• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

Hotspot Meaning in Hindi | Hotspot का हिन्दी अर्थ – anassiddiki.com

by anassiddiki

Hotspot Meaning in Hindi जहाँ इंटरनेट की बात होगी वहाँ पर हॉटस्पॉट का जिक्र भी आ ही जाएगा क्योंकि हर दिन million’s लोक public hotspot से connect करके internet data का use करते हैं और आज hotspot public infrastructure का और हमारे internet experience का special part बन चुका है.

आप भी तो आए दिन hotspot के जरिए अपने दोस्तों और family members के साथ data share करते रहते हैं लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं या फिर आप नहीं जानते हैं कि हॉटस्पॉट होता क्या है और यह कैसे काम करता है क्या इसके different types भी होते हैं.

तो hotspot को लेकर के ऐसे कई सारे सवाल आपके मन में भी होंगे जिनके जवाब पाने के लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको हॉटस्पॉट से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियाँ देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पूरा ध्यान से पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि hotspot क्या है.

अनुक्रम

  • Hotspot Meaning in Hindi | हॉटस्पॉट क्या होता है?
  • हॉटस्पॉट और वाईफाई में क्या अंतर है?
  • Mobile Hotspot Meaning in Hindi
  • हॉटस्पॉट कितने प्रकार के होते हैं?
  • क्या हॉटस्पॉट सिक्योर होते हैं?
  • हॉटस्पॉट सिक्युर कैसे करें?
  • Public Wi-Fi Advantages in Hindi
  • Public Wi-Fi disadvantages in Hindi

Hotspot Meaning in Hindi | हॉटस्पॉट क्या होता है?

Hotspot Meaning in Hindi

Hotspot एक specific location होती है जो wireless Local area network यानि कि WLAN के जरिए internet provide कराती है और इसके जरिए users अपने smartphones और tablets को इंटरनेट से बिना वायर के connect कर सकते हैं hotspot Wi-Fi का use करके wireless devices को internet provide कराता है.

Hotspot private location में भी हो सकते हैं और public location में भी जैसे airport, coffee shop, hotels, hospitals, library, supermarket जैसे locations पर. कई बार हॉटस्पॉट और वाईफाई के बीच अंतर समझ में नहीं आता है इसलिए आज इसे भी हम जान ही लेते हैं.

हॉटस्पॉट और वाईफाई में क्या अंतर है?

वाईफाई वो टेक्नीक है जो आपके smartphone या computer को wireless connection के जरिए इंटरनेट access allow करती है ये आपकी enabled device और W.A.P यानी कि wireless access point के बीच data send और receive करने के लिए radio signals का use करती है वाईफाई एक wireless communication technology है जो L.A.N यानी Local area network के लिए use होती है जबकि हॉटस्पॉट वाईफाई का use करके wireless devices को internet provide कराता है

अच्छा ये तो ठीक है लेकिन ये Mobile Hotspot क्या होता है. तो चलिए जानते हैं कि मोबाईल hotspot kya hai.

Mobile Hotspot Meaning in Hindi

Hotspot Meaning in Hindi

Mobile hotspot को portable hotspot भी कहा जाता है और आप अपने लैपटॉप को इंटरनेट से connect करने के लिए अपने smartphones के data connection का use करके एक mobile hotspot बना सकते हैं इस process को tethering कहा जाता है.

यह devices cellular network जैसे कि 4G और 5G से connect होती है और जो devices cellular network से connect नहीं हो सकती है वो Wi-Fi का use करके mobile hotspot से connect हो सकती है. मोबाइल हॉटस्पॉट आपकी devices और आपकी cellular network के बीच ब्रिज का काम करते हैं चलिए अब जानते हैं हॉटस्पॉट कितने प्रकार के होते हैं.

हॉटस्पॉट कितने प्रकार के होते हैं?

  • पहला है Free Wi-Fi hotspot
  • दूसरा है commercial hotspot

तो free Wi-Fi hotspot सभी users को एक ही network से internet का use करने की permission देता है और commercial hotspot में कवरेज के लिए फीस देनी होती है और जब commercial hotspot से connect किया जाता है तो user को login information या payment details की request करने वाली स्क्रीन पर redirect कर दिया जाता है लेकिन अगर आप ऐसा hotspot चाहते हैं जो हर location पर available हो तो इसके लिए आप portable Wi-Fi hotspot का use कर सकते हैं.

इस device के अंदर एक mobile router होता है और device में कोई additional software download किए बिना एक साथ कई device connect करने के लिए इसका use किया जा सकता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या हॉटस्पॉट सिक्योर होते हैं

क्या हॉटस्पॉट सिक्योर होते हैं?

Hotspot Meaning in Hindi

इसका जवाब हा भी है और ना भी. क्योंकि hotspot की security को ensure किए बिना अगर इसका use किया जाए तो आपकी worklife और personal life hackers के चंगुल में फंस सकती है और आपकी identity चोरी भी हो सकती है.

एक insecure Wi-Fi connection के जरिए Malware distribute करना hackers के लिए बहुत ही आसान होता है इसलिए इस से बचना बहुत जरूरी हो जाता है तभी तो public Wi-Fi hotspot का use करते टाइम अपने smartphone या laptop को केवल अच्छे provider से ही connect करें और public Wi-Fi use करते टाइम आपको इन सारी बातों का ध्यान जरूर से रखना है.

हॉटस्पॉट सिक्युर कैसे करें?

  1. Public network में enter होने से पहले अपने device का Bluetooth off कर दीजिए.
  2. अपने device पर file sharing switch off कर दीजिए.
  3. Device पर Firewall enable करिए.
  4. अपने device में anti Malware software.
  5. जिसमें anti sniffing protection भी हो जरूर रखिए.
  6. Wi-Fi auto connect settings को turn off कर दीजिए.

अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको secure hotspot facility मिल सकती है और अगर public Wi-Fi hotspot को लेकर के security concern रखते हैं तो आपको VPN यानि virtual private network create करना चाहिए. जिसमें आप एक encrypted connection के जरिए internet का use कर सकेंगे.

इस से hackers का risk तो बहुत ही कम हो जाएगा लेकिन internet access की speed slow जरूर हो जाएगी क्योंकि आपके transmitter data को encrypt और decrypt करने के लिए processing power की जरूरत पड़ेगी जिस से speed slow हो जाएगी.

इसीलिए VPN use करने से पहले speed issue के बारे में भी सोच लीजिएगा वैसे कुछ भी जो free में मिलता है तो यह सोचना जरूर चाहिए कि इसकी वजह क्या है और ऐसा ही कुछ free hotspot पर भी लागू होता है कि ये free facility क्यों दी जाती है Public Wi-Fi के Advantages क्या है आइए आपको बताते हैं.

Public Wi-Fi Advantages in Hindi

Business को इस free Wi-Fi या public Wi-Fi offer देने से ज्यादा customers मिलने लगते हैं और sales भी बढ़ जाती है और free Wi-Fi offer करने से gormint कोई profit होता है कि जिस स्थिति में free Wi-Fi provider किया जाता है उस सिटी में economic development job Creations और revenue generation increase होने के chances बढ़ जाते हैं और citizens को होने वाले profit यह होते हैं कि remote location से काम करने वाले citizens आसानी से अपना work complete कर पाते हैं.

Low income family background वाले students के लिए online learning करना possible हो पाता है और आने ऐसी जगह पर आने वाले tourist की संख्या भी काफी increase होती है तो इतनी सारी benefits देने वाले इस public Wi-Fi के disadvantage के बारे में हम बात कर लेते हैं.

Public Wi-Fi disadvantages in Hindi

तो इसमें कोई reliability नहीं होती है जो एक major security की issue होता है low speed होती है और maintenance issues भी होते हैं hotspot providers ये जानते हैं कि उनके clients को quick service चाहिए होती है और इसके लिए वह security को sacrifice भी कर सकते हैं .

इसलिए public Wi-Fi use करते टाइम ऐसी कोई भी site open नहीं करें जिसे आप secure रखना चाहते हैं जैसे banking sites. multiple passwords और usernames का use करें ताकि आपकी confidential information secure रह सके इसी तरह portable hotspot पर freeloaders की वजह से security issue हो सकता है तो secure portable device का use करना चाहिए जिस में data encryption के साथ proper security मिल सके और hackers के लिए उस तक पहुच पाना आसान नहीं हो तो इस तरह आप अपने data को secure रह सकते हैं और हॉटस्पॉट का सही तरह use कर सकते हैं.

दोस्तों उम्मीद है आपको ये जानकारी Hotspot Meaning in Hindi जरूर पसंद आई होगी. अपना विचार व्यक्त करने  के लिए कमेन्ट जरूर करें.

Ethical Hacking Meaning in Hindi

Phishing Meaning in Hindi

Megapixel Meaning in Hindi

BFF Meaning in Hindi

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– ADVERTISMENT –

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us