CBFC kya hai?आज के इस टाइम में फिल्मों का काफी चलन है और लोग भी बड़े मन से फ़िल्में देखते हैं. लेकिन जब भी फिल्म शुरू होती है तो स्टार्टिंग में ही एक certificate दीखता है और लोग उस पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं. उस certificate में हमें अलग अलग तरह के चिन्ह दिखने को मिलते हैं. लेकिन हमें ये नहीं पता की उस certificate में अ/U क्या है?, अव/UA क्या है?, व/A क्या है?, S क्या है?
जब भी कोई मूवी स्टार्ट होती है तो उसके शुरू मर एक certificate आता है. Certificate पर एक letter लिखा हुआ होता है. अ/U, अव/UA, व/A या S. ये letter ही ये तय करते हैं की कोन किस movie को देख सकता है और किस movie को नहीं देख सकता है. लेकिन ज्याद तर लोगों को इस के बारे में नहीं पता होता है जैसे की CBFC kya hai?, Film Certificate कितने प्रकार(type) के होते हैं. Film certificate कैसे मिलता है. अ/U, अव/UA व/A या S क्या है?
स्वागत है दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. आज के इस article में हम आपको CBFC (Central Board of Film Certification) की पूरी जानकारी देने वाले हैं. वो भी बिलकुल सरल अंदाज़ में. इसीलिए इस article को पूरा जरूर पढ़ें.
अनुक्रम
CBFC Kya Hai? (What is CBFC in Hindi?)
Central Board of Film Certification यानि CBFC एक legal organization है जो की ministry ऑफ़ information and broadcasting के अंडर आती है. ये Board हमारे देश के फिल्मों को उसके content के हिसाब से certificate देने का काम करता है.
ये Cinematography Act, 1952 के तहत आने वाले प्रावधानों के हिसाब से फिल्मों को रिलीज़ करने के लिए certificate देने का काम करता है. हमारे देश में जितनी भी फ़िल्में बनती है, उन्हें रिलीज़ होने से पहले CBFC से certificate लेना पड़ता है.
CBFC के directors और members को central government appoint करती है. इसके members किसी भी सरकारी ओहदे पर नहीं होते हैं.
CBFC Headquarters कहाँ है?
CBFC Headquarters mumbai में है और इसके 9 regional office हैं. ये कहाँ कहाँ है? इनके नाम आपको निचे दिए गए हैं.
- Mumbai
- Kolkata
- Chennai
- Bengaluru
- Thiruvananthapuram
- Hyderabad
- New Delhi
- Cuttack
- Guwahati
Film Certificate कितने प्रकार (type) के होते हैं?
CBFC फिल्मों को चार तरह के certificate देता है:-
1.अ/U Unrestricted (everyone can watch the film) ये category universal होरी है यानी की अ/U. ये category सभी audience के लिए होती है. किसी भी movie को अगर U certificate दिया जाता है तो इसका मतलब ये है की उस movie को कोई भी देख सकता है.
2.अव/UA – Unrestricted with caution इसके तहत 12साल से कम उम्र के बच्चे माता पिता या किसी बड़े की देख रेख में ही फिल्म देख सकते हैं. अगर किसी movie को अव/UA certificate दिया जाता है तो इसका मतलब ये है की 12 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति movie देख सकता है. लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चे अपने माता पिता या किसी बड़े के साथ ही movie को देख सकते हैं.
3.व/A Adults only (Strictly for people above 18 years) ये category सिर्फ adults के लिए होती है. अगर किसी movie को व/A certificate दिया जाता है तो इसका मतलब ये है की इस movie को सिर्फ adults यानी 18 साल से ऊपर के व्यक्ति ही देख सकते हैं.
4.S Restricted to special cases ये category किसी ख़ास लोगो के लिए होती है जैसे की doctor, engineer या किसान वगेरा. अगर किसी movie को S certificate दिया जाता है तो इसका मतलब ये होता है की इस movie को कुछ ख़ास लोग गी देख सकते हैं.
Film Certificate कैसे मिलता है?
CBFC में फिल्म को पास या फ़ैल करने के लिए 3 पैनल होते हैं:-
- Investigation Committee. इसमें चार members होते हैं और इनमे 2 महिलाएं होती हैं. ज्यादा तर फ़िल्में इसी पैनल के द्वारा पास करदी जाती हैं. ख़ास बात ये है की इस पैनल में CBFC के director शामिल नहीं होते. Investigation Committee film देखती है और फिर सभी members returm में अपने सुझाव देते हैं की फिल्म में किस scene को काटना है और किस scene में editing करनी है. उसके बाद Investigation Committee की रिपोर्ट director के पास भेज दी जाती है.
- Revising Committee. Film इस committee के तभी भेजी जाती है जब investigation committee certificate देने से इनकार कर देती है. इस पैनल में directors के अलावा 9 members भी हो सकते हैं. इस पैनल के members की पहचान गुप्त राखी जाती है. इसमें वोही members होते हैं जो पहले के पैनल में शामिल न हुए हो. अगर फिल्म निर्माता इस पैनल के सुझाव को मानने से इनकार कर देता है तो ऐसे हालत में इस पैनल के पास अधिकार होता है की वो फिल्म को पास करने से मना करदे.
- Film Certification Appellate Tribunal यानि FCAT. ये आखरी पैनल होता है. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तजुर्बे कार members होते हैं. इसके अलावा इसमें supreme court और high court के retired judge भी होते हैं. इस पैनल का गठन काफी सोच बिचार के बाद किया जाता है. इसलिए यहाँ से certificate हासिल करने में फिल्म को 1 महीने तक का टाइम लग सकता है.
अगर ये तीसरा पैनल भी movie को वो certificate नहीं देता जो movie का director चाहता है. तब director के पास supreme court या high court के पास जाने के अलावा कोई आप्शन नहीं बचता है. इसीलिए ज्यादा तर directors जो भी certificate मिलता है उसी को लेकर के movie को रिलीज़ कर देते हैं.
CBFC का Full Form क्या है?
CBFC का full form Central Board of Film Certification है और यही एक सही फुल फॉर्म है. बहोत से लोग CBFC में C का फुल फॉर्म Censor बताते हैं लेकिन ये सही नहीं है.
List of CBFC CEO
- Shri Ravinder Bhakar (Present)
- Shri Anurag Srivastava
- Shri. Manish Desai
- Shri Shravan Kumar
- Shri. Rakesh Kumar
- Shri. Manish Desai
- Smt. Pankaja Thakur
List of CBFC Chairmen
- PRASOON JOSHI (Present)
- PAHLAJ NIHALANI
- LEELA SAMSON
- SHARMILA TAGORE
- ANUPAM KHER
- ARVIND TRIVEDI
- VIJAY ANAND
- ASHA PAREKH
- SHAKTI SAMANTA
- P. SINGHAL
- MORESHWAR VANMALI
- VIKRAM SINGH
- SURRESH MATHUR
- SHARAD UPASANI
- APARNA MOHILE
- HRISHIKESH MUKHERJEE
- K.L. KHANDPUR
- VIRENDRA VYAS
- SRINIVASAN
- M.V. DESAI
- R.P. NAYAK
- B.P. BHATT
- D.L. KOTHARI
- B.D. MIRCHANDANI
- D.L. KOTHARI
- M.D. BHATT
- B.D. MIRCHANDANI
- C.S. AGGARWAL
CBFC kya hai? – What is CBFC in Hindi
तो उम्मीद है दोस्तों की आपको ये article CBFC kya hai? जरूर पसंद आया होगा. अगर पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड और फॅमिली members के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.
यदि आपको इस article में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment करके बता सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें.
Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply