वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे क्यों मनाया जाता है? (World Wildlife day 2022)आपका स्वागत है आपका हमारे व्लोग में. इस article में आपको वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. यह दिन कब मनाया जाता है, क्यों मनाया जाता है, इसका क्या इतिहास है इससे जुड़ी सारी छोटी-बड़ी जानकारी आपको इस article में दी जाएगी.
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे क्यों मनाया जाता है? 2022
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे जिसे हिंदी में वन्यजीव दिवस भी बोला जाता है. 3 मार्च को संपूर्ण विश्व में world wildlife day यानि विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है. 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपनी 68 वि महासभा में वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति दुनिया भर के लोगों को जागृत करने और वनस्पति के लुप्त प्रजाति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 3 मार्च को हर साल इस दिवस को मनाने का ऐलान किया था. हर साल 3 मार्च को पूरे विश्व में विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है.
हर साल लोगों को अलग-अलग थीम के माध्यम से प्रकृति से विलुप्त हो रहे जीव प्रजातियों और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं का संरक्षण करने के लिए जागरूक किया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में वन्यजीवों की सुरक्षा तथा वनस्पतियों की लुफ्त प्रजातियों के प्रति लोगों को जागृत करना है संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को अधिवेशन में वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति को जागृत करने एवं वनस्पति के लुप्तप्राय प्रजाति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 3 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व वन्यजीव दिवस मनाने की घोषणा की थी.
वन्यजीव को विलुप्त होने से रोकने के लिए सर्वप्रथम साल 1872 में वाइल्ड एलिफेंट्स प्रिजर्वेशन एक्ट पारित हुआ था. दोस्तों प्रकृति मानव जीवन का अधिकार है मनुष्य सभ्यता के विकास से ही प्रकृति पर निर्भर है और प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करता है.
हाली के दशक में मानव सभ्यता ने प्राकृतिक संसाधनों का बहुत अधिक दोहन शुरू कर दिया है बड़े-बड़े जंगलों को खत्म कर दिया गया ऐसे ही कितने ही जीव-जंतुओं का शिकार इस हद तक किया गया कि वह विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके हैं और कुछ तो विलुप्त भी हो चुके हैं प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे प्रकृति में नकारात्मक बदलाव हो रहा है और ग्लोबल वार्मिंग जैसी चीजें देखने को मिल रही है.
एक शोध के अनुसार समुद्री जीवो पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है सबसे ज्यादा दोहन समुद्री जीवो का किया जाता है साथ ही समुंदर में ही सबसे ज्यादा प्रदूषण भी है जिसका परिणाम यह है कि कई सारी प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर ऐसी परिस्थिति में प्रकृति और वन्य जीव जंतुओं की रक्षा के लिए विश्व वन्यजीव दिवस मनाना जरूरी हो जाता है जिससे पूरी दुनिया को प्रकृति और वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके.
आशा करते हैं दोस्तों की आपको ये article वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे क्यों मनाया जाता है समझ में आ गया होगा. अगर आपको ये article पसंद आया हो तो सबके साथ शेयर करें और आपको इस article में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो या आपके मन में कोई सवाल हो आप हमें नीच comment करके बता सकते हैं.
आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply