भाषा सीखने का सही क्रम क्या है – How to Learn new language in Hindi? मातृभाषा सीखने का सही क्रम क्या है नयी भाषा सीखना कई लोगों को पसंद होता है. बहुत नयी job oppurtunity के लिए भी नयी नयी भाषा सीखते हैं. लोगों का कहना है की बच्चे नयी भाषा को आसानी से सिख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है की बड़े लोग नयी भाषा को नहीं सिख सकते. जो लोग किसी नयी भाषा को सीखकर अपना करियर बनाना चाहते हैं या अपने इंटरेस्ट के मुताबिक कोई भी भाषा सीखना चाहते हैं उन्हें अक्सर भाषा सिखने के दोरान कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
आज के इस article में हम आपको बतायेंगें की भाषा सीखने का सही क्रम क्या है यानि भाषा सीखने की प्रक्रिया क्या है और हम कैसे एक नयी भाषा सिख सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि बच्चों को भाषा कैसे सिखाएं क्योंकि छोटे बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता होती है और ये सब आप बिल्कुल आसानी से सिख सकते हैं. फिर चाहे वो भाषा chinese, italian, german या कोई और भाषा हो.
साथ ही आपको ये भी बतायेंगें की नयी भाषा सीखते वक़्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किसी भी भाषा को सीखने के लिए क्या सीखना पड़ता है और क्या करना पड़ता है. नीचे दी गई सारी बातें ध्यान से पढ़ने के बाद आप खुद ब खूब समझ जाएंगे कि यही भाषा सीखने की प्रक्रिया के चरणों का सही क्रम है.
अनुक्रम
भाषा सीखने का सही क्रम – How to Learn a new language in Hindi?
1.भाषा का चुनाव करें
आप कोनसी भाषा सीखना चाहते हैं उसका चुनाव करें. आप जो भी भाषा सीखना चाहते हैं उसकी बारे में खूब रिसर्च करें और देखें की आप वो भाषा क्यों सीखना चाहते हैं. क्यों की हो सकता है की आप में से बहोत से लोग italian language सीखना चाहते हो तो को german language सीखना चाहते हो. लेकिन इस post में हम सीखेंगें की कोई भी भाषा कैसे सीखे. इस हिसाब से आपको अपने भाषा विकास के चरण पर चलना है. तो आप ये तो समझ गए होंगे कि किसी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले क्या सीखना होता है.
2.मोटिव ढूंढे
भाषा सीखने का उद्देश्य होना चाहिए. अगर आप कोई भी भाषा बे मन सीखते हैं तो आप ज्यादा दिन तक मोटीवेट नहीं रह पायेंगें और कुछ दिन सिखने के बाद उसे छोड़ देंगें. इसलिए पहले आपको मोटिवे ढूंडना होगा की आप एक नयी भाषा क्यूँ सीखना चाहते हैं. आप जो भी भाषा सीखना चाहते हैं. चाहे वो इंग्लिश हो या french हो या spanish हो या कोई सी भी भाषा हो. हर काम में सभी के लिए मोटिवेशन होती है. आपका मोटिवेशन बड़ा होना चाहिए.
अगर किसी को इम्प्रेस करने के लिए आप कोई language सीखना चाहते हैं तो आप ज्यादा दिन तक मोटीवेट नहीं रह पायेंगें. अगर आप उस नयी language में अपना नया करियर देख रहे हैं या आप किसी देश में जाना चाहते हैं और उसकी भाषा सीखना चाहते हैं या आपको कोई country पसंद है या आप किसी को उसी की भाषा में समझना चाहते हैं. यदि आप सच में कोई भाषा सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोटीव ढूंढना होगा.
3.बेस्ट पार्टनर चुने
Matthew और michael ये दो जुड़वा भाई हैं. और दोनों ही 9 से ज्यादा भाषाएं बोल सकते हैं और उससे भी ज्यादा भाषाएं समझ सकते हैं इन दोनों ने अपनी पहली भाषा जो कि ग्रीक भाषा थी उसको 8 साल की उम्र में सीखा था जब एक भाई आगे निकल जाता तो दूसरा खुद बहुत रेस लगाता रहता और ऐसे ही दोनों इतनी सारी लैंग्वेजस सिख ली. जब भी आप कोई नयी भाषा सीखते हैं तो आपके साथ किसी पार्टनर का होना जरूरी है चाहे वह आपके रिलेटिव में हो या फ्रेंड्स में अगर ऐसा नहीं है तो कोई हो जो आपको पुश करता रहे सीखने के लिए.
नई भाषा सीखने के साथ ही उस भाषा में बातचीत करना भी बहुत इंपॉर्टेंट है इस से आप सेंटेंस को दिमाग में ट्रांसलेट करना सीखेंगे और एक टाइम ऐसा आएगा जब आप बिल्कुल सहजता से अपनी बात उस नई भाषा में दूसरों के सामने रख पाएंगे. अपने आसपास के ऐसे लोगों का पता लगाएं जो यह नई भाषा सीख रहे हैं और उनसे दोस्ती करें ताकि आप दोनों की नई भाषा में बातचीत हो सके. अगर आपके पास ऐसा कोई नहीं है तो आप ऑनलाइन ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जिन्हें पहले से ही भाषा आती हो अब तो कई सारे ऐप्स बन गए हैं जहां से आप पाटनर को ढूंढ सकते हैं ऐसा करने से आप की प्रैक्टिस होती है साथ ही यहां आपको आपकी भाषा सीखने वाले कई सारे पार्टिसिपेंट मिल जाएंगे जिन्हें आप ट्रैक कर सकते हैं.
4.अपने आप से बात करें
इससे पहले टिप्स जो बताया गया अगर आप वह नहीं कर सकते, ना तो आपके पास कोई पाटनर है, ना फ्रेंड है तो भी आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है आप खुद से बात कर सकते हैं आपको सुनकर शायद भले ही अजीब लगा हो भाषा को सीखने के लिए जब भी टाइम मिले खुद से उस भाषा में बात करना एक बहुत अच्छा तरीका है वह भी तब जब आपके आसपास के लोग उस भाषा में बात नहीं कर सकते या नहीं समझ सकते हो इससे आपको नए वर्ड्स याद रहेंगे और इससे आपमें कॉन्फिडेंस भी आएगा ताकि जब मौका मिले किसी से उस लैंग्वेज में बात करने का तो आप कर सकें.
5.वर्ड्स से शुरू करें
नई भाषा सीखना शुरू करने के लिए बहुत सारे आसान तरीके हैं जिनमें से एक है वर्ड से शुरुआत करना. जर्मन के एक अनुवादक हैं. Judith Matz जो कहते हैं कि आपको जो भाषा सीखनी है तो उस भाषा के 50 शब्दों को उठाओ और उसे लोगों पर इस्तेमाल करना शुरू करो कुछ दिनों तक ऐसा करने के बाद धीरे-धीरे ग्रामर को समझना शुरू करो.
6.लैंग्वेज लर्निंग को अपने लाइफस्टाइल के साथ जोड़े
आप जो भी भाषा सीखे उसे अपनी आदत बना ले जिसका मतलब ये है की आप उस भाषा को अपनी लाइफ स्टाइल के साथ इस तरह से जोड़ लें की जब आप थके हुए, बीमारि या गुस्से में भी हो तब भी वही भाषा आपकी जुबान से निकले. आप उस नयी भाषा में मूवीस देखें, गाने रिकॉर्ड करें और लिखें जिससे वह आपकी प्रैक्टिस में रहे और आपको मजा भी आए. आपको नए-नए तरीके ढूंढने हैं जिससे आपको वो language सीखने में मजा आए.
7.गलतियों से डरे नहीं
एक भाषा में बातचीत करने के लिए सबसे आम बाधाओं में से एक गलती करने का डर है लेकिन जब आप किसी एक्सपर्ट के सामने उस नई भाषा में बात करेंगे और आपसे गलतियां भी होंगी तब भी वह एक्सपर्ट आपकी सराहना करेगा क्योंकि आप कोशिश कर रहे हो और साथ ही आपकी मदद भी करेगा. आप जितना ज्यादा बोलेंगे उतनी ही जल्दी आपकी गलतियां कम होंगी और आप इतनी ही जल्दी ठीक बोलना सीख पाएंगे.
8.बच्चों की तरह बनें
इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप बच्चे बन जाए. इसका मतलब यह है कि जिस तरह बच्चे नई चीजें सीखते हैं वैसे सीखना शुरू करें. एक बच्चा जब कोई भाषा सीखता है तो वह भाषा से खेलता है और गलतियां करता है फिर भी बोलता है. इसके अलावा एक भाषा क्या है और क्या हो सकती है इसके बारे में कम सोचता है बस जो सुनता है उसे बोलने की कोशिश करता है. बच्चों से ये उम्मीद की जाती है कि वह गलतियां करेंगे लेकिन बड़ों से ये उम्मीद नहीं की जा सकती. ये सब बे मतलब की बातें हैं इसीलिए बड़े जल्दी कुछ सिख नहीं पातें क्यूँ की वो गलतियों से डरते हैं. इसलिए जब आप एक language सीखते हैं तो बच्चे बन जाए मतलब आप यह सोचना छोड़ दें कि गलतियां होंगी यानि बस सीखते रहे और बोलते रहे आपको ये मानना होगा कि आपको सब कुछ नहीं आता है यही सक्सेस और फ्रीडम की चाबी है.
9.अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए
अब जब आपने सोच लिया है कि आप गलतियों से नहीं डरेंगे तो आपका कई सारे सिचुएशन में भी पड़ेंगे जब आपको एंबैरेस्ड फील हो लेकिन यही अपनी लैंग्वेज को विकसित करने और सुधारने का एक तरीका है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितना सीखा है. उस भाषा में अजनबी से बात करें, दिशा निर्देश मांगे, एक जोक बोलने की कोशिश करें जितनी बार आप ऐसा करते हैं आपका कंफर्ट जोन उतना ही बड़ा होता जाएगा.
10.ज्यादा से ज्यादा सुनें
हमारे सभी भाषा सीखने के सुझाव में से यह सबसे आसान लग सकता है. लेकिन, असल में इस पर जोर नहीं दिया जाता. आपको कोई भी नई भाषा सीखने के लिए बोलने से पहले सुनने की जरूरत है. पहली बार सुनते ही हर भाषा अजीब लगती है जितना आप सीखते जाते हैं उतना ज्यादा यह बोलने और समझने में आसान होती जाती है. अलग-अलग भाषाएं आपकी जीभ, हॉट और गले पर अलग-अलग तरह से सुनाई देती है. लेकिन यकीन मानिए यह शुरुआत में मुश्किल हो सकता है लेकिन आप इसे मास्टर कर सकते हैं आपको बस प्रैक्टिस करते रहना है इसके लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा सुने, उस भाषा की फिल्में देखें, गाने सुने आदि. यही भाषा सीखने की प्रक्रिया के चरणों का सही क्रम है.
भाषा सीखने की प्रक्रिया
इन्हें भी पढ़ें.
Self Quarantine meaning in hindi
आपने क्या सिखा? – भाषा सीखने का सही क्रम क्या है
उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल भाषा सीखने का सही क्रम क्या है (bhasha sikhne ki prakriya) – How to Learn new language in Hindi 2023 पसंद आया होगा हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको एक ही पोस्ट में पूरी जानकारी दे सकें. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो या आपके मन में इसे लेकर कोई सवाल हो या इस पुरे post में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें निचे बेझिझक comment करके बता सकते हैं.
आर्टिकल पढने के लिए शुक्रिया.
Leave a Reply