Dogecoin क्या है? (What is Dogecoin in Hindi)आज के इस article में हम एक ऐसे कॉइन के बारे में बात करने वाले हैं जो की popular हुआ था एक मेम की वजह से जिसको doge coin कहा जाता है. तो आज के इस article में हम doge coin के बारे में काफी साड़ी बातें जान्ने वाले हैं. तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग anassiddiki.com में. तो चलिए सबसे पहले हु जानते हैं की doge coin क्या है उसके बाद हम और भी बातें जानेंगें.
Dogecoin क्या है? – What is Dogecoin in Hindi
Dogecoin एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर द्वारा बनाया गया था, इन्हों ने मिलकर एक पेमेंट सिस्टम बनाने का फैसला किया, जो पारंपरिक bank fees से तुरंत, मजेदार और free है. ऐसा करने के लिए, इन्हों ने लोकप्रिय “doge” मेम से शीबा इनु dog के चेहरे को अपने लोगो के रूप में इस्तिमाल किया. Doge coin December 6 2013 में आया था और अभी तक़रीबन इसे आये हुए सात साल हो चुके हैं.
डॉगकोइन की कीमत क्या है? | DogeCoin Price
काफी लम्बे समय तक, डॉगकॉइन की कीमत एक पैसे के एक अंश पर बनी रही। यह अंततः जनवरी 2021 में पेनी दहलीज को पार कर गया, लेकिन तब से ज्यादातर लोगों की बेतहाशा उम्मीदों से परे है।
20 अप्रैल को, यह $ 0.41 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिसका अर्थ है कि यह वर्ष की शुरुआत के बाद से 7600% बढ़ गया था। पिछले कुछ दिनों में एक और उछाल ने इसे और भी ऊंचे स्तर पर चढ़ते हुए देखा है: यह वर्तमान में 5 मई तक $ 0.67 के बराबर है, 2021 में 11,000% की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। आगे चलकर न जाने ये कितना बहेगा इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन लोगो की इच्छा के अनुसार और elon musk के लगातार tweet के कारण ऐसा लगता है की आने वाले कुछ सालो में दोगेकोइन भारी मात्र में बढेगा.
रीज़न
Doge coin को बनाने के पीछे यही मकसद था की एक फन लाइट cryptocurrency बने जाये लोगो के लिए जो की एक मेम बेस्ड है. अगर हम देखे तो टाइम तू टाइम tesla के सीईओ elon musk भी इस पर त्वीट करते रहते हैं. तो अगर हम देखे तो ये काफी ज्यादा popular है काफी ज्यादा लोग इसके बारे में जानते हैं. इसका जो मार्किट रैंक है वो number 48 पर है जो की काफी अच्छा है.
माइनिंग
अगर हम इसके माइनिंग की बात करें तो माइनिंग किस तरह से की जाये Doge coin की जो माइनिंग है वो आप सोलो, ग्रुप में या माइनिंग पूल में कर सकते हैं. इसके लिए कोई restrictions नहीं है. इसकी जो माइनिंग है वो आप विंडोज, मैक, आइओएस या लिनक्स पर कर सकते हैं.
टोटल सप्लाई
अगर हम इसके टोटल सप्लाई की बात करें तो इसकी टोटल सप्लाई 127 बिलियन doge की है. ज्यादा तर इसे इस्तिमाल करने वाले youngsters हैं जो की मेम की तरह शेयर कर रहे हैं transact कर रहे हैं सेंड कर रहे हैं और रेसिएव कर रहे हैं. अगर हम इसकी value की बात करे तो इसकी value काफी कम है इसकी value 0.08 है.
अगर हम इसके भविष्य की बात करे तो वॉलेट इन्वेस्टर का कहना है की इसकी जो प्राइसिंग है वो 5 डोलर तक पहोच सकती है. ये जल्द भी हो सकता है या 2021 के आखिर तक हो सकता है
About Dogecoin in Hindi
तो दोस्तों उम्मीद है की आको Dogecoin क्या है के बारे में समझ में आ गया होगा. अगर आपको पसाद आया हो तो शेयर करें और अगर कोई सवाल हो तो निचे comment करें.
इन्हें भी पढ़ें.
दिल से शुक्रिया.
Leave a Reply