आज के समय में हम मनुष्य के लिए technology कितनी महत्वपूर्ण हो चुकी है. इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हमारे इर्द-गिर्द हम जितनी भी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे mobile, TV, computer, machines, internet इत्यादि सभी चीजें information technology का ही एक रूप है.
Technology मनुष्य के द्वारा बनाई गई ऐसी चीज होती है जो किसी काम को आसान बना देती है या समस्याओं को सुलझाती है. इसके कारण ही हम बहुत ही सुविधाओं का उपयोग कर पा रहे हैं और इसमें लगातार नए आविष्कार और बदलाव भी हो रहे हैं. जिस से ये हमारे काम करने के नए तरीके को लगातार बदलती जा रही है.
जैसे-जैसे जरूरत पड़ती है नई-नई technology का विकास होता गया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. आज की आधुनिक Technology “Internet” है. जिसके द्वारा हमें पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी तुरंत मिल जाती है.
Internet के द्वारा जानकारियां सूचना का आदान प्रदान आसान हो गया है आज के समाज में सूचना प्राप्त करना सबसे जरूरी है और यह संभव हो पाया है information technology के कारण. आज के समय में IT का उपयोग बहुत से क्षेत्रों में किया जा रहा है. फिर चाहे वो education हो, business हो, internet हो या फिर मोबाइल हो. IT ने मानव जीवन को बदल कर रख दिया है.
इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज स्कूल और कॉलेज में छात्रों को IT के बारे में शिक्षा भी दी जा रही है. अब आज के समय में यह इतना महत्वपूर्ण हो ही गया है तो हमने सोचा कि आज इस article के जरिए हम आपको information technology से जुड़ी सारी जानकारी शेयर कर देते हैं.
लेकिन इससे पहले आप सभी का स्वागत है ब्लॉग anassiddiki.com पर. जहां पर आपको अच्छी और सही जानकारी प्रदान की जाती है. तो सबसे पहले हम जानेंगे की information technology kya hai?
Information Technology kya hai?
Information technology जिसे short में IT और हिंदी में सुचना प्रोध्योगिकी कहते हैं. ये एक ऐसा क्षेत्र है जिस के अंतर्गत computer और उस पर आधारित software, applications और hardware का उपयोग electronic data को create, process, secure और exchange करने के लिए किया जाता है.
आसान भाषा में समझे तो IT के अंतर्गत computer और telecommunication जैसे सिस्टम का study, design, developement और management किया जाता है.
IT शब्द का इस्तेमाल व्यापक रूप से व्यापार और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में उपयोग किया जाता है. Computing technology से संबंधित सभी चीजें information technology को प्रस्तुत करती है. जिसका मतलब है computer के द्वारा किए जाने वाले कार्य और इस से जुड़ी हुई चीजें जैसे कि
इत्यादि यह सभी IT का ही एक हिस्सा है.
Informational Technology वह पूरा क्षेत्र होता है जिसमें किसी उद्योग या बिजनेस के अंदर computer और technology से संबंधित कार्य किए जाते हैं. पहले के समय में IT की जानकारी बहुत कम लोगों को थी क्योंकि उस समय IT का विस्तार नहीं हुआ था.
ज्यादातर जगहों पर जानकारि या सूचनाओं का संग्रह और आदान-प्रदान बिना computer के माध्यम से ही होता था. इसीलिए IT के बारे में सिर्फ वही लोग जानते थे जो किसी बड़ी संस्थाओं में काम करते थे जहां पर बड़ी मात्रा में data को store करने के लिए computer का उपयोग किया जाता था.
लेकिन पिछले कुछ समय में information technology काफी ज्यादा फैल गई है और आज के समय में computer और internet की मदद से हर जगह पर काम किया जाता है. IT ने आज पूरे विश्व को internet software और विभिन्न Hardware के माध्यम से जोड़ दिया है.
Information Technology का इस्तेमाल कहां पर किया जाता है?
सूचना प्रौद्योगिकी की वजह से इंसान की जिंदगी तेजी से बदल गई है. आज की लगभग सभी modern technology IT पर ही आधारित है. Information technology में हमें radio, internet, mobile, computer जैसे कई सारे साधन मिले हैं.
आज शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, व्यापार, इंटरटेनमेंट, टेलीकम्युनिकेशन आदि सभी क्षेत्र इस से से प्रभावित है पहले के मुकाबले आज के समय business technology पर बहुत ज्यादा निर्भर होती है एक बेहतर कम्युनिकेशन से लेकर के online payment जैसे महत्वपूर्ण विकल्प के लिए हमें IT को अपनाना पड़ता है.
व्यापार को बढ़ाने के लिए online advertisement जो कि IT के कारण ही संभव है. इसके माध्यम से लाखों कस्टमर तक पहुंचा जा सकता है. ज्यादातर कंपनियां अपने business को बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए information जैसे artificial intelligence का उपयोग कर रहे हैं.
IT का इस्तेमाल करके ग्राहकों को call, email या online support से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है. सूचना प्रौद्योगिकी के विकास से पुरानी शिक्षा प्रणाली यानी कि education system को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है.
आज हम internet के माध्यम से online education घर बैठे ले सकते हैं. Online videos और ebooks से कितना कुछ सीख सकते हैं. ऐसे कई सारे online applications से जिस पर लगभग हर विषय के बारे में जानकारी मौजूद रहती है.
IT के आने से टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी कई सारी नई सेवाओं के द्वार खुले हैं. Computer में email के द्वारा संचार करने के लिए telephone network का उपयोग किया जाता है. एक phone के अंदर telephone और internet service को information technology के माध्यम से ही साथ में लाया गया है.
IT में computer और mobile जैसी तकनीकों का आविष्कार करके हमारे जीवन में मनोरंजन के ढेरों साधन मिले हैं. आज movie और music को internet के माध्यम से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और इसके अलावा कई ऐसे entertainment tools भी है जैसे streaming device और video game जो IT द्वारा बनाए गए हैं.
Technology के विकास के साथ-साथ online fraud और data theft जैसी कई सारी समस्याएं सामने आई. इसके बाद information technology security को बनाया गया. इसके अंतर्गत computer network और data जैसे महत्वपूर्ण जानकारी को दूसरों की पहुंच से दूर रखा जाता है.
जब कोई user online portal के द्वारा अपने बैंक खाते की जानकारी देखना चाहता है तो IT security यह सुनिश्चित करती है कि केवल वही user ही अपने खाते की जानकारी को देख पाए. इन सबके अलावा information technology ने कृषि के क्षेत्र में मेडिकल सेक्टर, स्वास्थ्य क्षेत्र में, अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र में और सेटेलाइट सिस्टम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
Information technology के क्या-क्या फायदे हैं?
आज के समय में information technology यानी की IT और हमारा समाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. social media platform से लेकर online education के रूप में it उपयोग हो रहा है. Information technology ने नए-नए आविष्कार कर के मानव की काफी ज्यादा मदद की है अब हम information technology से हो रहे और भी फायदों के बारे में जान लेते हैं.
Information technology कम्युनिकेशन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया. आज हम message, voice call, video call की मदद से किसी के भी साथ कहीं से भी संवाद कर सकते हैं. IT के कारण ही हमें मौसम की जानकारी सही समय पर प्राप्त हो जाती है. पहले कब बारिश होगी या नहीं होगी इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल था. लेकिन आज मौसम विभाग IT के इस्तेमाल से मौसम की जानकारी आसानी से मालूम कर सकते हैं.
सूचना प्रौद्योगिकी ने कई नौकरियों का निर्माण किया है. IT sector में अनगिनत पदों पर हजारों लोग काम करते हैं. जैसे computer programmer, hardware developer, software developer, system analyzers, web designer इत्यादि.
Information technology ने सभी प्रकार के data को सही ढंग से स्टोर करने और तेज गति के साथ एक्सेस करने की कैपेसिटीज को कई गुना बढ़ा दिया है. कुछ tools जैसे कि word processor, spreadsheet, database program इत्यादि के उपयोग से data को बेहतर तरीके से संभाल कर रख सकते हैं.
IT कम लागत में information को स्टोर करने के साथ security भी प्रदान करता है जिसे data की चोरी होना असंभव है. और हम जानेंगे
IT courses और Career Prospects के बारे में
आज के समय में हर जगह information technology का उपयोग किया जा रहा है. यदि कोई IT course कर लेता है. तो ऐसी कई कंपनियां दुनिया भर में मौजूद है जहां पर अच्छी job मिल सकती है.
IT course के अंतर्गत information system का अध्ययन कराया जाता है जिस में software application और computer hardware का उपयोग करके information को store, protect, process, transmit और secure करना सिखाया जाता है.
IT में कई तरह के courses कराए जाते हैं जो 12th की परीक्षा पास करने के बाद ही किए जा सकते हैं. IT मैं अपना career बनाने के लिए बहुत से under graduate, post graduate के courses किए जा सकते हैं.
IT के field में शुरुआत करने के लिए बहुत से certificate program और diploma courses भी उपलब्ध है. जिसके लिए students को 10th पास होना जरूरी होता है. IT का course करने के साथ अच्छी technical skills जैसे की programming language का होना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है. क्यूँ की ये IT में career बनाने में बहुत काम आती है.
Under Graduate IT Course पर B.E, B.Tech, BCA, B.Sc IT के courses लोकप्रिय है. Graduation के बाद इस क्षेत्र में post graduation के courses जैसे कि ME, M.Tech, MCA, M.Sc या PhD program भी कर सकते हैं. Under graduate course को पूरा करने में 3 से 4 साल तक का समय लग जाता है. उसके बाद post graduate course का समय सीमा 2 साल का होता है.
IT में बहुत से diploma courses भी किए जाते हैं जिसे पूरा होने में 3 से 4 साल लगते हैं. Diploma Course में diploma in computer science, और diploma in information technology courses बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है.
IT के field में प्रवेश करने के लिए अपने skills को और भी ज्यादा निखारना बहुत ही जरूरी होता है.इसके लिए short term certificate courses किए जा सकते हैं ये certificate course 6 महीने, 1 साल या 2 साल का भी होता है जो अलग-अलग course पर निर्भर करता है.
Certificate Course में कई IT के विषय में course कराए जाते हैं. जैसे cloud computing, server handling, hardware and networking, computer programming, cybersecurity, graphic design और ethical hacking आदि.
Course पूरा करने के बाद इसका certificate भी दिया जाता है. IT के तमाम courses करने के बाद आप देश और विदेश में स्थित किसी भी कंपनी में job कर सकते हैं. IT Sector में job करने पर काफी अच्छी salary package provide किया जाता है. अगर आप इस क्षेत्र में job पाने में कामयाब रहे तो आपको अच्छा खासा annual package भी मिल सकता है.
IT Sector के कुछ प्रमुख job जैसे:
IT कोई एक विषय नहीं है बल्कि एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जो एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन भी है.
तो उम्मीद है कि आपको इस article से information technology की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको ये article पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेम्बेर्स के साथ जरूर शेयर करें.
अफार आपको इस article में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपका कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक निचे कमेंट करके बता सकते हैं.
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Hii sir,
Mene 12th (art) se kari he without maths se.
Kya me diploma in information technology kar sakta hu?