KYC क्या होता है 2022 – What is KYC in Hindi 2022 हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. इस आर्टिकल में हम जानेंगें की आखिर क्या होता है KYC. क्यूँ की बहुत से लोग नहीं जानते हैं की KYC का मतलब क्या होता है. आज अगर हम बैंक चले जाएँ या म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करें या paytm, amazon pay जैसी app पर जाएँ kyc की जरुरत पड ही जाती जाती है. सिर्तोफ यही नहीं ऐसी बहोत सी चीज़े हैं जिनमे हमें kyc करवाने की जरुरत पड़ती है. इस आर्टिकल में हम ये तो जानेंगें ही की kyc क्या है और साथी kyc के बारे में और भी बातें जानेंगें.
अनुक्रम
KYC क्या होता है 2022 – What is KYC in Hindi
KYC बैंकिंग और फाइनेंसियल सेक्टर में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला एक टर्म है. KYC का फुल फॉर्म होता है Know Your Customer मतलब अपने ग्राहक को जानिए या जानें उनके address समेत.
जब आपको kyc करवाने के लिए कहा जाता है तो बैंक उसमे आपकी आइडेंटिफिकेशन यानि आपका नाम और आपका पता.
इस से ये होगा बैंक को पता रहेगा की आपका पता बिलकुल वेरीफाई है और आप एक genuine कस्टमर हैं.
जब भी आपको बैंक में खता खोलना हो, फिक्स्ड दिपोसित बनवाना हो, म्यूच्यूअल फण्ड खरीदना हो या बिमा लेना हो तो आप से kyc फॉर्म भरवाया जाता है. इसे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बांको के लिए ग्राहोकों से केवाईसी भरवाना अनिवार्य किया गया है. केवाईसी की जरुरत हमें बैंक में खता खोलने कके अलावा लोन लेने, लाकर लेने, क्रेडिट कार्ड बनवाने, म्यूच्यूअल फण्ड खरीदने तथा बिमा आदि लेने पर केवाईसी फॉर्म भरवाया जाता है. यदि आप फॉर्म नहीं भरते हैं तो बैंक आपको खता खोलने से मन भी कर सकती है. क्यों की इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता की आप सिर्फ बचत खता खुलव रहे हैं या आप बहोत कम राशि जमा करवा रहे हैं. किसी भी हाल में आपको केवाईसी फॉर्म भरना जरुरी है.
KYC में कोन कोन से document आते है?
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
अपनी पहचान को साबित करने के लिए आपको ये डाक्यूमेंट्स देना पड़ता है.
पते के सम्बंधित कोन कोन से डाक्यूमेंट्स दिए जाते हैं?
- उपभोगता बिल जैसे टेलीफोन का बिल
- बिजली या गैस का रिफिलिंग बिल
- पासपोर्ट
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जो मेल के द्वारा भेजा गया हो.
- राशन कार्ड इत्यादि.
ये सरे कागजात आपको पते के तोर पर देना पड़ता है.
KYC क्यों जरुरी है?
बैंक और अन्य संस्थाओं के लिए केवाईसी का बहोत ही महत्वा है क्यों की इस विधि के कारन वो व्यक्ति की पहचान और पते को मालूम कर लेते है. क्यों की ऐसे बहोत से हादसे हुए है जिस में धोका धडी और जाल शाजी कर के किसी के भी खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं. यदि आवेदक की पहचान बेहतर तरीके से हो जाती है तो फ्रॉड होने की संभावना काफी कम हो जाती है और इस से रोका भी जा सकता है. आप अगर किसी भी बैंक में अपना खता खुलवाना चाहते हैं तो आपको केवाईसी का पालन करना जरुरी होता है.
Video KYC क्या है?
ये में आपकी जानकारी के लिए बता रहा हूँ. क्यों की पहले विडियो केवाईसी नहीं था लेकिन अभी बहोत से जगह विडियो केवाईसी आ चूका है जैसे अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में online खता खुलवाते हैं तो आप ऑनलाइन विडियो करके अपना document वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. यदि आप अपना paytm का kyc करवाना चाहते हैं तो video kyc के माध्यम से बड़ी ही आसानी से करवा सकते हैं.
जिसमे video कॉल के माध्यम से आपकी एक फोटो ली जाती है और आपको कैमरे में आधार कार्ड और पैन कार्ड को दिखाने के लिए कहा जाता है. इतना करने के बाद 24 घंटे में आपका kyc वेरीफाई हो जाता है. ये में इस लिए बता रहा हूँ क्यूँ की मेंने अपना paytm kyc video kyc के माध्यम से ही किया है जिसमे सिर्फ 5 मिनट लगते हैं.
इन्हें भी पढ़ें. Log in और Sign in में क्या अंतर है? Passport or Visa क्या है? और कितने प्रकार के होते हैं?
तो आशा करता हूँ दोस्तों की आपको हरे ये पोस्ट KYC क्या होता है? – What is KYC in Hindi जरुर पसंद आई होगी. अगर आपको पसंद आई है तो हर किसी के साथ इसको शेयर करें. क्यूँ की अक्सर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. जितना आप शेयर करेंगें उतना ज्यादा लोगो को पता चलेगा. अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है या आपको इस पोस्ट में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते हैं.
Leave a Reply