Warranty and Guarantee Meaning in Hindi
Warranty और Guarantee को लेकर अक्सर लोग परेशां रहते हैं. ज्यादा तर लोग Warranty के बजाये Guarantee को ही बेहतर मानते हैं. जब की दोनों की ही अपनी इम्पोर्टेंस होती है. गारंटी और वारंटी का फायदा लेने के लिए कस्टमर के पास कंपनी का बिल या गारंटी वारंटी कार्ड होना बहुत जरूरी है इसके बाद भी अगर कोई सेलर इसका फायदा कस्टमर को नहीं देता है तो आप उसके खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं.
तो स्वागत है दोस्तों आपका एक और नए article में. इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि वारंटी और गारंटी क्या होती है (What is Guarantee and Guarantee in Hindi)और इन दोनों में क्या फर्क है और वारंटी और गारंटी हासिल करने की शर्तें क्या है.सबसे पहले हम बात करते हैं की वारंटी क्या होती है.
अनुक्रम
Warranty क्या है? (What is Warranty in Hindi)
अगर किसी सामान पर वारंटी दी गई है तो आप खराब होने की सिचुएशन में उसे फिक्स टाइम पीरियड के अंदर अंदर रिपेयर करा सकते हैं. जरूरी बात यह है कि वारंटी में सामान बदलने का कोई ऑप्शन नहीं होता है यानी अगर आप का प्रोडक्ट खराब हो गया है तो सेलर बिना किसी शुल्क के उसकी मरम्मत करेगा लेकिन प्रोडक्ट रिप्लेस नहीं किया जाएगा. वारंटी को आप एक्स्ट्रा पैसे देकर बड़वा भी सकते हैं. अक्सर वारंटी का टाइम पीरियड गारंटी से ज्यादा होता है क्योंकि इसमें कंपनी को प्रोडक्ट को बदलना नहीं होता बल्कि रिपेयर करके देना होता है
Warranty हासिल करने की क्या शर्ते हैं?
वारंटी हासिल करने की दो शर्ते हैं:
पहली शर्त: यह है कि ग्राहक के पास खरीदे हुए प्रोडक्ट का पक्का बिल होना चाहिए या फिर वारंटी कार्ड होना चाहिए.
दूसरी शर्त: यह है कि प्रोडक्ट की वारंटी एक फिक्स टाइम पीरियड के लिए ही होती है.
ज्यादातर प्रोडक्ट के केस में यह टाइम पीरियड 1 साल का होता है अगर ग्राहक यह टाइम पीरियड पूरे हो जाने के बाद प्रोडक्ट को रिपेयर करने के लिए दुकानदार के पास ले जाता है तो इसे सुधारना या ठीक करना या रिपेयर करवाना दुकानदार की जिम्मेदारी नहीं होती है इसलिए एक फिक्स टाइम पीरियड के अंदर अंदर ही आप उस प्रोडक्ट को रिपेयर करा सकते हैं चलिए अब हम जानते हैं की गारंटी क्या होती है.
Guarantee क्या होती है? (What is Guarantee in Hindi)
गारंटी के तहत आप खराब प्रोडक्ट को बदल सकते हैं. अगर सेलर को यह लगता है कि प्रोडक्ट में किसी तरह की कोई खराबी है तो वह उसे बदल कर नया दे सकता है यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां गारंटी का टाइम पीरियड काफी कम रखती है वारंटी की तरह आप गारंटी को आगे बडवा नहीं सकते हैं.
Guarantee हासिल करने की क्या शर्ते हैं?
गारंटी हासिल करने की भी दो शर्ते हैं:
पहली शर्त: यह है कि ग्राहक के पास खरीदे गए प्रोडक्ट का पक्का बिल होना चाहिए या फिर गारंटी कार्ड होना चाहिए.
दूसरी शर्त: गारंटी पीरियड खत्म होने के पहले पहले खराब प्रोडक्ट दुकानदार के पास ले जाना चाहिए तभी खराब प्रोडक्ट के बदले नया प्रोडक्ट मिल सकता है.
चलिए अब हम बात करते हैं कि इंप्लायड और एक्सप्रेस वारंटी क्या होती है.
इंप्लायड और एक्सप्रेस वारंटी क्या होती है.
वारंटी में इंप्लायड और एक्सप्रेस वारंटी भी होती है. यह वारंटी स्पेशल परपज के लिए किसी भी तरह की बिक्री या फिटनेस को कवर करती है यह एक वादा होता है की बेचा जाने वाला सामान उम्मीद के मुताबिक ही काम करेगा जैसा कि आपने कोई फ्रीज खरीदा है तो फ्रीज का काम है चीजों को ठंडा रखना अब अगर फ्रीज चीजों को ठंडा नहीं रखता है तो चाहे वारंटी कार्ड हो या ना हो उसको वारंटी से कवर किया जाएगा और सेलर फ्री में आपको उसे रिपेयर करके देगा. इसी तरह से सभी प्रोडक्ट का जो काम है वह सही से करेगा यह एक एंप्लॉयड वारंटी होती है चाहे इसके बारे में बताया जाए या ना बताया जाए. चलिए अब हम बात करते हैं कि गारंटी और वारंटी में क्या फर्क होता है
गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है? (Difference Between Guarantee and Warranty)
गारंटी और वारंटी में बेसिकली 5 फर्क है:
- वारंटी में खराब प्रोडक्ट को ठीक किया जाता है जबकि गारंटी में नया प्रोडक्ट मिलता है.
- वारंटी को कुछ भुगतान करके आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन गारंटी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.
- वारंटी लगभग हर प्रोडक्ट पर मिलती है जबकि गारंटी कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ही मिलती है.
- वारंटी में दिया जाने वाला समय अधिक होता है जब की गारंटी कम समय के लिए ही दी जाती है.
- जिस प्रोडक्ट में गारंटी दी जाती है उसको खरीदने में लोग ज्यादा उत्सुक होते हैं जबकि वारंटी वाले प्रोडक्ट के लिए लोग कम उत्सुक होते हैं.
अगर आपने कोई प्रोडक्ट परचेज किया है और उसमें आपको गारंटी है वारंटी दी गई है और सेलर आपको वह गारंटी और वारंटी प्रोवाइड नहीं कराता है तो आप कंज्यूमर कोर्ट में कंप्लेंट कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
- Fastag Kya Hai
- Coding Kaise Sikhe
- Paise Kaise Bachaye
- KYC Kya Hai
- Login or Sign in Kya Hai
- Passport or Visa Kya Hai
- Computer Kya Hai
- इंडिया का सबसे फेमस गेम कोनसा है
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको हमारे आर्टिकल Warranty and Guarantee Meaning in Hindi पसंद आया होगा और आप गारंटी और वारंटी के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सभी के साथ शेयर कीजिए. यदि आपको इस आर्टिकल में कोई कमी या कोई गलती नजर आई हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply