जब भी अपने देश से बाहर travel करने की बात आती है तो 2 terms सबसे पहले दिमाग पर क्लिक होती है एक passport और दूसरा visa. आप में से कई लोगों के passport जरूर होगा और शायद वीजा भी हो. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें passport और visa के बीच का difference समझ में नहीं आता होगा.
तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारे blog anassiddiki.com में. आज के इस article में हम आपको passport और visa के बारे में information देने वाले हैं. इसे article को पढने के बाद आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा इसलिए इस article को पूरा जरूर पढ़ें. तो चलिए शुरू करते हैं और passport और visa के बारे में detail में जानते हैं.
अनुक्रम
Passport or Visa क्या है?
Passport एक ऐसा travel document होता है जो किसी देश की government अपने नागरिकों को issue करती है. यह document international travel के purpose से उस फोल्डर की identity और nationality को verify करता है.
Adults के अलावा children और babies के लिए भी passport होना जरूरी होता है. Passport small booklet होता है. जिस पे person का name, date of birth, place of birth, gender, photos, signature, passport date of issue, date of expiry और passport के number जैसी सारी details mention होती है.
Passport जारी करने से पहले applicant के बारे में बारीकी से जांच की जाती है और उसके बाद ही passport जारी किया जाता है. इसलिए दूसरे देश जाने पर passport सबसे important id के रूप में accept किया जाता है.
वैसे visa एक official document होता है जिसके जरिए आप foreign country में legally enter हो सकते हैं.
अगर आप America घूमने जाना चाहते हैं तो आपको visa american government से मिलेगा. इस में Indian government का कोई भी रोल नहीं होगा. Visa usually passport पर stamp किया जाता है या फिर इसे passport पर चिपकाया जाता है.
Visa बहुत तरह के होते हैं जो वीजा visa holder के host country में different rights से जुड़े होते हैं यानी आप किस purpose से किस देश में जा रहे हैं उसके according आपको visa issue होगा यानी हम यह कह सकते हैं कि passport हमारा पहचान पत्र होगा जबकि visa वह अधिकार है जिसे लेने के बाद ही आप उस देश में घूम सकते हैं जिसने वो जारी किया है तू passport और visa के बारे में यह basic information जान लेने के बाद अब जानते हैं कि passport कितने तरह के होते हैं.
Passport कितने प्रकार के होते हैं?
Passport 3 तरह के होते हैं.
- Navy blue: Ordinary passport.
- White: Official passport.
- Maroon: Diplomatic passport.
Ordinary passport.
पहला ordinary passport यानी की साधारण passport, जो गहरे नीले रंग का होता है और इसे ordinary travel और business trips के लिए issue किया जाता है.
Official passport.
दूसरा होता है official passport जो वाइट कवर passport होता है और इसे government officers को issue किया जाता है जो दूसरे देश में indian government को represent करते हैं.
Diplomatic passport.
तीसरा होता है diplomatic passport ये passport मरून रंग का होता है और ये केवल indian diplomats, diplomatic couriers, top ranking government officials को issue किया जाता है. Passport कितना important होता है और कितने तरह का होता है यह तो आप जान ही गए हैं.
Passport or Visa की जानकारी हिंदी में.
अगर कभी विदेश में ट्रैवल करने गए किसी केindian का passport खो जाए तो क्या होगा. वह indian citizen वापस india कैसे आएगा. ऐसे बहुत सारे सवाल सवाल का जवाब. तो इस सवाल का जवाब ये है कि उस देश में मौजूद indian embassy उस indian citizen को emergency certificate grant कर देगी. जिसके जरिये वो person india वापस आ सकता है. इस emergency certificate को emergency passport या temporary passport भी कहते हैं.
Visa कितने प्रकार के होते हैं?
Visa बहोत तरह के होते हैं जो Visa holder की requirement के according issue किए जाते हैं. जैसे:-
Work Visa
ये visa ऐसे person को दिया जाता है जो host country में job करना चाहता हो. या business activities में engaged हो. Work visa भी बहोत तरह के होते हैं. जो work के नेचर और host country में ठेहेरने की duration के according होते हैं.
Travel Visa
Travel Visa की बात करें तो इस तरह का visa केवल touristic purpose के लिए ही दिया जाता है. इस visa के जरिये holder उस country में किसी भी तरह की business activities या work नहीं कर सकता है. वैसे travel visa भी दो तरह के होते हैं.
- Immigrant Visa
- Non Immigrant Visa
Immigrant Visa के जरिए visa holder host country में permanentlyरह सकता है. जब की non immigrant visa के जरिए host country में temoprary basis पर ही entry ली जा सकती है. working holiday visa की बात करें तो इस तरह की visa की मदद से visa holder उस country में temporary employement भी ले सकता है जहाँ वो घूमने गया है.हर country इस तरह का visa ऑफर नहीं करती है लेकिन Australia, Argentiina, Canada, Belgium और UK जैसे देशों में इस तरह का visa offer किया जाता है.
Business Visa
Business Visa की बात करें तो business visa की हेल्प से आप host country में business conference attend करना या किसी कंपनी के साथ business करने जैसी activities कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस country के labour market को join करने की जरूरत नहीं होगी. visitor को यह show करना होगा कि वह post country से इनकम रिसीव नहीं कर रहा है आगे है.
Spousal Visa
Spousal Visa जब life partner same country से ना हो तो इस visa के जरिए वह एक दूसरे से मिलने जा सकते हैं.
Transit Visa
Transit Visa यह short term visa होता है यह किसी person को तब issue किया जाता है जब वह किसी country में travel तो कर रहा होता है लेकिन वहां पर रुकता नहीं है यानी रहता नहीं है. ये visa usually 5 या उससे कम दिनों के लिए valid होता है इसकी duration उस country पर डिपेंड करती है.
Student Visa
Student visa की बात करे तो ये एक तरह का non immigrant visa होता है जिसमे visa holder को host country में study के लिए issue किया जाता है.
Refugee & Asylum Visa
इस तरह का visa ऐसे लोगों को issue किया जाता है. जिनकी life natural disasters, war और other situations की वजह से खतरे में पड़ गई हो.
E-Passport क्या है?
तो passport और visa के टाइप जानने के बाद आपको e-passport और e-visa के बारे में भी पता होना चाहिए. E-Passport यानी electronic passport एक regular passport booklet होता है जिसमें एक electronic chip लगी रहती है. इस chip में passport होल्डर की informations होती है और यह passport fraud के against extra layer security provide कराता है.
E-Visa क्या है?
E-Visa यानी electronic visa जो एक digital visa होता है जो database में store रहता है. यह visa holder के passport number से link रहता है.
What is Passport or Visa in Hindi?
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारा ये article Passport or Visa क्या है और क्या अंतर है? जरूर समझ आ गया होगा. अगर आपको पसंद आया है तो इस article को जरूर शेयर करें और अगर आपको हमारे इस article में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment कर के बता सकते हो.
इन्हें भी पढ़ें.
Information Technology क्या है?
Computer क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में.
Android क्या है?
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply