RPF Full Form क्या है? आज के इस आर्टिकल हम जनेगें की RPF का फुल फॉर्म क्या होता है और इंग्लिश में क्या होता है. साथ ही हम ये भी जानेंगें की RPF क्या होता है और इनका काम क्या होता है.
अनुक्रम
RPF Full Form in Hindi & English | RPF Meaning in Hindi
RPF full form in English: Railway Protection Force
R – Railway
P – Protection
F – Force
RPF full form in Hindi: रास्ट्रीय सुरक्षा बल
R – रास्ट्रीय
P – शुरक्षा
F – बल
RPF क्या है | RPF Meaning in Hindi
RPF का मतलब है Railway Protection Force (रेलवे सुरक्षा बल). जो की देश के सुरक्षा के लिए बहोत ही अहम् भूमिका निभाती है. ये एक ऐसा सुरक्षा बल है जो देश में रेल सफ़र करने वालो की सुरक्षा, भारतीय रेलवे की प्रॉपर्टी की देख रेख, और कई देश विरोधी गतिविधियों में रेलवे सुविधाओं के उपयोग की देख रेख रखना है. इनका कार्य जैसे जिसे गुनाहगार को गिरफ्तार करने, जाँच पड़ताल करना एवं गुनाहगर को सजा दिलाने का अधिकार हासिल होता है. यह ही समूह RPF के नाम से जाने जाते हैं और इन्हीं को RPF कहते हैं.
आशा करते हैं दोस्तों की आपको समझ में आ गया होगा की RPF full form & rpf meaning in hindi के बारे में. अगर आपके मन में कोई सवाल हो या आपको इस पोस्तोट में कोई कमी या कोई गलती नज़र आई हो तो आप हमें निचे comment करके बता सकते है.
इन full form और meanings को भी पढ़ें.
Form of SUV, LUV, XUV, KUV, TRD, MUV, TUV in Hindi
LXI, VXI, ZXI, ZXI+, LDI, VDI, ZDI, ZDI+ meaning in Hindi
Self Quarantine meaning in hindi
आर्टिकल पढने के लिए शुक्रिया.
Leave a Reply