Online paisa kaise kamaye 2022 (How to earn money online in Hindi 2022). अगर आपके मन में ये सवाल है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. में आपको पैसा कमाने के 5 बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ. पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा। अगर आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़लें तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तो दोस्तों अगर आपके पास कोई काम न हो आप बिलकुल फ्री हो या आपको कोई जॉब नहीं मिल रही है. या आप online earning करना चाहते है. तो आप सही जगह पर आये हैं. वैसे तो पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन में आपको पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ.जिस के माध्यम से आपक महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं.
अनुक्रम
Online Paisa Kaise Kamaye 2022
इंटरनेट पर ऐसी कई लोग मौजूद हा जो ऑनलाइन महीने के लाखो करोडो रुपये कमाते हैं. हैरान करने वाली बात ये है की 15 – 16 साल के बच्चे ऑनलाइन महीने के १०-१० & १२-१२ लाख रुपये कमाते हैं. जो की हमें मोटीवेट करते हैं.हम इतने बड़े होकर ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते हैं. दुनिया में कोई ऐसा काम नहीं हा जो इंसान न कर सकता हो। तो चलिए हम भी ये जानेंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (online paisa kaise kamaye 2022).
तो इसका जवाब है blogging. जी हाँ दोस्तों ब्लॉग्गिंग में आपको ढेरो ओप्तिओंस मिलजाते है जिनके सहायता से आप करोड़ो रुपये कमा सकते हो। अगर आपको लिखना पसंद है. या आपको किसी टॉपिक पर काफी नॉलेज है तो आपको बिलकुल भी कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. आप अभी के अभी अपना ब्लॉग पैसा कमा सकते हो.
अगर आपको ब्लॉग्गिंग करना पसंद नहीं है तो आपको बिलकुल भी निरास होने की जरूरत नहीं है। निचे आपको online paisa kaise kamae 2022 के बारे में और भी तरीके मिल जायेंगे।
1.Blogging
दोस्तों इस में कोई दो राइ नहीं है की इस वक़्त पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लोग ऑनलाइन एअर्निंग करते हैं और लाखो रुपये कमाते हैं. इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा।
वैसे तो ऐसे कई प्लेटफार्म है ब्लॉग बनाना के लिए लेकिन वर्डप्रेस और ब्लॉगर ये दोनों प्लेटफार्म ज्यादा पॉपुलर है. अगर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप blogger पर जा सकते हो। लेकिन आपके पास पैसे है और blogging इन्वेस्ट कर सकते हो तो में आपको यही कहूंगा की आप wordpress पर अपना ब्लॉग बनाइये। क्यों की जितनी ज्यादा फैसिलिटी आपको wordpress में मिलती है उतनी blogger में नहीं मिलती।
- आप अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट टॉपिक चूस करे ताके आपको आगे चलकर इस बात का अफ़सोस न हो की आपने गलत टॉपिक चूसे किया है.
- आपसे जितना हो सके बेस्ट आर्टिकल लिखे और रेगुलर कंटेंट पब्लिश करे या फिर १ वीक में २-३ या १ मंथ में 5 – 6 कंटेंट जरूर पब्लिश करे.
- अगर आप अच्छा खासा आर्टिकल लिखने लगते हैं तो आप अपनी एअर्निंग को बढाईये. आप जितना पहले कमाते थे उस से ज्यादा आपको कामना है.
- आप कंटेंट राइटर को हिरे भी कर सकते हैं.उस से आप कम पैसे में अच्छासा कंटेंट लिखवा कर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर के अपनी एअर्निंग इनक्रीस कर सकते हैं.
अब बात आती है ट्रैफिक की अच्छी एअर्निंग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक की जरूत पड़ती है. इसके लिए आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए। SEO कैसे करते है ये भी पता होना चाहिए। तभी आप अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो।
गूगल, याहू, बिंग जैसे सर्च इंजन में आप अपने ब्लॉग को इंडेक्स कर के अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं. या फिर आप फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर लिंक्डइन पिंटरेस्ट यूट्यूब जैसे सोशल प्लेटफार्म पर अपने कंटेंट को शेयर करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं. या फिर आप बैकलिंक्स, एडवरटाइजिंग, गेस्ट पोस्टिंग की जरिये से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं.
जैसा की आपने अपना ब्लॉग बना लिया और उस पर कंटेंट लिखने लग गए और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आने लग गया तो सवाल ये उठता है की blog से online paisa kaise kamaye 2022. तो एअर्निंग करने के लिए आप अद्सेंस को चूस कर सकते हो या एफिलिएट मार्केटिंग को चूस कर सकते हो या फिर अपने ब्लॉग पर पेड कोर्स सीखा सकते हो. या फिर स्पोहरशिप लेकर अपने ब्लॉग पर स्पोंसर पोस्ट भी ऐड कर सकते हो.
लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका गूगल अद्सेंस और एफिलिएट मार्केटिंग है. कुछ लोग ऐसे भी है जो गूगल अद्सेंस के मुक़ाबले एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा कमाई करते हैं.जब आप अपने ब्लॉग को अद्सेंस से मोनेटाइज करते हो और आपको आप्रोवल मिल जाता है तो आपके ब्लॉग पर एड्स आती है. और एड्स पर कोई विजिटर क्लिक करे तो उसी एड्स पर क्लिक करने के जरिये से आप पैसे कमाते हैं. अगर आप खुद ही अपने ब्लॉग पर बार बार विजिट करके एड्स पर क्लिक करते हैं तो आपका अद्सेंस ब्लॉक हो सकता है. इसलिए आप कभी भी अपने ब्लॉग की एड्स पर क्लिक न करे.
2.Affiliate Marketing
अगर चाहते है की online paisa kaise kamaye तो affiliate marketing भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. Affiliate marketing किसे कहते हैं जिन एफिलिएट कंपनी के साथ आप पाटनर्शिप करके उनके प्रोडक्ट को बेचते हो उसमे से जो आपको commission मिलता है उसे ही हम affiliate कहते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है. जो की बिलकुल फ्री है. जैसे की हम अमेज़न एफिलिएट की बात करे तो आप अमेज़न एफिलिएट साइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करे और एफिलिएट के लिए अप्लाई करें। अब अमेज़न आपकी साइट का रिव्यु करेगा और अगर अमेज़न को लगता है की आपकी साइट affiliate program के लिए एलिजिबल है तो आपको अप्रूवल मिल जायेगा।
अमेज़न पर बहोत सारे प्रोडक्ट हैं जिनका आप अपने blog या यूट्यूब चैनल रिव्यु कर सकते हैं वहां पर affiliate link लगा सकते हैं उस लिंक को आप अपने ब्लॉग में या सोशल प्लेटफार्म व्हाट्सप्प फेसबुक इंस्टाग्राम वगैरा पर शेयर कर सकते हैं.
अगर आपकी लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस का कमीशन मिलता है. जितना ज्यादा लोग आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे उतना ज्यादा आपका प्रॉफिट होगा. लेकिन इस में हर केटेगरी के प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन मिलता है.
amazon affiliate commission list:- https://affiliate-program.amazon.in/help/operating/schedule
Best Popular Affiliate Websites:-
- Shareshale:-https://www.shareasale.com/
- https://affiliate-program.amazon.in/
- https://www.clickbank.com/
- https://www.flipkart.com/
- https://www.maxbounty.com/
- https://impact.com/
- https://www.vcommission.com/
3.Become a Youtuber
अगर आप चाहते हैं की बिना किसी इंस्वेस्टमेंट youtube se online paisa kaise kamaye तो यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है की जहाँ महीने के लाखो यूज़र्स यूट्यूब से जुड़ते हैं. ऐसा लगता है की २०२० में यूट्यूब का क्रेज कुछ ज्यादा ही चल रहा है. काफी ज्यादा लोग यूट्यूब से जुड़ रहे हैं.
लोग अपनी कला और हुनर और नॉलेज को शेयर कर रहे हैं. ये बात में जरूर कहूंगा की भले ही यूट्यूब से ब्लॉग्गिंग के मुकाबले में ज्यादा नहीं कमाया जा सकता है. लेकिन फिर भी यूट्यूब दिन बा दिन पॉपुलर होता जा रहा है. यूट्यूब में आप अपना चैनल बना कर अपने बेस्ट टॉपिक पर वीडियोस बनाकर कर अच्छ खासी एअर्निंग कर सकते हैं. इस में आप लोगो को बहोत कुछ सीखा सकते हैं. For Example:-
- Blogging
- Digital Marketing
- Seo course
- English Speaking
- Cooking
- Education
- Vehicles
- Tour & Travels
- Gaming
- Tutorials
- Review
- Unboxing
यूट्यूब पर वीडियो बनाना के साथ साथ आप एफिलिएट लिंक, शार्ट लिंक या स्पॉंशरशिप के जरिये से भी एअर्निंग कर सकते हैं।
अब बात आती है की यूट्यूब पर वीडियोस बनाए के लिए किन चीज़ो की जरूरत पड़ती है. में आपको यही कहूंगा की सिर्फ आपके पास एक सिंपल स्मार्टफोन हो उतना ही काफी है. कुछ लोग ऐसे हैं की वो सबसे पहले मेहेंगा स्मार्टफोन, लैपटॉप, डीएसलार, ट्राइपॉड आदि खरीदने में लाखो रुपये बर्बाद कर देते हैं और आगे जाकर उन्हें अगर सक्सेस नहीं मिली तो वो पछताते हैं.
में आपको एक एक्साम्प्ल देना चाहूंगा की आप BB ki vines(भुवन बम) को तो जानते ही होंगे की वो अपने एक सिंपल से फ़ोन को हाथ में पकड़कर सेल्फी कैमरा से वीडियो बनाते थे और इसी तरह उन्हों ने बहोत सी वीडियोस बना कर लाखो सब्सक्राइबर्स गेन किया और लाखो रुपये कमा रहे हैं.
तो आप समझ ही गए होंगे की में क्या कहना चाहता हूँ. तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप एक यूटूबेर बनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
4.Freelancing
फ्रीलांसिंग से paisa kaise kamaye. फ्रीलांसिंग एक जॉब की तरह है. जैसे की हमारे अंदर जो स्किल होती है है हम उसी के रिलेटेड जॉब करते हैं अगर इसी को हम ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये से करे घर बैठे हुवे करें उसे हम फ्रीलांसिंग कहते हैं.
अगर आपको कोई भी छोटा मोटा काम आता है जैसे टाइपिंग वगैरा तो आप फ्रीलांसिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हो. अगर आप को कुछ भी नहीं आता है तो आप कोई भी बेसिक चीज़ सिखले जैसे लोगो डिजाइनिंग, टाइपिंग, ट्रांसलेशन, एमएस ऑफिस आदि उसके बाद आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं.
फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको इंटरनेट पर ढेरो वेब्सीटेस मिल जाएगी. जिन में से मेने best freelancing sites list निचे दी है. आप आँख बंद कर के इन वेब्सीटेस पर भरोसा कर सकते हो. और ये टाइम तू टाइम आपको पैसे भी दे देती है.
- Freelancer
- Fiverr
- Guru
- Upwork
- Truelancer
किसी भी एक वेबसाइट पर आप जाइये और अपना अकाउंट क्रिएट करिये और सबसे जरूरी बात जो चीज़ आपको अच्छी आते है जैसे की आप टाइपिंग अच्छी कर लेते हो तो आप अपना पोर्टफोलियो बनाइये ताकि लोग आपका पोर्टफोलियो देखे और आपको अपना प्रोजेक्ट दे. फ्रीलांसिंग में काफी तरह की स्किल्स हैं. For example:-
- Web development
- SEO
- Typing
- Data Entry
- Logo Making
- Editing
- Photoshop
- Translation
- Video Making
- Web Design
- Graphic Design
- Writing
फ्रीलांसिंग कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं जिसमे आप को एक ही काम करना हो. बल्कि आपको इसमें हज़ारो स्किल्स मिल जाती हैं. जो स्किल आप के अंदर ज्यादा अच्छी हो आप उसी के रिलेटेड लोगो को बताये ताकि लोग आपको अपना प्रोजेक्ट दे.
आपको चाहिए की आप उसका प्रोजेक्ट काफी अच्छी तरहसे कम्पलीट कर के दे. ताकि वो क्लाइंट आप के साथ जुड़ा रहे और आगे कोई प्रोजेक्ट हो तो वो फिर से आपको अपना प्रोजेक्ट दे. फ्रीलांसिंग से लोग लाखो रुपये कमाते है. अगर आप फ्रीलांसिंग में दिलसे मेहनत करते हैं तो आप भी महीने का १००० – १५०० डॉलर आसानी से कमा सकते हैं.
5.Online Bussiness
अगर आप सच में चाहते हैं की online paisa kaise kamaye. तो online business से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं. आप इस से लखपति नहीं करोड़पति भी बन सकते हैं. बहोत से ऐसे लोग है जिन का किसी न किसी चीज़ का बिज़नेस है. अगर आपका बिज़नेस लाखो में है तो आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन बिज़नेस के जरिये करोडो में बदल सकते हैं.
online business के जरिये से आप अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है. आप अपने कोर्सेज बेच सकते है. ट्रेनिंग दे सकते है या कोई स्टार्टअप लांच कर सकते है. अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उसको अपनी वेबसाइट और एप के जरिये से लांच करिये. डिफरेंट टाइप के प्रोडक्ट्स होते है जो आप अपनी वेबसाइट या एप पर लांच कर सकते हैं. For example:–
- Home Decor
- Clothes
- Speakers
- Sports
- furniture
- Grocery
online business के जरिये आप अपने website या App पर services भी दे सकते हैं For Example:-
- Blogging
- Digital Marketing
- SEO
- Web Development
Online business करने के लिए आपको पूरी प्लानिंग बनाना पड़ती है. अगर आप कोई स्टार्टअप लांच करते हैं तो आपको ऐसा टॉपिक चुन न होगा जिस से लोगो का फायदा हो. जिस के लिए आपको वेबसाइट या एप बना ने की जरूरत पड़ेगी. जो की आज के टाइम पे बिलकुल आसान हैं. आप वर्डप्रेस के जरिये सिर्फ 15 मिनट में वेबसाइट बना कर अपना काम सुरु कर सकते हैं.
आपको आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. जहा तक हो सके आप अपने प्रोडक्ट को जिस तरह हो सके प्रमोट करे. अगर आप अपने प्रोडक्ट को किसी और तरीके से बेचना चाहते हैं तो आप भी अमेज़न और फ्लिपकार्ट सेलर की तरह अपना प्रोडक्ट अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर बेच सकते हैं.दूसरा तरीका ये है की आप होलसेल में अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है.
Online Paisa Kaise Kamaye 2022
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा को की online paisa kaise kamaye 2022. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर share करिये। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई ऐसी बात हो जो समझ में न आयी हो या आपको कोई कमी और गलती नज़र आयी हो तो आप हमें बेजिझक कमेंट कर के बता सकते हैं।
सुक्रिया
Leave a Reply