया जाता है. इस tag की मदद से बहोत से graphics components web page में add किये जा सकते हैं. जैसे boxes, circles, text और images.
- Mobile Web को आसान बनाया गया
पिछले एक दशक में mobile इस्तिमाल करने वालो की संख्या में इजाफा हुआ है. आज हर एक छोटे बड़े क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति के पास एक smartphone जरूर होता है और आज कल सभी लोग जानकारी हासिल करने के लिए websites का इस्तेमाल करते हैं. Users किसी भी mobile devices के माध्यम से किसी भी समय web resources तक पहुंचना चाहते हैं.
HTML में बनाये गए web page user friendly नहीं होते. लेकिन HTML5 में mobile और tablet से संचालित electronic उपकरणों के लिए web page को mobile support के लिए सरल बना दिया है. अब चाहे कोई भी छोटा या बड़ा device हो उन मे web page आसानी से खुल जाते हैं.
HTML5 में कई ऐसे नए tags जोड़े गएँ और हटाये गए हैं जिसके कारण आज web developer के बिच ये एक popular language बनकर उभरा है. आज के समय में अगर आपको एक web developer बनना है या online काम शुरू करना है तो आपको HTML और HTML5 जैसी language को सीखना बहोत जरूरी है. HTML5 बहोत ही आसान भाषा है. आप इसे coaching लेकर या फिर online videos देखकर आसानी से सिख सकते हैं.
आपने क्या सिखा?
तो उम्मीद है दोस्तों की आज का ये article आपको जरूर पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको HTML और HTML5 के बारे में जानकारी दी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो जरूर शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है या आपको इस article में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें बेझिझक comment कर के बता सकते हैं.
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply