Train Kaise Chalti Hai? इस दुनिय में बहोत सी ऐसी चिक्स है जो होती तो हमारे सामने है लेकिन फिर भी हम उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते और नहो लोग उनके बारे में जान्ने की कोशिश करते हैं. क्यों की हर किसी का मन एक जैसा नहीं होता जो हर चीज़ के बारे में जानने की उत्सुकता रखता हो.
तो दोस्तों सवागत है आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. आज के इस article में हम ट्रेन की पटरी के बारे में एक ख़ास बात ट्रेन पटरी पर कैसे चलती है? इसके बारे जानने वाले हैं. क्यूँ की कई लोगों के मन में ये सवाल अक्सर आता है की ट्रेन ट्रैक पर आखिर गाड़ियां चलती कैसे हैं. ट्रेन इतनी तेज़ चने के बावजूद पटरी से उतरती क्यूँ नहीं है. तो चलिए जानते हैं.
Train Kaise Chalti Hai?
जब कभी भी आप ट्रेन में दिन में सफ़र करते हैं तो आपको ट्रेन की चलने की आवाज़ उतनी तेज़ी से नहीं आती होगी क्यों की शोर शर्बे में वो आवाज़ दब सी जाती है. लेकिन जब रात के वक़्त तरीन में सफ़र किया जाये तो हम पटरी पर ट्रेन के चलने की आवाज़ साफ़ साफ़ सुन सकते हैं. ऐसे में कई लोगो के म मन में ये खायाल आता होगा की बिना पटरी से गिरे ट्रेन चल कैसे सकती है. तो दोस्तों ये जानने के लिए आपको तेन के पहिये को बहोत गोअर से देखना पड़ेगा.
जब आप इसे गोअर से देखेंगे तो आ[को पता चलेगा की in पहोयों के बाहरी हिस्से अन्दर वाले हिस्से से अलग हैं. अन्दर वाले हिस्से में आपको एज(Edge) देखने को मिलेगा और इन्ही राउंड एज(Edge) को हम फ्लान्गेस(flanges) कहते हैं. ट्रेन को ट्रैक पर न्बनाये रखने के लिए इनका बहोत ही ख़ास महत्वा होता है. अब आप सोच रहे होंगें की वो कैसे. वो दोस्तों इसलिए की ये चीज़े हम आपको डायग्राम के साथ दिखाते हैं.
इस चित्र में आप देख सकते हैं जब ट्रेन चलने लगती है तो वो इधर उधर मूव करने लगती है. वैसे तो जब ट्रेन मूव करती है तो इस तरह के मूवमेंट्स में हमें कोई खतरा नहीं है और ये बहोत नार्मल है. लेकिन जब ट्रेन की मूवमेंट बहोत ज्यादा फ़ास्ट हो जाती है तो खतरा बन सकता है और ये फ्लान्गेस इसे शुरक्षित रखने में पूरी तरह मदद करते हैं. क्यूँ की इनके अन्दर जो फ्लान्गेस बने हैं उनकी वजह से ये पहिये ट्रैक से फिसल कर जाना भी चाहे तो भी नहीं जा सकते.
https://youtu.be/rCY2u6rYtY0
दोस्तों जब हम ट्रेन के पहियों की बात कर ही रहे हैं तो साथ ही साथ हम आपको इस सवाल का भी जवाब दे ही देते हैं की ट्रेन टर्न कैसे लेती है.
ट्रेन टर्न कैसे लेती है?
जब ट्रेन मुडती है तो वो किस तरह से मूव करके अपना आगे का सफ़र तय करती है तो इसके बारे में भी हम बता देते हैं की ट्रेन के पहियों का जो आकार होता है वो बिलकुल flat नहीं होता है. बल्कि थोडा थोडा क्रॉस शेप में होता है.एक्साम्प्ल के लिए हम देख लेते हैं की अगर कोई ट्रेन लेफ्ट साइड में मुड रही है तो लेफ्ट साइड वाले ट्रैक का जो डिस्टेंस है वो राईट वाले ट्रैक से थोडा कम होगा.
अगर आसान भाषा में समझे तो तो लेफ्ट साइड वाले पहिये को राईट साइड वाले पहिये के मुकाबले थोड़ी कम दुरी तय करनी होती है. इसका सबसे बड़ा उदहारण आप रेसिंग को ही देख लीजिये क्यों की जो रेसिंग का ग्राउंड होता है वो सर्किल में होता है. इसलिए जो साइड में खड़े हो कर दोड़ते हैं उन्हें कम डिस्टेंस तय करना होता है.
ऐसे में किसी के साथ में कोई नाइंसाफी न हो इसलिए साइड में खड़े प्लेयर को सबसे पीछे खड़ा किया जाता है. जिसे सबसे ज्यादा डिस्टेंस कवर करनी होती होती है उसको सबसे आगे खड़ा कर दिया जाता है. इसी तरह से तरीन ऐज और पीछे होकर चलती रहती है.
अगर हम पटरी वगेरा बनाने की बात करे तो इसे स्किएन्तिफ़ि तरीके से बनाया जाता है. कई सारी कैलकुलेशन के बाद इस तरह के ट्रैक बिछाये जाते है. ये कम किसी भी आम आदमी के बस की बात नहीं बहोत सारी चीजों को follow करने के बाद ही काम ये काम किया जाता है क्यूँ की उन सभी चीजों के पीछे साइंस होती है. इसी के हिसाब से पूरा काम किया जाता है वरना पल भर में हादसे हो जाते हैं.
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी ये post Train Kaise Chalti Hai जरूर समझ में आगई होगी. अगर आपको समझ में आगया हो तो सभी के साथ शेयर कीजिये. अगर आपको कोई कमी या कोई गलती नार आई हो या आपके मन कोई सवाल हो तो आप हमें निचे comment जरूर कीजिये.
Leave a Reply