• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

Youtube Video Download कैसे करें – Download Youtube Videos Free

by anassiddiki

क्या आप जानना कहते है की Youtube Video Download कैसे करें? चिंता मत करिये. जैसा की आप जानते ही हैं की आज के इस समय में Youtube का उपयोग अधिक हो रहा है. जैसे जैसे internet का उपयोग बढ़ेगा वैसे वैसे youtube का भी इस्तिमाल बढेगा.

वैसे youtube तो आप भी use करते होंगे. लेकिन बात ये आती है की youtube चलाते चलाते हमें कोई video अच्छा लग जाता है और हम उसे download करना चाहते हैं. लेकिन youtube हमें इस चीज़ की permission नहीं देता है.

यदि आप भी मेरी तरह चाहते हैं की Youtube Video Download कैसे करें? तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज के इस आर्टिकल में आपको में दो तरीके  बताने वाला हूँ.

मतलब ये हुवा की आपको में  आपको mobile और computer दोनों से download करने का तरीका बताने वाला हूँ.

फ्री में Youtube Video Download कैसे करें?

youtube video download

जैसा की आप जानते हैं की youtube direct video download करने की permission नहीं देता है। इसी लिए हम एक software की मदद लेंगे. software ज्यादा size का नहीं आप आसानी download कर सकते हो. तो पहले तरीके में हम computer या laptop से download करना सिखेगें.

computer & laptop youtube video download

  1. सबसे पहले आपको 4K Video Downloader download करना पड़ेगा.
  2. Download करने के बाद आप इसे install कर लीजिये।
  3. आपको जो गाना या Song पसंद हो उसे open कर लीजिये और उसकी Link Copy कर लीजिये.
  4. उसके बाद 4K Video Downloader Software को Open कीजिये और Paste link पर click कीजिये.
  5. Paste Link पर click करने के बाद कुछ second loading होगी.
  6. उसके बाद आपको कुछ options नज़र आएंगे. यहाँ आप जिस Quality या Format में आप video download करना चाहते हैं उसे select कर लीजिये
  7. उसके बाद आप video download करके आनंद उठा सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से आप computer me video download कर सकते हैं। अब हम जानेंगे की Mobile Se video Kaise Download Kare.

Mobile से कैसे Download करें?

जैसा की आपको मालूम है की Computer या Laptop के मुक़ाबले Mobile में Youtube का उपयोग ज्यादा किया जाता है. इसी लिए आपको ये जानना भी जरूरी है. तो चलिए जानते हैं.

youtube video download

  1. सबसे पहले आपको Vidmate app download करना पड़ेगा.
  2. vidmate app को आप download करके install कर लीजिये.
  3. install हो जाने के बाद Youtube में जो song आपको पसंद हो उसे play कर लीजिये.
  4. play करने के बाद Share Button पर click कीजिये.
  5. उसके बाद आपको Download Video पर click करना है.
  6. यहाँ आप जिस फॉर्मेट में download करना चाहते हैं select कर लीजिये.
  7. Download पर click कर दीजिये.

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से youtubeसे गाना download कर सकते हो.

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट Youtube Se video Kaise Download Kare जरूर पसंद आई होगी. अगर आपको हमारी इस पोस्ट से जरा भी मदद मिली हो तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स या जिनको इस की जरूरत है जरूर share करें. ताकि उन्हें इससे हेल्प मिले.

अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है और आपको इस पोस्ट में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट करके बता सकते हैं.

Article पढने के लिए दिल से शुक्रिया.

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

Related

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Comments

  1. mukarram Hussain says

    15/01/2021 at 12:38 PM

    Mashallah Allah bahut achcha lga
    Or sikhne ko bhi Mila

    Reply
    • anassiddiki says

      15/01/2021 at 12:51 PM

      Shukriya

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us