• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Anas Siddiki

Learn Full Information in Hindi

  • Basic Gyan
  • Computer
  • HowTo
  • Make Money
  • Technology
  • Youtube

Income Tax Officer कैसे बने? | How to Become an Income Tax Officer in Hindi

by anassiddiki

Income Tax Officer Kaise Bane? | How to Become a Income Tax Officer in Hindi

Income tax officer kaise bane

हर कोई एक अलग सपना देखता है और उसे पूरा करने के लिए जूटा रहता है किसी को डॉक्टर बनना होता है तो किसी को पायलट तो किसी को आईएएस ऑफिसर तो कोई एक्टर बनना चाहता है तो कोई राइटर. ऐसे ही कुछ लोगों का सपना इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का होता है और इस सपने को पूरा करने के लिए भी पूरी मेहनत और डेडीकेशन की जरूरत पड़ती है तब जाकर यह सपना पूरा होता है ऐसे में आप भी ये सोचते हैं की income tax officer kaise bane तो इससे जुड़ी सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए ताकि आप समझ सके कि इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपको क्या-क्या करने की जरूरत होगी.

आज इस लेख में आप के लिए इनकम टैक्स ऑफिसर बनने से जुड़ी हुई जानकारी दी गयी है तो दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं हमारे इस ब्लॉग में. तो चलिए शुरुआत से शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि इनकम टैक्स क्या होता है (What is Income Tax in Hindi?)

अनुक्रम

  • इनकम टैक्स क्या है? (What is Income Tax in Hindi?)
  • इनकम टैक्स ऑफिसर का काम और ड्यूटी क्या है? (What is Work of Income Tax Officer in Hindi)
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है? (Income Tax Officer Criteria)
  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? (Income Tax Officer Age Limit)
  • इनकम टैक्स एग्जामिनेशन (Income Tax Examination)
  • इनकम टैक्स ऑफिसर सैलरी (Income Tax Officer Salary)
  • Important Information about Income Tax Department
  • आपने क्या सिखा?

इनकम टैक्स क्या है? (What is Income Tax in Hindi?)

इनकम टैक्स डायरेक्ट टैक्स की कैटेगरी में आने वाला टैक्स होता है यह टेक्स भारत सरकार का एक इंपॉर्टेंट रेवेन्यू सोर्स होता है ये टैक्स हमारी इनकम पर लगाया जाता है और हर साल हमें अपनी इनकम में से एक फिक्स पार्ट सेंट्रल गवर्मेंट को देना होता है ताकि बाकी सरकारी खर्चे को पूरा किया जा सके. इनकम टैक्स क्या होता है ये जानने के बाद अब बात करते हैं इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी यानि काम क्या है और इनकम टैक्स ऑफिसर की पॉवर क्या होती है.

इनकम टैक्स ऑफिसर का काम और ड्यूटी क्या है? (What is Work of Income Tax Officer in Hindi)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस सीबीडीटी भारत में सेंट्रल गवर्नमेंट का एक डिपार्टमेंट है जिसका एक ऑफिसर इनकम टैक्स ऑफिसर होता है इनकम टैक्स ऑफिसर आईटीओ इस डिपार्टमेंट में इनकम रिलेटेड इश्यूज को हैंडल करता है इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी होती है कि इनकम के डिफॉल्टर्स को पकड़े और उन्हें नोटिस भेजे ताकि वह अपना इनकम टैक्स चुकाएं. इस पोस्ट पर बने रहना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए ऑफिसर का ऑनेस्ट और हार्डवर्किंग होना बहुत जरूरी होता है साथ ही उसमें इतनी स्मार्ट स्किल्स होनी भी जरूरी होती है कि डिफॉल्टर्स को हैंडल करने में काम आए और देश के प्रति प्रेम का जज्बा भी जरूरी है और अब बारी है जी जाने की भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है.

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है? (Income Tax Officer Criteria)

एजुकेशनल, क्वालीफिकेशन इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री ले रखी हो अब बात करते हैं अब बात करते हैं ऐज लिमिट्स किए बारे में. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए मिनिमम एज कितने साल और मैक्सिमम एज कितने साल होनी जरूरी है.

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? (Income Tax Officer Age Limit)

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए मिनिमम 18 साल और मैक्सिमम 27 साल होनी चाहिए. एग्जामिनेशन इयर की 1 जुलाई को कैंडिडेट कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल का होना चाहिए. रिजर्व्ड कैटिगरीज और गवर्नमेंट एंप्लाइज को मैक्सिमम एज लिमिट में थोड़ी छूट दी गई है. और अब बात करते हैं एग्जाम से जुड़े प्रोसीजर की.

इनकम टैक्स एग्जामिनेशन (Income Tax Examination)

स्टेप 1: एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की प्रक्रिया में आपको एसएससी, सीजीएल एग्जाम क्लियर करना होगा सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है.

स्टेप 2: प्रेलिमिनारी एग्जामिनेशन (Preliminary Examination)

कैंडिडेट्स को प्रेलिमिनारी एग्जामिनेशन क्लियर करना होगा. जो केवल एक क्वालीफाइंग एक्जाम होता है और इसके मार्क्स फाइनल रिजल्ट में जुड़ते नहीं है. इस प्री एग्जाम में दो पेपर होते हैं पहला पेपर पार्ट वन जनरल इंटेलिजेंस एंड जनरल अवेयरनेस का होता है. सो नंबर के इस पेपर में टोटल 100 क्वेश्चन होते हैं और यह पेपर 2 घंटे का होता है. दूसरा पेपर अरेथ्मेतिकल. 100 अंक के इस पेपर में टोटल 100 क्वेश्चन होते हैं और यह यह पेपर भी 2 घंटे का होता है

स्टेप 3: मैंन एग्जामिनेशन (Main Examination)

प्रेलिमिनारी एग्जाम को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स फाइनल एग्जाम देते हैं और ये एग्जाम दो हिस्सों में होता है पहले पार्ट में रिटेन यानि लिखित एग्जाम और दुसरे पार्ट में पर्सनालिटी टेस्ट. पहले बात करते हैं रिटेन एग्जाम की. इसमें जनरल स्टडीज english, arithmetic, language and communication skills और writing subjects होते हैं. ये इनकम टैक्स ऑफिसर सिलेबस है.

स्टेप 4: पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test)

ये main exam का दूसरा पार्ट है इंटरव्यू के दोरान कैंडिडेट्स की पर्सनालिटी और मेंटल एबिलिटी का टेस्ट लिया जाता है और उसके बाद सिलेक्शन का प्रोसेस पूरा होता है.

इनकम टैक्स ऑफिसर सैलरी (Income Tax Officer Salary)

सैलरी की बात है तो इनकम टैक्स ऑफिसर को सैलरी current pay scale के अनुसार मिलती है जो शुरुआत में लगभग ₹40000 प्रति माह हो सकती है और यह अमाउंट पोस्टिंग लोकेशन के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है.

Important Information about Income Tax Department

important information about income tax department

आपने क्या सिखा?

तो दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि income tax officer का क्या काम होता है और इस post तक पहुँचने के लिए आपको कोनसा प्रोसेस follow करना होगा. याद रखिये की प्रोसेस follow करने के दोरान आपको ये टास्क मुश्किल लगेगा लेकिन आपको डटे रहना होगा और अपने फोकस को control में रखते हुए खूब हिम्मत और पैशन्स के साथ हार्ड वर्क करते रहना होगा.

तो दोस्तों हमें उम्मीद है की इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे मे दी गयी जानकारी Income Tax Officer Kaise Bane? (How to Become a Income Tax Officer in Hindi) आपको पसंद आई होगी और आसानी से समझ में आ गया होगा. यदि आपके मन में इस से मिलते जुलते कोई प्रश्न हो तो आप हमें निचे comment करके जरूर बताएं और इस post को हर किसी के साथ शेयर करना बिलकुल भी न भूले.

इन्हें भी पढ़ें:

Game Developer Kaise Bane

Successful Blogger Kaise Bane

Java Developer Kaise Bane

आर्टिकल पढने के लिए शुक्रिया.

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)

About anassiddiki

Anas Siddiki is the Founder & Author of anassiddiki.com. Currently He is an Student of Madrasa Majlis e Dawaltul Haq. He has completed his School Study From Shree Kailash Manas Vidyamandir.He loves to do Blogging related to technology, Android & YouTube.

Reader Interactions

Comments

  1. Ramprasad Panika says

    25/07/2021 at 1:58 PM

    आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

– ADVERTISMENT –

– READ THIS –

Copyright © 2023 · ANAS SIDDIKI. · Privacy Policy · Terms & Condition · About Us · Contact Us