Terminal, Central, Junction & Railway Station meaning in Hindi. रेल भारतियों की ज़िन्दगी का एक बहोत ही अहम् हिस्सा है. वर्भातमान भारत में लाखो करोडो लोग हर दिन ट्रेन में सफ़र करते हैं. कुछ लोग ट्रेन के जरिये अपने काम पर जाते हैं तो कुछ लोग काम की तलाश में ट्रेन में सफ़र करते हैं. चाहे गर्मियों की छुट्टी में नानी के घर जाना हो या दोस्तों के साथ घुमने जाना हो ट्रेन की यात्रा तो करनी ही पड़ती है. भारत का रेलवे जाल बहोत ही विशाल है. पूरी दुनिया में चोथे नंबर पर आता है. अमेरिका, रूस और चाइना के बाद भारत में ही पटरियों का इतना लम्बा जाल बीचा हुआ है. कई हिस्सों में बटा हुआ भारत का रेलवे जाल एक गर्व की बात है..
आपने कई जगह देखा होगा की railway station पर जगह के नाम के बाद जंक्शन, टर्मिनल या टर्मिनस या सेंट्रल लिखा हुआ होता है. तो आखिर इन शब्दों का क्या मतलब होता है. तो दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग anassiddiki.com में. आज के इस article में हम आपको बताने वाले हैं की जंक्शन, टर्मिनल या टर्मिनस, सेंट्रल या रेलवे स्टेशन क्या होता है. जिस से आप समझ जायेगे की इनमे क्या फर्क होता है.
अनुक्रम
भारत में रेलवे स्टेशन कितने प्रकार के होते हैं?
भारत में चार तरह के रेलवे स्टेशन हैं.
- टर्मिनल/टर्मिनस
- सेंट्रल
- जंक्शन
- स्टेशन
Terminal meaning in Hindi
टर्मिनल उस स्टेशन को कहते है जहाँ से आगे जाने के लिए किसी प्रकार का रास्ता नहीं होता है. मतलब की ट्रैक का एंडिंग पॉइंट. यहाँ से ट्रेन सिर्फ एक ही दिशा में जा सकती है. यानी जिधर से आई है उतार ही वापस जा सकती है. फ़िलहाल भारत देश में 27 टर्मिनल रेलवे स्टेशन हैं. india देश के सबसे बड़े टर्मिनल छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल हैं. इसके अलावा कुछ फेमस टर्मिनल हैं. जैसे
- बांद्र टर्मिनल
- हावड़ा टर्मिनल
- भावनगर टर्मिनल
Central meaning in Hindi
सेंट्रल के नाम से जाना पहचाना जाने वाला स्टेशन उस शहर का सबसे important स्टेशन होता है. जो की आम तोर पर उस शहर का सबसे पुराना स्टेशन भी होता है. हालांकी वो सबसे पुराना ही हो ये जरुरी नहीं है. यहाँ गाड़ियों का आना जाना बाकी स्टेशन के मुकाबले ज्यादा होती है. ये भी जरुरी नहीं की किसी शहर में एक से ज्यादा स्टेशन होने पर वहां कोई सेंट्रल हो ही. भारत की राजधानी delhi का कोई सेंट्रल स्टेशन नहीं है. भारत में ये पांच स्टेशन हैं जो की सेंट्रल कहलाते हैं.
- मुंबई सेंट्रल
- चेन्नई सेंट्रल
- त्रिवेद्रम सेंट्रल
- मंग्लोरे सेंट्रल
- कानपूर सेंट्रल
Junction meaning in Hindi
जंक्शन वो स्टेशन होता है जहाँ दाखले या निकाशी के कम से कम तीन रूट होते हैं. अगर आसान भाषा में बात करे तो उस स्टेशन पर तीन अलग अलग जगहों से ट्रेन आ जा सकती है और तीन से ज्यादा भी. ट्रैकों का मिलाप करने वाले ऐसे स्टेशन को जंक्शन कहा जाता है. भारत में 300 से भी ज्यादा जंक्शनस हैं. जीने सबसे ज्यादा रूट्स वाला जंक्शन मथुरा का है. यहाँ से सात रूट निकलते हैं. सेलम जंक्शन से 6 और विजयवाडा से 5 रूट निकलते हैं. तो एक ऐसा स्टेशन जहाँ पर तीन अलग अलग रूट से तरीन जा सकती है उसे जंक्शन कहते हैं.
Railway Station meaning in Hindi
जो स्टेशन जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल की category में नहीं बेठता है उसको रेलवे स्टेशन कहा जाता है. रेलवे स्टेशन रेलवे की दुनिया का एक आम आदमी होता है जिसकी कोई ख़ास पहचान नहीं होती है. जो न तो जंक्शन होता है, नहीं टर्मिनल होता है और नहीं सेंट्रल होता है. जहाँ ट्रेन आकर के रूकती है और सवारी को भारती है और चल देती है. भारत में आठ हज़ार से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन मौजूद हैं.
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको Terminal Central Junction & Railway Station meaning in Hindi बारे में समझ में आ गया होगा. अगर आपको समझ में आ गया हो तो अपने दोस्तों और अपने फॅमिली members के साथ जरूर शेयर करें.
यदि आपको इस article को पूरा पढ़ा है और आपको इस article में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें निचे comment कर के बता सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें. 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है? भारत में कुल कितने राज्य है? CBFC क्या है?
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply