DEEP Nostalgia क्या है? हाल ही में एक app My Heritage बहोत ज्यादा चर्चे में है. जो लोगों को के लिए बेहतरीन फोटो बनाने के लिए सहायता कर रही हैं. ये नया app पुरे social media पर धूम मचा रहा है क्योंकि इस app के अजीबो गरीब feature ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
DEEP Nostalgia क्या है?
इस ऐप का नाम MyHeritage है और इस app का नया फीचर ‘Deep Nostalgia’ लोगो को ऐसी सुविधा प्रदान करता है की जिसकी मदद से users अपनी पुरानी तस्वीरों में इस फीचर की मदद से जान दाल सकते हैं.
हाल ही में, एक user ने ऐतिहासिक भारतीय शहीद भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, लोकमान्य तिलक, कस्तूरबा गांधी, अरबिंदो और मुंशी प्रेमचंद की ऐसी AI फोटो बनाईं, जिसकी वजह से लोग काफी आकर्षित हुए और ये app काफी तेजी से वायरल हुई.
Deep Nostalgia फीचर का उपयोग कैसे करें?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया की, इस फीचर की मदद से आप अपने फोटो को एनिमेट कर सकते हैं जो की आपके फोटो के मुताबिक जानदार हो जाता है.
अगर आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो आप MyHeritage website का उपयोग कर सकते हैं या आप चाहे तो इसकी एंड्रॉइड या आईओएस ऐप डाउनलोड कर के इस सुविद्झा का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इस में आपको ट्रायल के लिए sign up करना पड़ता है.
- अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं, तो ऊपरी तरफ बाएं साइड में मेनू आइकन पर टैप करें और गैलरी से “फ़ोटो” choose करें.
- अगर आप वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, तो “फैमिली ट्री” टैब पर और फिर “Animate photos” पर क्लिक करें.
- उसके बाद फिर उस पिक्चर को अपलोड करें जिसे आप एनिमेटेड/edit करना चाहते हैं.
अगर आप website का उपयोग कर रहे हैं तो जैसे ही आप फोटो अपलोड करेंगें तो automatic फोटो को एनिमेट कर देगा. लेकिन अगर आप एप इस्तिमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको फोटो को सेव करन पड़ेगा.
जब आपकी फोटो एनिमेट हो जाये तो आप उसे आसानी से सेव या download कर सकते हैं और आप जहाँ चाहे शेयर भी कर सकते हैं.
लेकिन आपको ये पता होना चाहिए की जो आप इस app में ट्रायल version sign up किया था उसकी कुछ लिमिट होती है. इसकी लिमिट पूरी होने के बाद आपको इसमें pay करना होता है.
- Information Technology क्या है?
- Computer क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में.
- Android क्या है?
आशा करते हैं दोस्तों की आपको DEEP Nostalgia क्या है? समझ में आ गया होगा. अगर आपको ये article पसंद आया हो तो जरूर शेयर करें और comment करना बिलकुल भी न भूलें.
आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply