
क्या आप जानते हैं इंडिया का सबसे फेमस गेम कौन सा है? भारत में mobile games समय के साथ popular होते जा रहे हैं. एक समय था जब लोग mobile का उपयोग अपनी जरोरतो के लिए किया करते थे लेकिन आज लोग ख़ास game खेलने के लिए भी mobile खरीदते हैं. लेकिन 2022 में mobile कंपनियां सस्ते और अच्छे processor वाले मोबाइल्स बना रही है.
आज हम आपको भारत के 10 सबसे popular games के बारे में बताने वाले हैं. इस से पहले आपको बतादूँ की अगर आपके नज़र में कोई इन दस game के अलावा सबसे ज्यादा download किये जाने वाली game है तो आप ये बिलकुल भी न सोचे की वो सबसे ज्यादा popular है क्यों की जिस तरह youtube में व्यूज नहीं बल्कि watchtime और CTR से अंदाज़ा लगाया जाता है वैसे ही किसी भी app या game में उसके active users और कितना ज्यादा खेला जाता है इस से अंदाज़ा लगाया जाता है. तो चलिए अब जानते हैं की इंडिया का सबसे फेमस गेम कौन सा है और साथ ही हम ये भी जानेंगें की दुनिया का नंबर वन गेम कौन सा है.
अनुक्रम
इंडिया का सबसे फेमस गेम कौन सा है? (2022)
इंडिया का सबसे फेमस मोबाइल गेम Garena Free Fire और Subway Surfers है. जो की Pubg ban होने के बाद टॉप पर आया है. वरना इस से पहले भारत में सबसे ज्यादा pubg game खेला जाता था.
- Pubg Mobile Game
Player Unknown Battleground यानी की (Pubg) इंडिया का सबसे popular mobile game है. इस game के बारे में ज्यादा तर सभी जानते हैं. ये एक multiplayer first person और third person battle royale game है. इस game में royale paas और exclusive चीजें खरीदने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. ये game 2018 के शुरुआत में आया और भारत में Ban होने से पहले 30 मिलियन से भी ज्यादा प्लेयर्स थे. लेकिन ये game इतनी एडिक्टिव है की आज भी लोग इसका pubg kr version खेलते हैं और ये भारत का सबसे top game है.
- Call of Duty (COD)
Call of Duty के बारे में pubg खेलने वाले जानते ही होंगें. ये game 1st october 2019 को आया और भारत में popular हो गया. जब लोग pubg खेलने में बिजी थे उन्हें call of duty game भी बहोत पसंद आई. भारत में call of duty के 17 मिलियन से भी ज्यादा downloads है. हर दिन लाखो प्लेयर्स इस game को खेलते हैं जो की एंड्राइड और ios दोनों के लिए उपलब्ध है. इस game में भी आपको कुछ चीजें ऐसी हैं जिन के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं.
- Garena Free Fire
Garena Free Fire pubg की तरह एक battle royale game है लेकिन कम size वाला game है और कम specs वाले फोंस में भी ये game अच्छा परफॉर्म करता है. दुनिया भर में free fire के लगभग 218 मिलियन से भी ज्यादा downloads है और सबसे ज्यादा भारत में इस game को खेला जाता है. ये 2022 का सबसे अच्छा गेम है.
- Ludo King
लूडो किंग भी भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला game है. ये game भी टॉप पर आता है. ये indian game है जिसके 500 मिलियन से भी ज्यादा downloads है और ये game 30 देशो में 14 भाषाओँ में उपलब्ध है. ये game कम size वाला है और दोस्तों और ग्रुप में खेलने के लिए एक बेहतरीन game है.
- Candy Crush Soda Saga
अगर popular games की बात की जाये तो Candy Crush Soda Saga का टॉप में आना तो बनता है. आज इस game के दुनिया भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा downloads है. इस game को सबसे ज्यदा भारत में खेला जाता है. ये एक ऐसा और इतना आसान game है जिसे छोटा बड़ा हर कोई खेल सकता है और खेलना पसंद करता है. बहोत से लोग इस game को दुनिया का सबसे अच्छा game मानते हैं.
- Clash of Clans
Clash of Clans इतना addictive game है की बच्चे तो बच्चे यहाँ तक की बूढ़े भी इस game को खेलते है.इस game को दुनिया भर में 500 मिलियन से भी ज्यादा download किया गया है. भारत में इस game के 100 मिलियन से भी ज्यदा प्लेयर है. 2022 में अभी भी ये game भारत में popular है. ये game android और ios दोनों device के लिए बनाया गया था.
- Clash Royale
Clash Royale भी भारत में एक popular और battle royale game है. ये game supercell द्वारा एंड्राइड और ios के लिए बनाया गया था. ये एक 1 vs 1 और 2 vs 2 multiplayer game है. इस game के दुनिया भर में 100 मिलियन से भी ज्यादा downloads है. भारत में हर दिन लाखो लोग इस game को खेलते है. ये game खेलना आसान है लेकिन जितने के लिए स्किल्स की आवश्यकता होती है.
- Subway Surfers
Subway Surfers game इतना पुराना और इतना अच्छा game है की आज भी हमें ये game पसंद आता है. जब भी इस game को खेलो एक बचपन याद दिलाता है. इस game के दुनिया भर में 2.7 बिलियन से भी ज्त्यादा downloads है. भारत में इस game के 200 मिलियन से भी downloads है. ये game इतना आसान है की एक बच्चा भी इसे खेल सकता है. लेकिन इस खेल में महारत हासिल करना उतना ही कठिन है. क्यों की जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हैं कठिनाई बढती जाती है. ये एक कभी न ख़तम होने वाला रन game है जिसे मेरे ख्याल से लोग दुनिया का सबसे अच्छा game मानते होंगें.
- Temple Run
Temple Run imangi studios द्वारा बने गयी एक बहोत ही मजेदार हमें है. ये subway surfer की तरह कभी न ख़तम होने वाला रन game है. इस game में हमें राक्षस से बचकर और बाधाओ को चकमा देकर आगे बढ़ना होता है. भारत में ये बहोत ही popular और free to download game है और खेलने में सबसे मजेदार game है. इस game के 1 बिलियन से भी ज्यादा downloads है. लाखो खिलाडी इस game को हर दिन खेलते हैं. इस game को भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है.

यह सभी गेम प्ले स्टोर में सबसे अच्छे गेम है तो दोस्तों इस article में हमने आपको बताया की 2022 में इंडिया का सबसे फेमस गेम कौन सा है और आशा करते हैं की आपको पता चल गया होगा की सबसे अच्छा game कोनसा है. यदि आपको ये post पसंद आई हो तो सभी के साथ शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें निचे comment करें.
इन्हें भी पढ़ें.
Warranty and guarantee meaning in Hindi
आर्टिकल पढने के लिए दिल से शुक्रिया.
nice post allah bless you
aameen