Ethical Hacking Meaning in Hindi
इस तरह तेजी से cybercrime आज कल बढ़ते जा रहे हैं हर business, organization और government agency को ethical hackers की जरूरत पड़ने लगी है और अब बहुत सी organizations को यह भी समझ में आ गया है कि अपने system और अपने data को protect करने के लिए उन्हें ethical hacker की जरूरत होगी और वैसे भी cyberattacks का कोई fix type और pattern नहीं है जिसे आसानी से पहचान सके.
अनुक्रम
Ethical Hacking के प्रकार
बल्कि इसके तो कई सारे types होते हैं जैसे:
- Malware
- Phishing
- SQL Injection Attacks
- Cross-Site Scripting
- Botnets
तो ऐसे में situation काफी टफ हो जाती है और ये तो आपको भी पता ही होगा कि कोई भी system process website dot devices hack की जा सकती है इसीलिए अब ethical hackers की demand तेजी से बढ़ती जा रही है.
ऐसे में अगर आप भी इस तरह की skills में interest रखते हैं और ethical hacking में अपना career बनाना चाहते हैं तो ethical hacker की position आपके लिए perfect रहेगी और उस position तक पहुंचने का रास्ता और process तो हम आपको इस article में बता ही देंगे. तो चलिए सबसे पहले meaning of ethical hacking in hindi के बारे में थोड़ी जानकारी लेते हैं
Ethical Hacking Meaning in Hindi | Ethical Hacking Kya Hai
Ethical Hacking information security की एक proactive form है इसे penetration testing भी कहा जाता है. businesses और organizations अपने networks applications और other computer systems को improve करने के लिए ethical hackers को hire करते हैं ताकि उनका data चोरी ना हो सके और ना ही उनके साथ कोई fraud हो. ethical hacking cyber terrorism से fight करती है और hackers के against preventive action लेने में मदद करती है.
Ethical Hacking Meaning in Hindi
Ethical Hacking का meaning होता है permission लेकर computer या system को hack करना. ऐसा कर के computer system में मौजूद vulnerability का पता लगाया जाता है और इसके लिए software company जैसे expert ethical hackers को hire करते हैं जो उनके systems या servers को hack करते हैं और उसमें मौजूद vulnerability weak end points का पता लगाते हैं ताकि उन्हें fix किया जा सके.
ऐसा करने के पीछे software companies का purpose अपने system और information को unethical hackers से protect करना होता है और अपने system को इतना strong बना लेना होता है ताकि black hat hacker system को hack ना कर पाए.
हैकिंग किसे कहते है? | Hacking Meaning in Hindi
सबसे पहले hacking word (हैकिंग शब्द) 1960 के दौर में सामने आया था जो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मशीनरी को ज्यादा बेहतर तरीके से operate करने के लिए hack किया गया.
उस जमाने में hacking को उन लोगों के लिए compliment समझा गया जो computer programming में exceptional skills रखते थे लेकिन टाइम के साथ इस टेक्नीक का इस्तिमाल unethical works में बढ़ने लग गया जिसकी वजह से यह word ही negative sound करने लग गया है और वैसे भी ethical hacking term famous तब होने लगी जब 1970 में यूएस गवर्मेंट ने अपने computer systems को hack करवाने के लिए red teams का use किया. meaning of hacking in hindi के बारे में तो हम ने जान लिया चलिए अब हैकिंग के प्रकार के बारे में जानते हैं.
Ethical Hacking के प्रकार
Ethical Hacking के कई सारे types होते हैं जो है :
- Web Application Hacking
- System Hacking
- Web Server Hacking
- Hacking Wireless Networks
- Social Engineering
Ethical Hacking एक process में पूरी होती है जिस में ये सारे six steps आते हैं:
- Reconnaissance
- Scanning
- Gaining Access
- Maintaining Access
- Clearing Tracks
- Reporting
तो ethical hacking के दौरान भी कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी होता है जैसे हैकिंग से पहले proper approval लिया जाए ethical hacking के दौरान organizations को सभी vulnerability की रिपोर्ट दी जाए और उसमें उन कमियों को दूर करने की advice भी शामिल हो इसके साथ साथ data sensitivity की respect करना भी ethical hacking में बेहद जरूरी होता है.
Ethical Hacking कितने प्रकार के होते हैं?
Ethical Hacking के बारे इतना कुछ जान लेने के बाद आगे बढ़ते हैं और hackers के बारे में कुछ जानते हैं होते हैं hackers के major three types होते हैं
- Black Hat Hackers
- Gray Hat Hackers
- White Hat Hackers
चलिए इनके बारे में हम थोड़ा detail में जानते हैं.
Black Hat Hackers meaning in Hindi
यह ऐसा व्यक्ति है जो गलत इरादे से किसी system या network में बिना permission unauthorized तरीके से entry ले लेता है और system security को damage करता है और ऐसा करने के पीछे उसका इरादा अक्सर passwords, financial information और other personal data चुरा ना होता है.
Gray Hat Hackers meaning in Hindi
Gray Hat Hackers भी Black Hat Hackers की तरह ही system को hack करते हैं लेकिन उनका कोई गलत इरादा नहीं होता. वह system को hack करके सारे loop holes और vulnerabilities के बारे में intelligence agencies और law enforcement agencies को बताते हैं.
Gray Hat Hackers काम अक्सर computer systems को hack करके उसमें मौजूद कमियों का पता लगाना और उसके बारे में administrator को inform करना होता है ताकि उन्हें तुरंत दूर किया जा सके और इन कमियों का फायदा उठाकर Black Hat Hackers system में सेंध ना लगा सके.
White Hat Hackers meaning in Hindi
White Hat Hackers की organizations के साथ work कर के उनके system की security को strong बनाए रखते हैं इन्हीं hackers को ethical hackers कहा जाता है.
Ethical Hacker किसे कहते हैं?
Ethical Hacking को अंजाम देने वाले व्यक्ति को Ethical Hacker कहते हैं जो permission लेकर system को hack करता है और उसका कोई गलत इरादा भी नहीं होता है Ethical Hackers organizations, businesses, military और government के साथ work करते हैं और उनकी networks की security में मौजूद weak points और vulnerabilities का पता लगाते हैं.
ये ethical hacking tools, technics और methodology based specialized होते हैं ताकि किसी organization के information system को secure रखा जा सके. इनकी मदद से ऐसा system तैयार किया जाता है जिसमें hackers सेंध नहीं लगा सकते.
इनकी help लेकर computer system और network में मौजूद open holes का पता लगाया जाता है और उन्हें close किया जाता है इनका काम कंपनी के security system में मौजूद हर vulnerability को disclose करना होता है ताकि उसे तुरंत fix किया जा सके और black hat hackers उन पर attack ना कर सके. जैसे कि facebook, microsoft और google जैसी बड़ी companies के पास अपने white hat hackers होते हैं.
वैसे एक ethical hacker के पास इन सारे सवालों के जवाब होते हैं ऐसी की एक attacker system की कौन सी vulnerabilities यानी कमजोरियों को देखता है कि किस तरह के informations तक सबसे जल्दी पहुंचना चाहते हैं एक hacker उस information के साथ क्या करता है और कमजोरी आने के weak points को fix करने का best तरीका क्या है.
ethical hacker अक्सर जिन most common vulnerabilities को discover करते हैं वह है:
- Injection Attacks
- Sensitive Data Exposure
- Broken Authentication
- Security Misconfigurations
- Use of components with known
- Vulnerabilities
Ethical Hacking Eligibility and Criteria in Hindi
तो ethical hacker के बारे में यह सब जान लेने के बाद अगर आप ethical hacker बनना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि इसके लिए आपको proper education और knowledge की जरूरत होगी इसलिए बिना सही guidance और approval के बस try करने के लिए hacking को बिल्कुल ना आज़माए क्योंकि बिना permission के किसी system को hack करना illegal होता है और unethical hacking और ऐसे ही cyber crime के लिए guilty पाए जाने वाले person को कई सालों की सजा भुगतनी पद सकती है इसीलिए एक ethical hacker बनने का पूरा process अच्छी तरह से follow करें और फिर ethical hacker के लेवल पर आप अपना काम करें.
ethical hacker बनने की process पर सबसे पहले criteria जान लेना बेहतर होगा इसके लिए आपके पास information technology या computer science में bachelor degree होनी जरूरी है जो BSE, B.TECH, B.E, B.C.A में से कोई भी degree हो सकती है ऐसे candidate जिन्होंने network security और उससे relevant technology में advance diploma in technology कर रखा हो वह भी ethical hacking को professional career बना सकते हैं और अगर आप I.T sector की big companies में ethical hacker बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास reputed institute का certification होना चाहिए ताकि वहां तक पहुंचने के आपके chances बढ़ सके.
ऐसे कुछ international certifications है:
- Certified Ethical Hacker by EC-Council
- Certified Ethical Forensic Investigator by EC-Council
- GIAC Certified Penetration Tester GPEN by (SAN) and (GIAC)
- Cisco’s CCNA Security
- Certified Intrusion Analyst (GCIA)
तो इन certifications के अलावा आपके पास technical skills का होना भी जरूरी है जैसे network security field में extensive experience बहुत तरह के operating systems की working knowledge
- Microsoft and Linux servers,
- Cisco network switches
- Virtualization
- Citrix / Microsoft Exchange
- Latest Penetration software
तो इस तरीके से skills के बारे में आपने जान ही लिया है तो india के ऐसे कुछ institute के नाम भी आपको जान लेने चाहिए जहां से आप ethical hacking में course कर सकते हैं.
Best Ethical Hacking Institutes & Colleges in India
आपको तो बता दें कि इंडिया के बहुत से colleges है सब ethical hacking course offer करते हैं लेकिन उनमें से best college आपको choose करना होगा जैसे:
- DEACC/NIELIT Calicut
- University of Madras
- SRM University Chennai
- International Institute of Information Technology
- Institute of Information Security
तो ये तो हुई colleges की बात और ethical hacker के career में कितना scope है और एक ethical hacker कहां-कहां काम कर सकता है आइए यह भी जान लेते हैं india में ethical hacking का scope अब काफी बढ़ गया है जिस तरीके से computer hacking में बढ़ोतरी हुई है government organizations, financial institutions, famous companies skilled ethical hackers को recruit करने लगी है ताकि उनकी information से for secured रह सके और अब तो भारत में ethical hacking jobs की कोई shortage भी नहीं है और technical hackers Dell, Google, Wipro, Reliance, Infosys, IBM जैसी top companies में high salary package पर काम कर रहे हैं इसके अलावा बहोत सी firm ethical hacking services provide कराती है और अगर आपके पास required skills और educational qualifications है तो आप इनमें से किसी भी position के लिए apply कर सकते हैं.
- Data Security Analyst
- Security Auditor
- Network Security Engineer
- Cyber Security Analyst
- Penetration Tester
Ethical Hacking Full Course Free in Hindi
यदि आप सच में ethical hacking course in hindi सीखना चाहते हैं तो इस विडिओ में आपको ethical hacking full course in hindi free में दिया गया है वो भी beginner to advanced level है इसमें आपको हैकिंग के बारे a to z चीजें step by step बताई गई है चाहे तो विडिओ को प्ले करके सीखिए या आप इसे download भी कर सकते हैं.
Ethical Hacker की salary कितनी है?
वैसे जहां तक salary की बात है तो एक fresher ethical hacker के तौर पर आप पाँच लाख पर एनम salary expect कर सकते हैं और higher academy qualifications और work experience आपको 30,00,000 per year भी दिला सकता है यानी आप अपनी field के expert बने उसके बाद salary package अपने आप increase होता चला जाएगा.
Ethical Hacking Jobs in India
तो दोस्तों ethical hacker की job काफी challenging होती है लेकिन आपका interest और इस job की high demand आपको ऐसे challenges लेने के लिए हिम्मत दे ही देगी और फिर यह तो आप भी जानते हैं कि cyber criminals अपने काम में expert होते हैं ऐसे में ethical hacker का उनसे एक कदम आगे रहना जरूरी होता है तभी तो ऐसे black hat hackers के mindset को समझ सकते हैं और systems को उनकी hacking से protect कर सकते हैं.
इसलिए हर organization expert को hire करना पसंद करती है और एक expert ethical hacker बनने के लिए आपको best course best certification और best practice की जरूरत होगी तभी आप best place पर appoint हो सकेंगे इसलिए सोच समझकर course choose करें और अपनी skills को sharp करें.
Top 5 Websites to Learn Hacking
- THE HACKER PLAYBOOK 2
- THE HACKER PLAYBOOK 3
- REAL WORLD BUG HUNTING
- RED TEAM FIELD MANUAL
- HACKING THE ART OF EXPLOITATION
Top 5 Websites to Practice Coding
- hackerrank.com
- hackerearth.com
- codechef.com
- techgig.com
- w2schools.com
Ethical Hacking Meaning in Hindi – Conclusion
दोस्तों हमें उम्मेद है कि, Ethical Hacking Meaning in Hindi की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको बिल्कुल समझ में आ गया होगा यदि आपको कोई ऐसी हो जो समझ में न आई हो या हम से कोई कमी या कोई गलती हो गई हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइएगा.
इसी के साथ अपना सपोर्ट हमें हमेशा की तरह यूं ही देते रहिए वैसे आगे भी ऐसी काम की जानकारी आपको मिलती रहेगी अगर आपको ये पोस्ट Ethical Hacking Meaning in Hindi थोड़ी भी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिए.
इन्हें भी पढ़ें:
आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया.
Avinash Kumar says
Facebook ko kese hack karu please help me
Facebook ko hack kese karu please help me
great article loved your given information
Hi, this is a great blog post. I am a student of computer science and I am interested in ethical hacking. I would like to know more about this.