दोस्तों operating system के बारे में तो सभी जानते हैं क्यूँ की इसका इस्तिमाल हम रोज computer या mobile के जरिये कर रहे हैं.
जिस तरह mobile और internet हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है जिसके बिना हम आज के समय में एक काम भी नहीं कर सकते ठीक उसी तरह mobile और computer को सही तरह से काम करने के लिए operating system बनाया गया है जो उनके लिए बेहद जरुरी है.
जैसे की हम इंसानों के सरीर में बहुत सारे अंग होते हैं जो हमें सारे काम करने के लिए लायक बनाते हैं लेकिन अगर कोई अंग अगर काम करना बंद करदे फिर भी हम जिंदा रहते हैं.
लेकिन अगर हमारे सरीर की सबसे मुख्य चीज़ आत्मा निकाल दी जाये तो सरीर में सारे अंग होने के बाद भी वो किसी काम के नहीं रहेंगे कुछ ऐसा ही हाल होगा हमारे computers और mobiles के साथ भी.
इन के अन्दर भी बहुत से machine के parts लगे होते हैं लेकिन mobile और computer को तैयार करने के बाद अगर operating system इनके अन्दर install नहीं किया जायेगा तो वो mobile या computer स्टार्ट नहीं होगा इसी लिए ये बहुत ही अहम् हिस्सा होता है किसी भी mobile phone, tablet, computer या pc का.
आज हम आपको operating system से जुडी जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे operating system क्या है? ये कैसे काम करता है? और ये कितने प्रकार के होते हैं? इन सब के बारे में आपको इस आर्टिकल से जानकारी मिलेगी इसी लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
अनुक्रम
Operating System क्या है?
इसे छोटे से रूप में OS भी कहा जाता है. ये एक system software है जो computer के hardware और software के बिच सभी कामों को संचालन करता है.
Operating System एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो user और computer के बिच एक interface प्रदन करता है.
इसके जरिये user computer के साथ communicate कर पाता है और इसके लिए user को computer की भाषा समझने की जरुरत भी नहीं पड़ती.
सभी computer को सही तरह से काम करने के लिए और दूसरी applications और programs को run करने के लिए OS की आवस्यकता होती है.
Chrome, MS Word, Games, Photoshop इत्यादि जैसे applications को एक माध्यम और platform की जरुरत है जिसमे वो run कर सके और अपने टास्क को पूरा कर सके और ये platform उन्हें OS प्रदान करते हैं.
बिना OS के computer बेकार है computer operating system बहोत से छोटे छोटे programs का समूह होता है जिसे एक साथ जोड़ कर system के storage device में रखा जाता है.
यही program का समूह है जो की computer की resources जैसे hardware को manage करता है.
Computer के hardware अपने बल पर कार्य नहीं कर सकते और नाही एक दुसरे के साथ इन्त्रक्ट कर सकते हैं.
इसी लिए OS के द्वारा किये जाने वाले electronic signals के द्वारा ही ये hardware अपना काम पूरा कर पाते हैं.
OS computer में लोड होने वाला पहला program होता है. और ये computer के hardware और software के बिच ब्रिज की तरह काम करता है. ताकि ये दोनों एक दुसरे के साथ आसानी से इन्त्रक्ट कर सके.
OS के कई अलग अलग नाम है लेकिन उनके काम एक ही जैसा होता है और वो है user को computer के साथ communicate कर पाना और hardware को manage करना.
अब तक के प्रमुख OS के नाम हैं:-
- Windows OS
- Mac OS
- Linux OS
- Ubuntu
- Android OS
- IOS
- MS-DOS
- Symbian OS.
OS क्या काम करता है?
OS computer का सबसे जरुरी program होता है जो की सभी साधारण और महत्वपूर्ण कार्य करता है जैसे keyboard द्वारा input किये जा रहे keys को समझना और output को screen पर दिखाना,
Hard Disk पर files और directories को manage करना और computer के सभी parts से communicate करना. ये सारी चीजें शामिल हैं इसके अलावा ये और भी कई तरह के कार्य करने में सक्षम है. जैसे की:-
- Memory Management:-
Primary Memory या Main Memory के management को ही Memory management कहा जाता है.
OS Primary Memory के हर एक कार्य को ट्रैक करता है यानि इसका कोनसा भाग किस उपयोग में है और कोनसा भाग उपयोग में नहीं है,
Memory कहाँ इस्तिमाल हो रही है कितनी memory इस्तिमाल हो रही है इसका पता लगता है और मांगने पर memory उपलब्ध भी करवाता है.
Multiprocessing के समय OS तय करता है की किस प्राकिया को कब और कितनी memory मिलेगी. जब कोई program का कार्य ख़त्म हो जाता है तो ये अलोकेट की गयी memory को वापस conserve करता है.
- Processor Management:-
Multi-programming वातावरण में OS तय करता है किस प्रकिर्या को processor उपयोग करने के लिए कब और कितने समय के लिए देना है.
इसे process scheduling भी कहा जाता है OS processor और process की स्तिथि पर नज़र रखता है इस कार्य के लिए OS के जिस program को उपयोग होता है उसे traffic कंट्रोलर के रूप में जाना जाता है.
OS processor को कार्य पूरा करने के लिए CPU आल्लोट करता है और कार्य समाप्त होने के बाद processor फ्री कर देता है.
- Device Management:-
OS अपने सम्बंधित drivers के माध्यम से device communications का management करता है.
इसके लिए OS सभी devices पर नज़र रखता है इस कार्य के लिए OS के जिस program का उपयोग होता है उसे input output controller के रूप में जाना जाता है.
OS तय करता है की कोंसे process को device कब और कितने समय के लिए देनी है. जब device का काम पूरा हो जाता है तब फिर OS उसे inactive कर देता है.
- File Management:-
File System को सामान्य रूप से आसान navigation और उपयोग के लिए directory में व्यवस्थित किय जाता है.
OS इन files की सुचना स्थान user, status आदि पर नज़र रखता है
ये हर सुचना ट्रैक करता है इसके साथ ही file का location क्या है, file कब बनायीं गयी, file कितने size की है, किस user ने बनायीं थी ये सारी जानकारी भी OS रिकॉर्ड करता है.
- Security:-
OS हमारे system को unauthorized access करने से रोकता है मतलब की आप के अलावा कोई और user बिना आपकी इज़ाज़त के आपके computer का इस्तिमाल नहीं कर सकता.
और इसके लिए OS password देने की पूरी आज़ादी देता है जब आप अपना computer on करेंगें तो वो आपको सबसे पहले password पूछेगा
उसके बाद आगे की प्रकिर्या के लिए इज़ाज़त देगा इस से आपका computer सुरक्षित रहता है.
Operating System कितने प्रकार के होते हैं?
समय समय पर technology में बदलाव किये जा रहे हैं साथी साथ computer ने भी काफी विकास किया है.
जब से computer की स्थापना हुई है तभी से operating system काफी उपयोग किया जा रहा है.
Computer में बदलाव करने के साथ साथ operating system को भी इसके साथ साथ compatible बनाने के लिए नए नए version को launch किया गया है.
operating system के कई सारे प्रकार होते है जैसे की:-
- Multi-user operating system
- Single user operating system
- Multi-tasking operating system
- Multi-processing operating system
- Network operating system
- Distributed operating system.
चलिए इनके बारे में एक एक कर के थोडा विस्तार से जानते हैं.
- Multi-user Operating System
ये operating system एक से अधिक user को एक साथ कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है.
ये OS computer network में उपयोग किया जाता है जो की एक ही समय में एक ही data और application को एक से अधिक user को access करने की अनुमति देता है.
- Single user Operating System
ये operating system एक ही वक़्त में एक ही user को कार्य करने की अनुमति देता है.
Personal computer के लिए इस्तिमाल होने वाला operating system single user OS है. जिसे एक समय में एक कार्य को manage करने के लिए design किया गया है.
- Multi-tasking Operating System
ये operating system user को एक साथ कई programs को चlलाने की सुविधा प्रदान करता है.
इस operating system में आप एक समय में email भी लिख सकते हैं और साथ ही गाने भी सुन सकते है Facebook भी चला सकते हैं.
- Multi-processing Operating System
Multi-processing शब्द का इस्तिमाल एक processing तरीके को स्पष्ट करने के लिए किया जाता है.
जहाँ पर दो या दो से अधिक processor एक दुसरे से जुड़े रहते हैं इस OS में system में विभिन्न independent program के निर्देश एक ही समय में एक से अधिक processor द्वारा execute किये जाते हैं.
इसका मतलब है की processor द्वारा विभिन्न निर्देश का execution एक के बाद एक किया जाता है. जो की एक program से प्राप्त किये होते हैं.
- Network Operating System
Network operating system उन computers को अपना सर्विस प्रदान करती है जो की एक network से granted होते है.
ये एक ऐसा प्रकार का OS है जो की multiple computers को एक साथ communicate करने के लिए, file share करने के लिए और दुसरे हाथ में device को access करने की अनुमति देता है.
Network operating system server पर run होने वाला operating system है.
- Distributed Operating System
Distributed operating system वो system होते हैं जो data को store करते हैं और बहुत सारे location पर distribute कर देते हैं.
इस operating system में बहुत सारे central processor का उपयोग किया जाता है और इन processors के बिच processing के कार्य को बाँट दिया जाता है.
ये central processor कोई computer, note या कोई अन्य device हो सकता है और ये सभी processor आपस में communication लाइन्स के द्वारा एक दुसरे से connect रहते हैं.
इसका एक फायदा ये है की अगर एक computer या note बंद भी कर दिया जाये तो अन्य दुसरे computer से काम किया जा सकता है.
Operating System Kya hai
operating system के बिना computer का कोई अस्तित्व नहीं है. बिना OS के ये एक खाली डिब्बे के समान है.
OS User और Computer hardware के बिच interface की तरह काम करता है और अगर आपके computer में OS install न हो तो आपके keyboard, monitor, mouse, CPU आदि के बिच कभी भी सम्बन्ध स्थापित नहीं हो पायेगा.
What is Java? Complete information in Hindi
इंडिया का सबसे फेमस गेम कोनसा है।
तो उम्मीद है दोस्तों की इस आर्टिकल से आपको operating system क्या है? operating system का काम क्या है? और ये कितने प्रकार के होते हैं?
इस से जुड़े सारी जानकारी मिल गयी होगी मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की हमारे ब्लॉग के जरिये आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ताकि आपको कही और जाना न पड़े.
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो निचे Like Button पर जरुर click करें और साथ ही साथ share भी कर दें.
अगर आपको इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें बेझिझक comment कर के बता सकाते हैं.
सुक्रिया.
Khemraj Meena says
Nice information bhai
anassiddiki says
Thanks…
I think I know you. I saw you on ‘Learn and earn with Pawan Aggarwal youtube channel’.
Ghanshyam manikpuri says
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।