• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

Phishing Meaning in Hindi | फिशिंग अटैक क्या है? (2023)

by anassiddiki

phishing meaning in hindi

Phishing Meaning in Hindi जब कोई व्यक्ति मछली को फंसाने के लिए मछली पकड़ने वाले कांटे का इस्तेमाल करता है. तो वो कांटे के अंदर रोटी का टुकड़ा या मछली का चारा या भोजन भी लगा देता है और कांटे को पानी में छोड़ देता है. पानी में रहने वाली मछली को केवल भोजन या रोटी का टुकड़ा दिखाई देता है लेकिन वह कांटा दिखाई नहीं देता और जैसी ही मछली खाने को मुंह में लेती है वैसे ही कांटा भी उसके मुंह में फंस जाता है और वह मछली उस व्यक्ति का भोजन बन जाती है.

बिलकुल उसी तरह इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में रहने वाले हम लोगों के साथ में भी ऐसा होता रहता है. आए दिन कोई न कोई phishing attack का शिकार बनता रहता है. आज की आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा फिशिंग अटैक क्या होता है, कितने प्रकार का होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है तो चलिए जानते हैं Phishing Meaning in Hindi.

अनुक्रम

  • Phishing Meaning in Hindi – फिशिंग अटैक क्या है? (2023)
  • फिशिंग अटैक का उद्देश्य क्या है? (2023)
  • Phishing Attack Example (2023)
  • फिशिंग के प्रकार (2023)
    • 1.Spear Phishing
    • 2.Whale Phishing
    • 3.Smishing
    • 4. Vishing
    • 5.SEO Phishing
  • फिशिंग अटैक से कैसे बचें
  • Top Phishing Sites (2023)
  • Phishing Meaning in Hindi

Phishing Meaning in Hindi – फिशिंग अटैक क्या है? (2023)

वर्तमान समय में जब कोइ हैकर या अटैकर हमें डरा धमका कर या लालच देकर झांसे में लेने का प्रयास करता है तो उसे टेक्निकल भाषा में फिशिंग कहते हैं.

अब यहाँ पर मछली पकड़ने को भी फिशिंग कहते हैं. लेकिन, वहां पर “Phishing” की स्पेलिंग “F” से शुरू होती है जबकि हैकिंग वाले केस में फिशिंग की स्पेलिंग “PH” से शुरू होती है. लेकिन दोनों में बड़ी समानता है. हैकिंग वाले केस में मछली आप लोग बनते हैं और चारा होता है आपकी लालच, आपका डर. अब सवाल यह खड़ा होता है कि हैकर या अटैकर फिशिंग क्यों करते हैं इसके पीछे इनका क्या उद्देश्य होता है.

फिशिंग अटैक का उद्देश्य क्या है? (2023)

इनका उद्देश्य बिल्कुल साफ है. आपकी जानकारी चुराना, आपकी पहचान चुराना, आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल चुराना, आपकी इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी चुराना, यूजर नेम पासवर्ड चुराना और आपके जितने भी डिजिटल अकाउंट हैं उनके यूजर नेम, पासवर्ड चोरी करना और इसके अलावा कभी-कभी सीधे-सीधे आपसे डायरेक्ट धन की मांग कर ली जाती है.

ऐसा करने के लिए वह यह आपके कंप्यूटर या मोबाइल को जरिया बनाता है, आपके इंटरनेट को जरिया बनाता है और ईमेल, व्हाट्सएप या एसएमएस सर्विस का इस्तेमाल करते हुए आपको मालीशियस लिंक भेजते है. जिन लिंक्स के ऊपर आप क्लिक करके उनकी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और जाने-अनजाने अपनी जानकारियां उनके साथ में शेयर कर देते हैं और उनके जाल में फंस जाते हैं.

Phishing Attack Example (2023)

अब में आपको एक स्क्रीनशॉट दिखता हूं और आपको कुछ एग्जांपल की सहायता से समझाता हूं किस तरीके से यह ईमेल के जरिए व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए आपको मैसेज भेजते हैं और आप को फंसाने का प्रयास करते हैं.

phishing meaning in hindi

पहले ईमेल को देख सकते हैं जिसमें कहा गया है कि यहां पर एक अटैचमेंट दिया गया है और उस अटैचमेंट के अंदर एक रसीद दी गई है जो की विदेशी ट्रांजैक्शन को दिखाता है. इसका मतलब है कि यहां पर वह मुझे लालच देने की कोशिश कर रहा है कि आपके अकाउंट में बाहर से विदेश से पैसा आया है आप इस रसीद को ओपन करके देख सकते हैं यहां पर जैसे मैं इस रसीद को ओपन करता हूं मेरा computer हैक हो सकता है.

इसलिए हमें इस रसीद को बिल्कुल भी ओपन नहीं करना है. ऐसे ईमेल को आप डिलीट कर दें. यहां पर जो डोमिन काम में लिया गया है ईमेल सेंड करने के लिए वह बैंक का ही डोमेन है इसमें ई-मेल को स्पूफ किया गया है और ईमेल स्पूफिंग टेक्निक को काम में लिया गया है.

इसके बाद दूसरा ईमेल है जो आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है इसमें हैकर ने डराने का यह धमकी देने का प्रयास किया है और यहां पर सीधे-सीधे $500 की वह डिमांड कर रहा है.

इसके बाद में तीसरा इमेल है जिसमें मुझसे कहा गया है डेबिट कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के बारे में और नीचे कुछ लिंक दे रखे हैं. वहां पर क्लिक करके मुझे ऐसा करना चाहिए. ऐसा इसमें कहा गया है. जबकि यह एक फिशिंग मैसेज है क्लीयरली पता चल रहा है. तो इस प्रकार के जो लिंग आते हैं उनके ऊपर आपको कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए.

और यह कुछ अन्य तरह के मैसेज भेजो आपको व्हाट्सएप के जरिए या एसएमएस के जरिए भेजे जाते हैं जिनमें कई बार किसी तरह का लालच होता है किसी तरह का डर होता है तो इस तरह के एसएमएस भी हमें प्राप्त होते हैं. जिनसे हमें सावधान होना चाहिए.

फिशिंग के प्रकार (2023)

phishing meaning in hindi

1.Spear Phishing

स्पीयर्फिशिंग कोई भी हैकर किसी पर्टिकुलर ग्रुप को अपना टारगेट बनाते हैं. कुछ चुनिंदा लोगों को अपना टारगेट बनाते हैं और उनको malicious लिंक भेजते हैं जिसके जरिए उन चुनिंदा लोगों को ही केवल टारगेट बनाने का प्रयास किया जाता है.

2.Whale Phishing

जैसे की whale एक बड़ी मछली का नाम है ऐसे ही हैकिंग के फील्ड के अंदर बड़े लोगों को फंसाने के लिए वेल फिशिंग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके अंदर जिनका टारगेट किसी कंपनी का सीईओ हो सकता है, मैनेजिंग डायरेक्टर हो सकता है, कंपनी का ओनर हो सकता है या इसके अलावा कुछ सेलिब्रिटीज हो सकते हैं यानी कि जो बड़े लोग होते हैं वही इनके टारगेट होते हैं.

3.Smishing

स्मिशिंग जब यह फिशिंग अटैक एसएमएस के जरिए किए जाते हैं तो उसके लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वर्ड स्मिशिंग होता है.

4. Vishing

जब वौइस् कॉल के जरिए आपको ठगने का प्रयास किया जाता है या झांसेमें लेने का प्रयास किया जाता है तो उसको कहते हैं विशिंग.

5.SEO Phishing

यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन फिशिंग. इसके अंतर्गत एक हैकर क्या करता है वह अपनी खुद की वेबसाइट को या जो क्लोन वेबसाइट उसने बना रखी है उसको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से सर्च इंजन के अंदर रैंकिंग में ऊपर की तरफ ले करके आता है. ताकि यूजर उसके ऊपर क्लिक करके उनकी वेबसाइट पर विजिट कर सकें और उनके जाल में फंस जाएं. तो ये कुछ प्रमुख प्रकार हैं फिशिंग के.

फिशिंग अटैक से कैसे बचें

पहली बात: आपको आने वाले जितने भी ईमेल, s.m.s. या व्हाट्सएप मैसेज होते हैं उनमे यदि कोई आपको अननोन लिंक सेंड करता है तो उस लिंग के ऊपर कभी भी क्लिक न करें.

दूसरी बात: आप के जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट से या डिजिटल अकाउंट से उन सभी के अंदर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को काम में लें. यानी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी को काम में लें. जहां पर यदि आपका गलती से प्राइमरी यूजर नेम और पासवर्ड चोरी हो भी जाता है तो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी होने की वजह से वह आपके अकाउंट को हैक नहीं कर पाता. आपके अकाउंट की डिटेल नहीं एक्सेस कर पाता है.

तीसरी बात: अपने नेट बैंकिंग की लॉगइन डीटेल्स, यूजर नेम, पासवर्ड किसी के साथ में भी शेयर नहीं करें और अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के डिटेल्स भी किसी के साथ में शेयर नहीं करें ऐसा कोई भी ईमेल एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज आपको लालच देने का प्रयास करता है या आपको कुछ ऐसे लिंक प्रोवाइड करवाता है जो मालीशियस लगते हैं उन लिंक्स के ऊपर कभी भी क्लिक नहीं करें और ऐसे मैसेजेस को तुरंत डिलीट कर दे.

चोथी बात: इसके अलावा आप यदि कोई प्रोफेशनल है और बहुत ज्यादा ईमेल्स को काम में लेते हैं तो यदि आपको ईमेल में किसी अननोन सोर्स से ईमेल मिलता है और उसके अंदर कोई अटैचमेंट होता है तो उसको ओपन करने की भूल बिल्कुल भी नहीं करें. ओपन तभी करें जब आपको बिल्कुल क्लीयरली पता है कि इस अटैचमेंट में क्या भेजा गया है और किस सोर्स से आया है.

पांचवी बात: इसके अलावा जब भी किसी वेबसाइट के ऊपर आप विजिट करते हैं. तो वहां के डोमेन की ऑथेंटिसिटी जरूर चेक करें कि जिस वेबसाइट को आप विजिट कर रहे हैं जो डोमेन काम में लिया गया है क्या वह डोमेन वास्तविक है ऑथेंटिक है या फिर आपको कोई ईमेल प्राप्त होता है तो जहां से वह ईमेल आया है उसको उसका जो डोमेन है उसकी ऑथेंटिसिटी को भी चेक करें.

इन सभी छोटी-छोटी सावधानियों से आप अपने आपको फिशिंग अटैक से बचा सकते हैं.

Top Phishing Sites (2023)

  • INFOSEC IQ
  • GO PHISH
  • LUCY
  • SIMPLE PHISHING
  • PHISHING FRENZY

phishing meaning in hindi

इन्हें भी पढ़ें:

साइबर अटैक क्या है? | What is Cyber Attack in Hindi?

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? | Blockchain Technology in Hindi

मेगापिक्सल क्या है? | Megapixel Meaning in Hindi

NRA क्या है? – What is NRA in Hindi?

फास्टैग (Fastag) क्या है 2021 – What is Fastag in Hindi?

Phishing Meaning in Hindi

तो, आशा करते हैं दोस्तों कि आपको हमारा यह आर्टिकल Phishing Meaning in Hindi जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सभी लोगों के साथ शेयर कीजिए. ताकि, उन लोगों को भी इस बारे में पता चले और वह भी अपने आप को फिशिंग अटैक से बचा सके और Phishing Meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सके. अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं.

आर्टिकल पढ़ने के लिए शुक्रिया.

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– ADVERTISMENT –

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us